About us

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम रमेश कुमार है। मैं techsadhan.com का founder हूँ।


यहां पर आपको technology से जुड़े जानकारी मिलेगा। जैसे कि online पैसा कैसे कमाये, वेबसाइट कैसे बनाये, मोबाइल और computer के tips & tricks, वेबसाइट बनाना, crypto, blogging, SEO tips, YouTube tips, YouTube पे traffic लाना etc. ईन सभी topics को cover किया जाएगा।

मै यहा पर daily content डाला करूंगा।

Techsadhan का मुख्य उद्देश्य

इस वेबसाइट का नाम है techsadhan मतलब कि tech से related सारी जानकारी।

Techsadhan का मुख्य उद्देश्य है हिन्द Language में blogging कि जानकारी को बढ़ाना।

जिन लोगों को इंग्लिश समझने में परेशानी होती है और वो लोग tech से related जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

वो इस वेबसाइट पर visit कर सकते हैं क्युकी यहां हिन्दी भाषा में सारी जानकारी दी जायेगी।

इस वेबसाइट का लक्ष्य है उन सभी लोगों की help करना जो technology के बारे में जानना चाहते हैं।

Techsadhan के through आपको computer, mobile, Internet के बारे में बहुत ही सरल भाषा में सीखने और समझने को मिलेगा।

यहा पर आपको ऑनलाइन पैसा कमाना, ब्लॉगिंग करना, YouTube channel बनाना, SEO करना, मोबाइल के through पैसा कमाना, freelancing, digital marketing, Affiliate marketing और भी tech से related tips and tricks बताया जाएगा।

इस वेबसाइट कि खास बात यह है कि, इस पर सभी प्रकार के पोस्ट मिल जायेगी ताकि आप हर चीज़ को अच्छे से समझ पाए।