नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम जानेंगे की Youtube se paise kaise kamaye.
यदि आप YouTube se paise kaise kamaye के बारे में जानते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है और यदि आप नहीं जानते हैं तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्युकी आज हम इस लेख में Youtube se paise kaise kamaye in hindi के बारे में A to Z पूरी जानकारी देंगे।
ताकि इसके बारे में आपके मन में कोई भी आशंका न रहे और आप भी दूसरे youtuber की तरह महीने का लाखों कमा सकें।
तो दोस्तों, चलिए अब बिना समय बर्बाद किए जानते हैं कि YouTube se paise kaise kamaye (How to Earn Money From YouTube in Hindi India) लेकिन सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए कि youtube kya hai.
यूट्यूब क्या है? (What Is Youtube In Hindi)
यूट्यूब एक फ्री वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। जहां पर आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार का वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर ना हीं वीडियो अपलोड करने के पैसे लगते हैं और ना ही देखने के। यह बिल्कुल फ्री वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है।
यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले और देखने वाले दोनों ही फायदे में रहते हैं। क्योंकि यहां पर यूजर फ्री में यूट्यूब वीडियो को देखकर नॉलेज लेते है और क्रिएटर यूट्यूब वीडियो से पैसे कमाते हैं।
यदि आपको किसी भी विषय में अच्छा नॉलेज है। तो आप उसे यूट्यूब के द्वारा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। क्योंकि यूट्यूब आपको नाम के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका भी देता है।
यूट्यूब गूगल का ही एक पार्ट है। यूट्यूब चैनल Gmail id के द्वारा ही बनता है इसलिए आपके पास एक Gmail id होना चाहिए।
Table of Contents
YouTube से पैसे कमाना कैसे शुरू कर करे? Youtube से पैसे कैसे कमाए? (Youtube Se Paise Kaise Kamaye)
आज के दौर में बहुत से लोग youtube को career के रूप में देखते हैं। बहुत से ऐसे युवा हैं जो यूट्यूब को सिर्फ पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि अपना एक अलग पहचान बनाने के लिए और Youtube को अपना career के रूप में चुनते हैं।
यदि आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तथा यूट्यूब को एक career के रूप में बनाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आप इस लेख को follow करके कर सकते हैं। क्योंकि इस लेख में हमने YouTube Se Paise Kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की है।
इस लेख में मैंने YouTube पर channel बनाने से लेकर step by step सारी प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में दी है।
कुछ important टिप्स YouTube से पैसे कमाने के लिए
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि –
- आपके पास एक gmail-id अवश्य होना चाहिए।
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन बहुत जरूरी है हालांकि आज के दौर में लगभग सभी लोग के पास उपलब्ध है।
- एक स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर होना चाहिए जिससे आप वीडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग कर सकें।
- वीडियो एडिटिंग आना चाहिए और यदि नहीं आता है तो आप इसे यूट्यूब से फ्री में सीख सकते हैं।
YouTube se paise kaise kamaye step by step process
यदि आप यूट्यूब से बहुत ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को अच्छे से पढ़े और इसे फॉलो भी करें
- सबसे पहले आप जीमेल आईडी के थ्रू अपना एक चैनल बनाएं।
- अपना चैनल पर logo और बैनर जरूर लगाएं।
- अच्छा सा डिस्क्रिप्शन लिखें।
- अपने चैनल पर एक ही NICHE से related content publish करें।
- वीडियो क्वालिटी के साथ कोई भी कंप्रोमाइज ना करें।
- विडियो के लिए clickable थंबनेल बनाएं।
- जो वीडियो आप अपलोड किए हैं उसका टाइटल और description लिखे और साथ में tag भी जरूर डालें।
- अपने चैनल पर वीडियो नियमित रूप से पब्लिश करें।
- कॉपीराइट मटेरियल का उपयोग अपने वीडियो में बिल्कुल भी ना करें।
- जब अपने चैनल का मोनेटाइजेशन का क्राइटेरिया पूरा हो जाता है तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
फ्री में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (YouTube Se Paise Kaise Kamaye)
जब आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेते हैं तो आपका अगला मकसद यही होता है कि अपने चैनल को मोनेटाइज करें और पैसे कमाए।
लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाना थोड़ा मुश्किल है। आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए नियमित रूप से वीडियो अपलोड करना होगा और साथ में धैर्य भी रखना होगा।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए बहुत तरीका है लेकिन इस लेख में मैंने आपको कुछ प्रमुख तरीका के बारे में बताया हूं।
1. Google AdSense के through YouTube से पैसे कमाए
यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। Google AdSense जिससे बहुत से यूट्यूब पर महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं।
जो विज्ञापन आपको यूट्यूब वीडियो पर दिखता है। उसे Google AdSense के द्वारा ही दिखाया जाता है।
Google AdSense पूरे वर्ल्ड का सबसे बड़ा Ads network है। जो कि ब्लॉगर और यूट्यूब को उनके कंटेंट पर विज्ञापन दिखाने का अनुमति देता है।
यूट्यूब पर Google AdSense के थ्रू पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के पॉलिसी के अनुसार वीडियो अपलोड करना होगा और आपके चैनल पर जब 1000 Subscriber और 4000 घंटा watch time पूरे हो जाएंगे तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके गूगल ऐडसेंस के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
2. Affiliate Marketing के थ्रू यूट्यूब से पैसे कमाए
जब आप यूट्यूब देखते हैं, तो आप अक्सर toutuber को यह कहते सुने होंगे कि लिंक डिस्क्रिप्शन में है। जब आप उस लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो youtuber को कुछ कमीशन मिलता है। इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।
आप अपने कंटेंट से रिलेटेड प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बना सकते हैं और उस एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं। जब कोई यूजर आपकी affiliate link से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।
आप affiliate marketing करके Google Adsense से कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Affiliate marketing. आप कम ट्रैफिक में भी Affiliate marketing से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
3. Sponsorship के द्वारा YouTube से पैसे कमाए
आपके यूट्यूब चैनल पर जब अच्छा खासा सब्सक्राइबर हो जाता है और आपके वीडियो पर बहुत सारा व्यूज आने लगता है तो बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रचार करवाने के लिए आपसे संपर्क करेगा।
आपको उस प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाना होगा और इस चीज के लिए कंपनी आपको अच्छा खासा पैसा देती है। इसी को Sponsorship कहते हैं।
बड़े-बड़े youtuber तो Sponsorship का लाखों रुपए लेते हैं।
4. अपना प्रोडक्ट बेचकर यूट्यूब से पैसे कमाए
यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उस प्रोडक्ट को यूट्यूब के थ्रू आसानी से बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
क्योंकि यूट्यूब पर आपके subscriber आपको आपके face से जानते हैं और यदि आपका कंटेंट यूट्यूब पर लोगों को पसंद आता है तो लोग आप पर ट्रस्ट करने लगते हैं।
जिससे कि यदि आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं तो आप का प्रोडक्ट बेचने का चांसेस बढ़ जाता है। इसी तरह से आप अपने खुद का प्रोडक्ट यूट्यूब के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
5. YouTube पर अपनी सर्विस को बेचकर पैसे कमाओ
बहुत से लोग आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें कुछ ऐसी सर्विस की जरुरत पड़ती है जिसके द्वारा वो ऑनलाइन ग्रो कर सके, जैसे की वेबसाइट बनाना, कंटेंट लिखना, विडियो एडिटिंग करना आदि।
अगर आपके पास भी ऐसी कोई skill है तो आप इन skill से रिलेटेड अपनी सर्विस लोगों को दे सकते हैं और महीने का लाखों रूपये कमा सकते हैं। YouTube पर आपको बहुत से अधिक से कस्टमर आसानी से मिल जायेंगे।
6. YouTube shorts video से पैसे कमाए
आज के समय में ज्यादातर लोग shorts videos देखना ज्यादा पसंद करते है इसलिए Youtube भी shorts video बनाने का विकल्प दे दिया है। जहां पर आप 1 मिनट से भी कम का विडियो अपलोड कर के Youtube Shorts Fund के द्वारा पैसे कमा सकते है।
बहुत से ऐसे youtuber है जो सिर्फ shorts video डाल करके ही मिलियन में Subscribers हासिल कर लिए हैं। जब आपके चैनल पर अधिक Subscriber हो जाये तो आप लंबे समय वाला विडियो डालकर यूट्यूब से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
FAQs: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
Q1. यूट्यूब कितने पैसे देता है?
Ans. YouTube आपके विडियो पर आने वाले Views के अनुसार ही पैसे देता है। अगर Google AdSense कि बात की जाए तो यह बहुत सी चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि Niche, CPC आदि। औसतन आप YouTube से 1000 Page View से $1 या $2 कमा सकते हैं।
Q2. YouTube 1000 लाइक का कितना पैसा देता है?
Ans. YouTube लाइक का कोई भी पैसे नहीं देता है। यदि आपका चैनल monetize है तो आपके विडियो के Views से पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
इस लेख में मैंने आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में दी है, आप इस लेख में बताये गए सभी तरीका के द्वारा यूट्यूब से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो YouTube आपके लिए सबसे अच्छा platform है।
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि इस लेख में बताई गई बातें आपको पसंद आया होगा, यदि इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए। और अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।