Blog ka homepage set kaise kare ?

आज मैं आपको इस ब्लॉग में बताने वाला हूं कि ब्लॉग का होम पेज सेटअप कैसे किया जाता है।

होम पेज सेटअप करने के लिए पहले हम जाएंगे अपने वर्डप्रेस पैनल में सबसे पहले आपको एक पेज क्रिएट कर लेना है। उसके बाद pages को क्लिक करना है। फिर add new में जाना है। page का नाम आप रखेंगे home 🏠 इसके बाद आपको पब्लिश कर देना है। इसके बाद आपको आना है सेटिंग में, सेटिंग में आकर reading पर क्लिक करना है।

Reading मे आपको 2 option मिलेंगे।



1. Your Latest post
2. A static page

Join Us on Telegram




यहा आपको A static page chooses करना है। इसके बाद होम पेज में जाना है। home page मे आप वही पेज choose कीजिए जो अभी आपने क्रिएट किया है।



उसके बाद posts pages में जाइए or article को choose कीजिये। आर्टिकल नाम का पेज भी आपको बना कर रखना है। इसके बाद save changes पर क्लिक करेंगे | इसके बाद आपको जाना होगा appreance मे widgets पर click करेंगे।


जो भी आप theme use कर रहे हैं। उसी के हिसाब से widgets की location आपको मिल जायेगी।


WordPress पर blog का setting कैसे करें।

सबसे पहले आप अपने WordPress में log in करें। उसके बाद सेटिंग में जाकर जनरल पर क्लिक करें। click करते ही WordPress General Setting Open हो जायेगा।


Word Press पर Site Title Set कैसे करे?


General Setting के Title मे अपने blog का Title डालें। जैसे कि मेरे केस में है techsadhan.com तो मेरा Title Tech sadhan हो जाएगा।

यह Title जब blog के साथ कोई search engine में ढूंढता है तो यह वहां पर show होता है।


जब भी आप अपने blog को किसी भी social platform पर डालते है। तो वहां भी यह title देखने को मिलता है। अगर आपका blog पुराना हो गया है।

आपने अपने title section में title नहीं डाला है तो आप इसे अभी डाल दें। क्योंकि यह SEO के लिए बहुत जरूरी होता है।


General Setting

  • Site Title
  • Tagline
  • WordPress Address(URL)
  • Site Address (URL)
  • Email Address
  • Membership
  • Date format
  • Time format
  • Week starts on



Site title – Site title मे आपको अपने ब्लॉग का नाम type करना है।


Tagline – Tagline मे आप अपने ब्लॉग का tag, या उस्से related tag लिख सकते है।


WordPress Address (URL), Site Address (URL) – इसमें आपको कुछ भी नहीं करना है। यहां पर blog का URL पहले से ही होता है।


Email Address – यहां पर आपको ईमेल एड्रेस डालना है। जो आपने blog के लिए बनाया है।


Membership – यदि आप अपने blog मे registration करने का option readers को देना चाहते है। तो इस option को tick करे वरना न करे।


Date format – इसमें आप अपने पसंद का date format डाल सकते है।


Time format – इसमे आप time format select कर सकते है।


Week starts on – इसमें आप अपने हफ्ते का कौन दिन से स्टार्ट करना चाहते हैं। वह दिन आपको यहां select करना होगा।


Writing setting


Writing setting मे आपको दो ऑप्शन मिलेगा।


Default post category
Default post format


1. Default post category – इसमें आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए default category select करना है। इसका मतलब है कि अगर आपने कोई नया पोस्ट डाला। और उसको किसी कैटेगरी में नहीं किया तो ऑटोमेटिक आपकी पोस्ट इस कैटेगरी में चली जाएगी।


2. Default post format – इसको आप standard ही रहने दें, और save changes पर क्लिक कर दें।


Reading Setting

  • Your homepage displays
  • Search engine visibility


Your homepage displays – इसमें आप WordPress ब्लॉग के homepage के लिए latest post select कर सकते हैं।


Search engine visibility – यदि आप search engine visibility को check करते हैं। तो इससे WordPress गूगल सर्च या किसी भी सर्च इंजन में नहीं दिखेगा। और यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग सभी सर्च इंजन में दिखे तो इसे uncheck रहने दे। और save changes पर क्लिक करें।


Permalink setting – इसमें आपको custom structure select करना है।और वहां पर आपको /%postname%/ डालकर save changes पर क्लिक करें।

Leave a Comment