Zerodha kya hai संपूर्ण ज्ञान 2023

हेलो दोस्तो techsadhan के नए आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है आज मैं आपको Zerodha kya hai से जुड़े संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करूंगा।

अगर आपके पास पहले से शेयर मार्केट का थोड़ा भी नॉलेज है तो आपने पहले कभी ना कभी Zerodha kya hai के बारे में सुना ही होगा। लेकिन यदि आप फिर भी Zerodha kya hai नहीं जानते हैं तो मैं आज आपको Zerodha kya hai का संपूर्ण जानकारी दूंगा।

दोस्तों आज के वर्तमान युग में शेयर मार्केट का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है। शेयर मार्केट का बहुत ज्यादा क्रेज बढ़ने का मुख्य कारण यह है दोस्तों की आज के समय में हर एक इंसान अपने काम या जॉब के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहता है। और शेयर मार्केट से अच्छा passive income जनरेट करने वाला सोर्स कोई हो ही नहीं सकता है।

Join Us on Telegram

अगर आप शेयर मार्केट पर अच्छी नॉलेज और अपनी अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आप यहां से अच्छा खासा passive income जनरेट कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि शुरुआत कहां से करें। इसके लिए अकाउंट कहां ओपन करें। तो आज मैं इन्हीं सारे सवालों का जवाब लेकर आया हूं।

तो चलिए दोस्तों Zerodha kya hai इससे जुड़े सारे तथ्यों को बहुत आसान भाषा में समझते हैं।

जेरोधा क्या है ? ‌( Zerodha Kya Hai)

जेरोधा एक financial services प्रदान करने वाली Indian कंपनी है। जो शेयर और Mutual Fund मे इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है। कोई भी व्यक्ति जेरोधा के साथ अकाउंट ओपन करके शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकता है।

Zerodha ही वो कंपनी है जिसने भारत में डिस्काउंट ब्रोकर के सिस्टम को शुरुआत किया था और कुछ ही सालों में शेयर मार्केट प्लेटफार्म का ढांचा बदल कर रख दिया।

Zerodha कंपनी को सबसे पहले बेंगलुरू, कर्नाटका मे खोला गया। उसके बाद देखते देखते आज के समय में भारत में बहुत सारे छोटे मोटे Branch को खोल दिया है।

वैसे अभी तो मार्केट में बहुत सारे कंपनियां जैसे 5paisa, एंजल ब्रोकिंग, ग्रो एप, upstox आदि आ गई है।

Zerodha को किसने बनाया है?

नितीन कामत zerodha कंपनी के founder और सीईओ है। इन्होंने इस कंपनी का शुरुआत साल 2010 में किया था।

Zerodha का मतलब क्या होता है?

Zerodha को दो शब्दों से मिला कर बनाया गया है। पहला शब्द है जीरो मतलब ‘शून्य’ और दूसरा शब्द है रोधा मतलब ‘बाधा’ इसका मतलब हुआ शून्य बाधा। इसी शब्द को आधार बनाते हुए कंपनी का नींव रखा गया था।

क्या जेरोधा प्लॅटफाॅर्म सुरक्षित हैं ?

यह बात तो सच है दोस्तों आपके मन में भी ये ख्याल जरूर आता होगा zerodha प्लेटफार्म सुरक्षित है या नहीं।
Zerodha बिल्कुल सुरक्षित है शेयर बाजार में अभी के समय में जितने भी लेन देन का transection होते है वो अगर सबसे ज्यादा किसी के द्वारा होता है तो वह zerodha ही है।
क्युकी zerodha के ऊपर बहुत से लोगों का भरोसा बना हुआ है।

एक बात बता दूं दोस्तो zerodha retail stock business मे 10 वर्षों से ( लगभग 2010 से ) अधिक समय से Services दे रहा है। ये SEBI तथा Exchanges के द्वारा regularly audited होता रहता है । Jan 2023 के डाटा के अनुसार अब तक किसी भी Regulatory Agencies ने जीरोधा द्वारा Regulations के major violation की सूचना नहीं दी है।
अभी zerodha पर अपना demat account खोले।

Zerodha मे brokering charges कितना लगता है? (zerodha kya hai)

  • जब zerodha को लॉन्च किया गया था तब इसे डिस्काउंट ब्रोकर के नाम से represent किया गया था । यही कारण है कि zerodha दूसरे ब्रोकर के तुलना में काफी सस्ता और कम ब्रोकरेज charges वाला प्लेटफॉर्म है।
  • आइए अब इसके सभी फीस को details मे देखते हैं।
  • Zerodha demat account opening charge = 300 रुपया
  • Zerodha yearly maintenance charge = 300 रुपया
  • Zerodha trading account opening charge = 0 रुपया
  • Zerodha option trading charge = 20 रुपया / trade से 25 रुपया / trade तक
  • Zerodha Equity Delivery Trading charge = 0.01 % या 20 रुपया जो कम होगा वही लगेगा।

Zerodha के इस्तेमाल करने के फायदे : zerodha kya hai

अगर आप किसी दूसरे ब्रोकर जैसे upstox, Angel One, 5 paisa, Groww, Motilal Oswal, etc से Zerodha डिस्काउंट ब्रोकर को compare करेंगे तो आपको Zerodha मे सर्विस बहुत अच्छा और ब्रोकरेज चार्जेस बहुत कम देखने को मिलता है।

zerodha kya hai

तो आइए दोस्तों Zerodha के इस्तेमाल करने से मिलने वाले फायदे को देखते हैं।

  1. यदि आप जरोदा के माध्यम से मुचल फंड में निवेश करते हैं तो आपको कोई भी शुल्क नहीं लगता है।
  2. जरोदा डिलीवरी पर कोई भी शुल्क नहीं लगता है।
  3. यदि आप Zerodha पर अकाउंट बनाकर signup करते हैं तो आप उसी Zerodha लॉगइन डीटेल्स से Zerodha coin और Zerodha versity भी फ्री मे इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. जीरोधा पर डेली लगभग 10000 करोड़ से भी ज्यादा का ट्रांजैक्शन होता है इसलिए यह एक ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है।
  5. आज के समय Zerodha के पास 61 लाख से भी अधिक एक्टिव क्लाइंट उपलब्ध है।
  6. Zerodha में सभी सेक्शन के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म मौजूद है। जो कोई इसके इंटरफ़ेस को समझ लेता है उसके लिए यह यूजर फ्रेंडली बन जाता है।

जेरोधा के कौन-कौन से प्लेटफार्म है : (zerodha kya hai)

Zerodha generally डिमैट अकाउंट और स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के लिए जाना जाता है लेकिन फिलहाल में इसके और भी कई सारे प्लेटफार्म को लॉन्च किया गया है।

  1. जेरोधा काईट ( Zerodha kite )
  2. जेरोधा कॉइन ( Zerodha coin )
  3. जेरोधा वर्सिटी ( Zerodha Versity )

जेरोधा काईट क्या है

यह zerodha Kite जेरोधा का सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है इसके मदद से आप शेयर मार्केट इक्विटी, कमोडिटी, फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग, डिलीवरी ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग इत्यादि में इन्वेस्टमेंट तथा ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसमें आप अलग-अलग प्रकार के चार्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस और भी कई तरह के स्टॉक चार्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जेरोधा कॉइन क्या है? ( Invest in mutual funds)

जेरोधा क्वाइन एक प्रकार का प्लेटफार्म है जो जेरोधा के द्वारा दिया गया है जिसके माध्यम से मुचल फंड में इन्वेस्टमेंट किया जाता है। इस प्लेटफार्म के मदद से आप Mutual Fund में मौजूद फंड को बड़ी आसानी से खरीद या बेच सकते हैं। अगर आपने जेरोधा में अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर लिये हैं तो आप उसी यूजरनेम और पासवर्ड से इस प्लेटफॉर्म को भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई अलग से आईडी जनरेट करने की आवश्यकता नहीं है।

जेरोधा वर्सिटी क्या है?

जेरोधा ने अपने ग्राहकों के लिए जेरोधा वर्सिटी प्लेटफार्म को उपलब्ध कराया है। जिसमें शेयर मार्केट से जुड़ी सभी तरह की जानकारी आपको फ्री में मिल जाता है। इस प्लेटफार्म पर आप फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस, ट्रेडिंग स्ट्रेटजी, डेरिवेटिव्स, मनी मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट, और भी कई प्रकार के विशेष तरह की जानकारी आप यहां देख सकते हैं और सीख सकते हैं।

अगर आपने अभी तक जेरोधा में अकाउंट नहीं खोला है तो इस लिंक को क्लिक करके जेरोधा में अपना अकाउंट खोले

Zerodha customer care

अकाउंट ओपन करने के लिए आप Zerodha को सुबह 09:30 बजे से शाम 06:30 बजे तक 080 47192020 या 080 71175337 पर कॉल कर कर सकते हैं।

FAQ : Zerodha kya hai

Q: जेरोधा क्या है?

Ans – जेरोधा एक फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान करने वाली भारतीय कंपनी है।

Q: जेरोधा के मालिक कौन है?

Ans – नितीन कामत जेरोधा कंपनी के फाउंडर और सीईओ है। इन्होंने इस कंपनी का शुरुआत साल 2010 में किया था।

Q: जेरोधा का हेडक्वार्टर कहां पर है?

Ans – जेरोधा कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है।

Q: जरोदा के कौन कौन से प्लेटफार्म उपलब्ध हैं?

Ans – जीरोधा के तीन प्लेटफार्म Zerodha Kite, Zerodha Coin और Zerodha Versity उपलब्ध है।

Q जीरोधा को किस साल लॉन्च किया गया था?

Ans – साल 2010

Q Zerodha customer care नंबर क्या है?

Ans – ये 080 47192020 या 080 71175337 Zerodha Customer care number है आप इस पर कॉल करके संपर्क कर सकते है।

Conclusion

आज हमने zerodha kya hai in hindi, Zerodha meaning in hindi, इसमें कौन कौन से प्लेटफार्म उपलब्ध है, इसका चार्ज या शुल्क कितना है, इसके इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे हैं के बारे में डिटेल में discuss किया है। अगर आपका इससे जुड़ा कोई सुझाव या सवाल है तो हमें जरूर लिखें।

Leave a Comment