एक Successful Social media influencer बनने के 5 टिप्स

Social media influencer kaise bane or isse paisa kaise kamaye

हैलो दोस्तो, स्वागत है आपका techsadhan में आज हम Social media influencer kaise bane or isse paisa kaise kamaye के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

आज का युग digital हो चुका है और इसमे हर इंसान अपना अलग पहचान बनाना चाहता है, लोकप्रियता हासिल करना चाहता है और घर बैठे पैसा कमाना चाहता है।

भारत में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो social media का इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे हैं।

Join Us on Telegram

यदि आप भी social media से online पैसा कमाना चाहते हैं तो आप social media influencer बन सकते हैं।

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि social media influencer क्या है, social media influencer कैसे बने, social media influencer बनने के क्या फायदे हैं तथा Social media influencer बनकर पैसा कैसे कमाये।

यदि हाँ तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा क्युकी इसमे हमने social media influencer के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है।

Social media influencer meaning in hindi

Social media influencer का मतलब होता है एक ऐसा व्यक्ति जो social media पर प्रभावित करे।

Social media influencer दो word से मिलकर बना है पहला Social media जिसका मतलब होता है social platform जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram और दूसरा word है influencer जिसका मतलब होता है प्रभावशाली।

अर्थात, एक ऐसा व्यक्ति जो social media पर अपने post या content से लोगों को प्रभावित करे उसे social media influencer कहते हैं।

Social media influencer kaise bane

Social media influencer कोई भी व्यक्ति आसानी से बन सकता है इसके लिए जरूरी नहीं है कि कोई सेलिब्रिटी ही हो।

यदि आप एक अच्छा social media influencer बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें ।

1) अपने interest के according niche चुने

ऑनलाइन platform मे सफल होने के लिए सबसे पहले आपको अपने interest के अनुसार एक niche select करना होगा।

Niche एक category या subject को कहा जाता है जिससे related content आप social media पर publish करेंगे।

जैसे कोई व्यक्ति health से related content publish करता है तो उसकी niche health होती है।

इसी तरह आप अपने interest के आधार पर अपना niche select कर सकते हैं।

आपको जिसमें interest हो वही niche select करें जैसे कि technology, fitness, health, food etc.

Niche select करना बहुत जरूरी है क्युकी इससे आपके पास वही audience आएगी जिसको आपके content मे interest होगा।

2) एक Social media platform select करें

Niche select करने के बाद आप एक Social media platform चुने जहां आप daily कम से कम एक पोस्ट जरूर publish करें।

आप Instagram, Facebook, Twitter, Pinterest कोई भी एक या दो platform चुने।

Social media platform चुनने से पहले आप ये भी देख ले कि आपके niche से related लोग किस platform पर आपको ज्यादा मिलेंगे।

3) एक account बनाये(Social media influencer kaise bane)

Social media platform चुनने के बाद एक account या page create करे और उस account को professional बनाये।

Social media account को professional बनाने के लिए कुल बातों को ध्यान में रखें

एक अच्छा सा profile picture लगाए

एक बैनर image लगाए

Bio और description अच्छे से लिखे

4) Daily एक content publish करें

Aap जब account set up कर लेते हैं तो आपको नियमित रूप से content publish करना चाहिए।

शुरुआत में हर रोज कम से कम दो content जरूर publish करें ।

आप जब नियमित रूप से content publish करेंगे तभी तो आपके followers बढ़ेंगे और आप पैसे कमा पाएंगे।

5) Like और comment करें

आप अपने niche से related लोगों को follow करें और उनके पोस्ट को like और comment करें इससे social media पर आपकी reach बढ़ेगी।

6) पैसा कमाना शुरू करे

यदि आप इसे कम से कम 5 या 6 महीना regular करते हैं तो आपके पास भी अच्छी-खासी followers हो जायेगी और आप social media से online पैसा कमा पाएंगे।

Social media influencer kaise bane or isse paisa kaise kamaye

जब आपके social media profile पर followers की अच्छी-खासी संख्या हो जायेगी तो आप नीचे दिए गए तरीका का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

1. Affiliate marketing के through

आप affiliate marketing के through पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate marketing एक ऐसी marketing है जिसमें आप किसी अन्य कंपनी के product को एक link के through promote करना है।

और जब कोई user आपके affiliate link पर click करके product खरीदता है तो company आपको कमिशन देती है।

यदि आपके पास एक ही niche के audiance होंगे तो वो आपके द्वारा suggest किए गए product को जरूर खरीदेंगे।

2. Paid promotion या sponsorship से कमाई करें

आप paid promotion के through social media influencer बनकर कमाई कर सकते हैं।

जब आपकी followers की संख्या हजारों या लाखों में होगी तो बहुत सारी कंपनी आपसे अपने product के promotion के लिए Contact करेगी।

जिन influencer की followers की संख्या millions मे होती है company उसे एक promotion का लाखों रुपये देती है।

Social media influencer ज्यादातर अपनी कमाई paid promotion के through ही करते हैं।

3. Collaborations के through पैसा कमाये

आपने अक्सर देखा होगा कि कोई भी social media platform पर बहुत से influencer किसी अन्य creator के profile को भी follow करने के लिए कहते हैं। क्या आप जानते हैं इसके बदले में भी वो पैसे लेते हैं।

ज्यादातर जो भी new creator है वो अपने account पर followers बढ़ाने के लिए popular creator से collaboration यानी कि सहयोग के लिए Contact करते हैं।

और जब दोनों मे deal हो जाती है तो popular creator अपनी audiance को उसे follow करने के लिए कहते हैं या दोनों साथ मिलकर content बनाते हैं।

इससे new creator का followers बढ़ते हैं और popular creator इस चीज के लिए पैसे लेते हैं।

4. खुद का product बेचकर पैसा कमाये

आप जब एक ही niche से related content publish करते हैं तो आपके viewers आपको उस field में expert समझने लगते हैं और आपके द्वारा बताई गई बातों को follow करते हैं।

ऐसे में आप अपनी niche से related कोई भी digital या physical product बनाकर और उसे बेच सकते हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं।

Social media influencer बनने के फायदा

Social media influencer बनने के बहुत सारे फ़ायदे मिलते हैं जैसे कि

आप एक famous व्यक्ति बन सकते हैं और लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं।

घर बैठे online पैसा कमा सकते हैं।

आप अपने interest के अनुसार काम कर सकते हैं।

Online दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।

Passive income generate कर सकते हैं यानी कि जब आप काम ना भी करे तब भी आपको पैसे आते रहेंगे।

आपको समय की कोई पाबंदी नहीं रहेगी आप जब चाहे तब काम कर सकते हैं।

Conclusion:

इस लेख में मैंने आपको बताया कि Social media influencer or isse paisa kaise kamaye.

यदि आप भी famous होना चाहते हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप भी social media influencer बन सकते हैं।

तो दोस्तों इस article मे इतना ही, आशा करते हैं आपको आज का यह article पसंद आया होगा यदि इस article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके पास है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Leave a Comment