ये है best तरीक़ा Copyright Free Images for blog in hindi 2023

Copyright Free Images for blog in hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका techsadhan में आज हम Copyright Free Images for blog in hindi के बारे मे discuss करेंगे।

जब भी आप किसी टॉपिक को Google मे search करते है और वहा किसी भी वेबसाइट को Randomly खोलते हैं तब सबसे पहले आप वेबसाइट के अन्दर क्या देखते हैं।

आप सबसे पहले उस post के images को देखते है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि एक Image आपके पूरे आर्टिकल को समझाने में बहुत मदद करता है।

Join Us on Telegram

Attractive image से यूजर्स का ध्यान जल्दी आकर्षित होता है और यूजर्स उस वेबसाइट पर ज्यादा समय spend कर पाता है।

यह किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा सिग्नल माना जाता है क्योंकि कोई भी यूजर जब वेबसाइट पर ज्यादा समय व्यतीत करता है तो उसके कारण वेबसाइट का रैंकिंग improve करता है।

दूसरे बेनिफिट की बात करे तो इमेज का इस्तेमाल करने से वेबसाइट Attractive और प्रोफेशनल लगता है।

अगर आप अच्छे और High Quality के image का इस्तेमाल करते हैं। तब user के पास इसका positive signal जाता है और इससे वह आपके वेबसाइट का loyal visitor बन जाता है।

आज के समय में कामयाबी प्राप्त करने के लिए लॉयल ऑडियंस का होना बहुत जरूरी है। जिसे आप अपने क्वालिटी के दम पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Copyright Free Images ब्लॉग के लिए क्यों महत्वपूर्ण है :–

दोस्तों, आपके दिमाग में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि हमें कॉपीराइट फ्री इमेज ही क्यों इस्तेमाल करना चाहिए।

इसका जवाब बहुत सिंपल है गूगल को unique और कॉपीराइट फ्री इमेज और कांटेक्ट ज्यादा पसंद आता हैं।

अगर आप अपने वेबसाइट में कॉपीराइट फ्री इमेज का इस्तेमाल नहीं करते हैं और किसी दूसरे के content या Images को इस्तेमाल करते हैं तो इसका नुकसान आपको देखने को मिल सकता हैं।

ऐसे में Google आपके वेबसाइट का Ranking घटा देगा। मतलब आपके पोस्ट search results मे बहुत पीछे दिखाई देगा या नहीं भी दिखाई दे सकता है।

दूसरों के Copyright Image इस्तेमाल करने से आपको Google Adsense का Approval भी नहीं मिलेगा।

इसीलिए आप हमेशा अपने वेबसाइट पर unique और original image का इस्तेमाल किया करे।

Also,Read – Image Optimization कैसे करे

Blog के लिए Copyright Free images कहाँ से लाए :–

दोस्तों, यहा मैं आपको कुछ top website का नाम बता रहा हू। जहा से आप कॉपीराइट फ्री images को अपने वेबसाइट मे इस्तेमाल कर सकते हैं।i

इन वेबसाइट के images को इस्तेमाल करने से आपके वेबसाइट पर कोई issue नहीं होगा।

1) Pixabay :–Copyright Free Images for blog

दोस्तों , हमारी पहली वेबसाइट का नाम Pixabay है।

इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमे 2.3 मिलियन से भी ज्यादा Copyright free images आपको मिल जायगी।

आप इसके Images को कही पर भी बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अलावा Pixabay के ऊपर आपको Photos, videos, illustrations, Vectors, और music Free में available होते है।

आपको सर्च में केवल अपनी जरूरत के अनुसार photos का नाम लिखना है। और आपके सामने ढेरों Photos आ जायगी।a

जो photo आपको पसंद आया होगा उसे आप बड़े आसानी से save कर सकते हैं। इसमे आपको uploader को भी कोई contribution देने की आवश्यकता नहीं होती है।

2) Pexels :–Copyright Free Images for blog

दोस्तों , हमारी दूसरी वेबसाइट का नाम Pexels है। इस वेबसाइट पर आपको High Quality की Free Photos मिल जाती है

इसके फोटो को आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर लगा सकते है। इसमे भी आपको फोटो use करने पर uploader को किसी भी प्रकार का Attribution नहीं देना होता है।

अपनी जरूरत के मुताबिक फोटो प्राप्त करने के लिए Pixel वेबसाइट पर जरूर visit करे।

3) Flickr –Copyright Free Images for blog

दोस्तों , हमारी तीसरी वेबसाइट का नाम Flickr है। इस वेबसाइट पर आपको 10 बिलियन से भी ज्यादा Free Photos मिल जायगी।

लेकिन इसके Images को इस्तेमाल करने से पहले इसके वेबसाइट के ऊपर आपको अपना account बनाना होगा।

इसके बाद आप इसमे का unlimited free images अपने ब्लॉग या वेबसाइट मे इस्तेमाल कर सकते हैं।

4) SplitShire :–Copyright Free Images for blog

दोस्तों , हमारी चौथी वेबसाइट का नाम Split Shire है।जब भी आपको beautiful free stock images की आवश्यकता हो इस वेबसाइट को एक बार जरूर visit करे।

इस वेबसाइट के images को आप अपने ब्लॉग या कोई अन्य सोशल मीडिया पर बिना किसी tension के बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

5) PicJumbo :–Copyright Free Images for blog

दोस्तों , हमारी पांचवी वेबसाइट का नाम PicJumbo है। यहां से भी आप Free stock images को अपने ब्लॉग या अन्य सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

6) Google –Copyright Free Images for blog

दोस्तों , आप गूगल के help से भी कॉपीराइट फ्री इमेज प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरुरत है। आपके सामने बहुत सारी copyright फ्री Images आ जायगी।

Google से कॉपीराइट फ्री Images प्राप्त करने के लिए आपको Search box मे अपना targeted keyword को type करना है। और Images के option को select कर लेना है।

यहा आपके सामने बहुत सारे images के results आ जायँगे। अब आपको ऊपर के right side मे Tool का option देखाई दे रहा होगा, उसे क्लिक कर दीजिए।

यहा आपको Usage Right का option दिखाई दे रहा होगा उसे क्लिक करे।

इसके बाद यहा आपको Creative Common Licenses को select करना है। एसा करने के बाद यहा पर जितने भी images दिखाई देगा वह सब के सब copyright free images होगा।

आप यहा से किसी भी image को बड़े आसानी से save कर सकते हैं। और अपने ब्लॉग या किसी अन्य सोशल मीडिया platforms पर उस image को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Free stock Images उपयोग करने के नुकसान :-

दोस्तो, अगर आप Free Stock Images का इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।

एक बात समझिए जैसे आप Free Stock Images का उपयोग करना चाह रहे है। ठीक वैसे ही बहुत सारे लोग भी free stock images का इस्तेमाल करना चाहते है।

इस तरह से आप जो भी image का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं। अगर उसको किसी और ने पहले इस्तेमाल कर लिया है तब यह आपके लिए unique image नहीं होगा।

और मैंने आपको starting मे ही बता दिया हू की Google उस website को ज्यादा पसंद करता है जो Unique image का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करता है।

इसी कारण आपका वेबसाइट का Ranking Google पर improved नहीं हो पाता है।

इसीलिए दोस्तों, आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपना खुद का create किया हुआ images ज्यादा से ज्यादा को इस्तेमाल करे।

इसके लिए मैं 2 बहुत ही famous photo editor के बारे मे step by step बताऊँगा। जिसका इस्तेमाल करके आप बड़े ही आसानी unique images को प्राप्त कर सकते हैं।

  1. Canva– Copyright Free Images for blog
  2. PixelLab-Copyright Free Images for blog

Canva से Unique Image कैसे बनाते हैं :–

दोस्तों, Canva को आप वेबसाइट और application दोनों versions मे इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर मैं यहा आपको Canva के वेबसाइट version के बारे मे बताऊँगा।

आपको Canva से Unique image create करने के लिए कुछ steps को Follow करने होँगे। जो नीचे दिए जा रहे हैं।

1 ) आप गूगल पर Canva Type करे और Canva की वेबसाइट को open करे ।

2 ) Image को डिज़ाइन करने से पहले आप अपना account Canva के ऊपर create कर ले।

3 ) इसके बाद आप Homepage के अंदर Create a New Design का option click करे। और वहा अपने हिसाब से custom size को select कर ले।

4 ) अब आपको यहा image create करना है। यहा left side मे आपको background का option दिख रहा होगा। वहा से आप अपना मनपसंद का colour change कर सकते हैं।

5 ) यहा आपको एक upload का option भी दिख रहा होगा। वहा से आप कोई भी external photo को use कर सकते है।

6 ) अगर आप image पर कुछ लिखना चाहते हैं तो आप add text का option भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

7 ) इसके अलावा आप images me कोई भी emoji या elements भी add कर सकते है।

8 ) जब आप अपना unique और original image को बना ले तब आप उस image को jpg मे बदल कर download कर ले।

यहा से आप unique images को तैयार करके अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है।

PixelLab से Unique Image कैसे बनाते हैं :-

दोस्तों, PixelLab एक application version मे आता है। इसमे unique images को create करने के लिए कुछ steps दिए जा रहे हैं इसे follow करे।

1 ) सबसे पहले आप PixelLab को Playstore से Install कर लीजिए।

2 ) अब आप PixelLab open करे और सबसे पहले 3 Dot पर click करके Images Size को choose करना है। आप अपने जरूरत के अनुसार size को select करे ले।

3 ) Image Size को select करने के बाद आप Gallery से Background का एक Photo select कर ले। यदि आप background photo नहीं लगाना चाहते हैं तब Bottom मे चौथा option पर click करके simple background colour को लगा ले।

4 ) इसके बाद आपको background image के ऊपर एक photo को add करना है। इसके लिए आप + के option पर click करके gallery से एक photo add कर ले।

5) अब आपको A पर click करके new text के option पर click करना है और यहा से आप text को add कर सकते है।

6 ) आपको A के option में ही Text को Attractive बनाने के बहुत सारे options मिल जाते हैं। जिसके मदद से आप text Size , Colour, Bold, shadow और भी अन्य option की सहायता से Text को Attractive बना सकते है।

7 ) जब आप अपनी unique image को बना ले तब उसके बाद ऊपर save के ऑप्शन से फ़ोन में save कर ले।

Conclusion :-

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Copyright Free Images for blog in hindi पसंद आया होगा।

आज मैंने आपको copyright free images for blog पर कहा से लाए और खुद unique और Attractive image कैसे बनाये इसके बारे मे detail मे बताया हू।

दोस्तो आपने copyright free images जो Google, Pixabay, Pixel etc से download किए हुए होते है अगर उसे भी थोड़ा सा canva या PixelLab से edit करके change कर देते है तब जो image बनता है वो 100% unique image होता है।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और यदि आपके मन में इस पोस्ट से related कोई सुझाव है तो आप हमें comment करके जरूर बताएं।

Leave a Comment