Website ka speed kaise badhaye

Website ka speed kaise badhaye

नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है आज मैं आपको website ka speed kaise badhaye के बारे में बताऊँगा।

इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट का लोडिंग स्पीड उस वेबसाइट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

Join Us on Telegram

क्योंकि अगर कोई वेबसाइट लोड होने में ज्यादा समय लगाता है तो वह अपने 70% visitors को खो देता है।

जिस वेबसाइट का लोडिंग स्पीड बहुत ज्यादा होता है। उस वेबसाइट पर कोई विजिटर जाना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं।

जिससे Google सर्च इंजन भी ऐसे वेबसाइट को अच्छे रैंक नहीं देते हैं।

इसीलिए वेबसाइट को फास्ट लोडिंग होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

अगर आपके पास भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है और आप भी खराब वेबसाइट स्पीड से परेशान है। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इस आर्टिकल में हमने वह सारे तरीके बताए हैं जो हम खुद अपने वेबसाइट पर लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Website Loading Speed क्या होता है?

किसी भी वेबसाइट को पूरी तरह से लोड होने में जितना समय लगता है। उसे वेबसाइट लोडिंग स्पीड कहा जाता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो वेबसाइट कंप्लीट खुलने में जितना समय ले रहा है उसे वेबसाइट के लोडिंग स्पीड कहते हैं।

जो वेबसाइट पूरी तरह से लोड होने में कम समय लेता है उसे फास्ट लोडिंग स्पीड वाला वेबसाइट कहते हैं। और जो वेबसाइट ज्यादा समय लेता है उसे स्लो लोडिंग स्पीड वाला वेबसाइट कहते हैं।

जो वेबसाइट 2 से 3 सेकंड में completely लोड हो जाता है उसे अच्छे लोडिंग speed वाला वेबसाइट माना जाता है।

वही जो 3 से 4 सेकंड में लोड होता है उसे एवरेज लोडिंग स्पीड वाला वेबसाइट माना जाता है।

लेकिन जो वेबसाइट 5 सेकंड से अधिक लोड होने में समय लगाता है उसे खराब लोडिंग स्पीड वाला वेबसाइट माना जाता है।

वेबसाइट के लिए loading speed क्यू जरूरी होता है?(Website ka speed kaise badhaye)

आज के समय में वेबसाइट का लोडिंग स्पीड फास्ट होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि यूजर्स को इंटरनेट पर ज्यादा समय इंतजार करना बिल्कुल ही पसंद नहीं होता है।

अगर आपका वेबसाइट ओपन होने में 5 से 6 सेकंड या उससे ज्यादा समय लेती है तो 20 से 30 परसेंट यूजर्स  वेबसाइट को Quit कर देते हैं।

जिसके कारण वेबसाइट का ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों ही  बहुत ज्यादा प्रभावित होती है।

गूगल सर्च इंजन में ऐसी वेबसाइट को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है जो बहुत तेजी से लोड होते हैं।

यूजर्स को भी उन वेबसाइट को एक्सेस करने में बहुत आसानी होती है। जिससे उनका अनुभव और भी बेहतर होता है।

जब गूगल ने core web vitals को लांच किया था तब  ऐसे बहुत सारे वेबसाइट का Ranking घट गया था जो  लोड होने में बहुत ज्यादा समय ले रहे थे।

अब कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग अच्छी Ranking तभी प्राप्त कर सकता है जब उसका लोडिंग स्पीड फास्ट होगा।

इसीलिए किसी वेबसाइट के Successful होने में उसका लोडिंग स्पीड बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

वेबसाइट स्पीड कैसे चेक करें?

अगर आप अपने वेबसाइट पर स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट का करंट स्पीड मालूम होना चाहिए।

और यह भी मालूम होना चाहिए की वेबसाइट के कौन कौन से Factor आपके वेबसाइट के स्पीड को कम कर रहे हैं।

वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारे टूल्स मिल जाएंगे जिसके मदद से आप अपने वेबसाइट के स्पीड को चेक कर सकते हैं। और यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके वेबसाइट का स्पीड कम क्यों है।

आप गूगल पर वेबसाइट स्पीड टेस्ट लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे टूल्स आ जाएंगे। जिसके मदद से आप वेबसाइट के स्पीड को चेक कर सकते हैं।

लेकिन मैं कुछ बेस्ट टूल्स को suggest करूंगा जिसके मदद से आप वेबसाइट के स्पीड को आसानी से चेक कर सकते हैं।

  • Google pageSpeed Insight
  • GT Matrix
  • Pingdom etc.

Google pageSpeed Insight

Google pageSpeed Insight गूगल का ऑफिशियल टूल है। यह भरोसेमंद tool भी है इसीलिए इसका वेबसाइट स्पीड चेक करने के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाता है।

आप इस टूल को ओपन करके अपने वेबसाइट के यूआरएल को यहां पेस्ट कर दें। आप इस tool के मदद से अपने वेबसाइट का मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के स्पीड प्रतिशत को देख सकते हैं।

इसके साथ-साथ आपके वेबसाइट के स्पीड को खराब करने वाले सारे फैक्टर के बारे में भी इस tool से आपको जानकारी मिल जाती है।

इस tool के अनुसार आपके वेबसाइट का स्पीड अगर 80 परसेंट से कम है तो आपको अपने वेबसाइट मे बहुत कुछ सुधार करने की आवश्यकता है।
वहीं अगर 80 परसेंट से अधिक है तो आपके वेबसाइट का स्पीड काफी अच्छा है आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

GT Matrix(Website ka speed kaise badhaye)

GT Matrix भी वेबसाइट के स्पीड को टेस्ट करने के लिए एक पॉपुलर टूल है।  इससे वेबसाइट के स्पीड का पूरा रिपोर्ट जैसे कि FID, LCP, Structure score , performance score etc सब कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WordPress website के speed को कैसे बढ़ाये?

वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको website के speed कम करने वाले factors को पता करना होगा। उसके बाद आपको अपने वेबसाइट से उन सभी  factors मे improvement करना होगा। जिसके कारण आपके वेबसाइट का speed कम हो रहा है।

तो आइए दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे points बता रहे हैं। जिसके मदद से आप अपने वेबसाइट के loading स्पीड को काफी हद तक Improve और fast कर सकते हैं।

#1. Fast web hosting का उपयोग करे

वर्डप्रेस वेबसाइट में लोडिंग स्पीड ज्यादा होने का main कारण अच्छे वेब होस्टिंग का उपयोग ना करना है।

बहुत सारे ब्लॉगर कम कीमत वाले वेब होस्टिंग के चक्कर में किसी भी कंपनी से वेब होस्टिंग खरीद लेते हैं। जिसके कारण उनके वेबसाइट का स्पीड हमेशा कम ही रहता है।

अगर आपका वेब होस्टिंग अच्छा नहीं है और आप जब भी website का speed check करते हैं। तो आपको हमेशा reduce server response time का Error जरूर दिखाई देता है।

इसीलिए आपको अपने वेबसाइट के लिए फास्ट वेब होस्टिंग का चुनाव करना आवश्यक है।

अगर आप beginner हैं तो मैं आपको hostinger कंपनी से वेब होस्टिंग लेने की सलाह दूंगा।

#2. Lightweight theme का उपयोग करना।

वर्डप्रेस वेबसाइट का लोडिंग स्पीड बहुत ज्यादा होने का एक main कारक theme भी हो सकता है।

बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग को ज्यादा आकर्षित बनाने के चक्कर में Heavy थीम का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण उनके वेबसाइट को लोड होने में काफी ज्यादा समय लग जाता है।

आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर हमेशा एक लाइटवेट थीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

जो आपके वेबसाइट को कम से कम समय में आसानी से लोड कर सके।

Generatepress वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए एक Lightweight theme है। इसका उपयोग आप अपने ब्लॉग में कर सकते हैं।

मैंने अपने ब्लॉग पर लगभग 15 से 20 theme का इस्तेमाल किया हूं। लेकिन Generatepress का इस्तेमाल करने से जो मुझे रिजल्ट प्राप्त हुआ है वह किसी और थीम से नहीं मिला है।

Generatepress थीम का उपयोग करने से मेरे ब्लॉग का स्पीड और परफॉर्मेंस हमेशा अच्छा रहता है

वर्डप्रेस की थीम डायरेक्टरी में Generatepress थीम बिल्कुल फ्री में मिल जाता है लेकिन अगर आप इसमे और अधिक फीचर चाहते हैं तो Generatepress का प्रीमियम थीम आप खरीद सकते हैं।

#3. Image Optimization करे

Image Optimization का मतलब इमेज को compress करना होता है और उसका quality को भी maintain रखना होता है।

इमेज वेबसाइट का एक हैवी पार्ट होता है जिसके कारण वेबसाइट का स्पीड कम हो जाता है।

इसलिए वेबसाइट के अच्छे स्पीड के लिए इमेज को ऑप्टिमाइज करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

वर्डप्रेस में आपको बहुत सारे इमेज ऑप्टिमाइजर के नाम से प्लगइन मिल जाते हैं। जिसके मदद से आप बिना क्वालिटी कम किए इमेज के साइज को कम कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए TinyPNG, Smush, Imagify इत्यादि इनमें से किसी भी एक प्लगइन का उपयोग करके इमेज को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।

#4. Cache plugin का उपयोग करे

किसी भी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए Cache Plugin का उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण होता है

Cache Plugin का उपयोग करने से आपके वेबसाइट पर जो भी विजिटर आते हैं उनके ब्राउज़र में वेबसाइट का वेब पेज और वेबसाइट के कुछ ऐसे पार्ट्स जो सभी वेबसाइट के लिए समान होते हैं वो Cache के रूप में stored हो जाते हैं।

Cache Plugin का इस्तेमाल करने से आपके वेबसाइट के Java, CSS, HTML etc को Minify और combine करता है जिससे HTTP request कम होता है और आपके website का speed बढ़ जाता है।

कुछ बेस्ट Cache Plugin के उदाहरण निम्नलिखित हैं

WP Rocket
W3 Total Cache
WP Fastest Cache
WP Super Cache
LiteSpeed Cache etc.

#5. CDN का उपयोग करे(Website ka speed kaise badhaye)

CDN मतलब Content Delivery Network का उपयोग करके आप अपने वेबसाइट के स्पीड को सुपरफास्ट कर सकते हैं।

CDN एक एसा माध्यम होता है जो वेबसाइट की कॉपी अलग-अलग लोकेशन के सर्वर पर बना देता है। जिसके कारण हर लोकेशन के विजिटर को उसके नजदीकी सर्वर से कंटेंट को डिलीवर कर दिया जाता है। इससे वेबसाइट का स्पीड बढ़ बहुत ज्यादा जाता है।

आप cloudflare का CDN नेटवर्क फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। cloudflare का इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है। आप अपने वेबसाइट को बहुत ही आसानी से cloudflare के साथ इंटीग्रेट कर सकते हैं। उसके बाद cloudflare CDN आपके वेबसाइट के कॉपी को अलग-अलग लोकेशन सर्वर पर बना देगा।

#6. Website मे video upload नहीं करे

वेबसाइट में डायरेक्ट वीडियो अपलोड करने से बचना चाहिए। यदि आप अपने वेबसाइट में डायरेक्ट वीडियो अपलोड करते हैं तो वेबसाइट का स्पीड और परफॉर्मेंस दोनों खराब हो जाता है। क्योंकि वेबसाइट का स्टोरेज कम होता है।

इसीलिए हमेशा आपको अपने वेबसाइट में वीडियो को add करने के लिए यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहिए।

Youtube के किसी भी video को बड़े ही आसानी से website मे embed किया जा सकता है।

Youtube से video embed होने पर website के storage मे कोई कमी नहीं होती है। जिससे वेबसाइट का speed और performance दोनों अच्छा बना रहता है क्युकी video को YouTube के सर्वर से यूजर को दिखाया जाता है।

#7. ज्यादा plugin का उपयोग न करे

आपको अपने वेबसाइट में ज्यादा Plugin उपयोग करने से बचना चाहिए। जो Plugin आपके काम का नहीं है उसे आप डिलीट कर दीजिए।

ज्यादा Plugin का उपयोग करने से वेबसाइट का स्पीड कम हो जाता है

#8. कम widget का उपयोग करे

कितने ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को आकर्षक दिखाने के लिए उसमे बहुत सारे widget को जोड़ देते हैं। जिसके कारण उनके वेबसाइट का स्पीड कम हो जाता है। क्युकी ज्यादा widget add करने से वेबसाइट मे अधिक script बन जाता है।

वेबसाइट के स्पीड को Improve करने के लिए आपको हमेशा कम से कम widget का इस्तेमाल करना चाहिए।

#9. Pop Up का उपयोग न करे

आपने इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट को देखा होगा जिसको ओपन करने के बाद Pop Up विंडो खुल जाती है। इसमें आपको कोई ऑफर के बारे में बताया जाता है या ईमेल को सब्सक्राइब करने के लिए कहा जाता है।

अगर आप भी ऐसे ही Pop Up का इस्तेमाल अपने वेबसाइट पर करते हैं। तो आपके वेबसाइट का स्पीड कम हो सकता है।और इसके साथ-साथ यूजर एक्सपीरियंस भी खराब हो जाता है। इसलिए बिना जरूरत के अपने वेबसाइट पर Pop Up का इस्तेमाल नहीं करे।

#10. अधिक विज्ञापन उपयोग ना करे

कितने सारे वेब मास्टर और ब्लॉगर अपने वेबसाइट पर अधिक रेवेन्यू प्राप्त करने के लिए बहुत ज्यादा विज्ञापन का इस्तेमाल करने लगते हैं। जिससे उनके वेबसाइट का Script बढ़ जाता है और वेबसाइट का स्पीड कम हो जाता है।

वेबसाइट में अधिक विज्ञापन लगाने से यूजर को भी वेबसाइट एक्सेस करने में ज्यादा प्रॉब्लम का सामना होता है। इससे यूजर एक्सपीरियंस भी खराब होता है।

इसलिए कोशिश करनी चाहिए की विज्ञापन को सही तरीके से दिखाएं और वेबसाइट की स्पीड को भी सही रखे।

#11. WordPress को update रखे

वर्डप्रेस का अपडेट समय-समय पर आते रहता है। इसलिए आपको हमेशा अपने वर्डप्रेस को अपडेट रखना चाहिए।

इससे आपके वेबसाइट के स्पीड, सिक्योरिटी, परफॉर्मेंस सभी में इंप्रूवमेंट हो जाता है।

Conclusion:

इस article मे मैने आपको बताया कि Website ka speed kaise badhaye. जिससे आपको अपने वेबसाइट के speed को बढ़ाने मे बहुत मदद मिलेगा।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

यदि इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Leave a Comment