CPA Marketing Kya Hai 2023

नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में हम लोग CPA Marketing से जुड़ी हर एक जानकारी को प्राप्त करेंगे। जैसे कि CPA Marketing kya hai, cpa kya hota hai,CPA Marketing kaise kare, CPA Marketing कैसे काम करती है। और CPA Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको CPA Marketing के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताएंगे। जिससे आप यह निष्कर्ष निकाल सको कि CPA Marketing आपके लिए सही है या नहीं।

अगर आप CPA Marketing को समझना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अच्छे से समझना होगा।

Join Us on Telegram

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पहले से जानते हैं। तो आपको पता होगा कि एफिलिएट मार्केटिंग में कोई यूजर जब आपके एफिलिएट लिंक से किसी प्रोडक्ट को buy करता है। तब आपको उस प्रोडक्ट के selling का कुछ कमीशन मिलता है। मतलब एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट के बिक्री पर ही कमीशन मिलता है

लेकिन CPA Marketing इससे थोड़ा सा अलग है। CPA Marketing मे users के action लेने मात्र से ही आपको कुछ कमिशन मिल जाता है।

अगर आप CPA Marketing को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को last तक पढ़ना जारी रखें।

CPA Full Form (CPA marketing Kya Hai)

CPA Marketing Kya Hai
CPA Marketing Kya Hai

यदि आप CPA Marketing kya hai को अच्छे से समझना चाहते हैं तो उससे पहले आपको CPA Marketing का फुल फॉर्म पता होना चाहिए। CPA Marketing का फुल फॉर्म Cost Per Acquisition होता है। जिसे दूसरे शब्दों में Cost Per Action भी कहा जाता है।

CPA Kya Hota Hai ( what is CPA Marketing )

CPA ( Cost Per Action ) मार्केटिंग एक एसी मार्केटिंग strategy है। जिसमें विज्ञापनदाता के द्वारा दिया गया विशेष कार्य को पूरा करने पर एफिलिएट को पैसा दिया जाता हैं।

इसमें कई तरह के कार्य हो सकते हैं जैसे कि कोई वीडियो देखना, फॉर्म फिल करना, sign-up करना, न्यूजलेटर सब्सक्राइब करना, ऐप डाउनलोड करना इत्यादि कुछ भी हो सकता है।

CPA Marketing मे विज्ञापनदाता और एफिलिएट के बीच कह सकते है कि एक साझेदारी काम करता है।

जिसमें एफिलिएट विज्ञापनदाताओं के लिए मार्केटिंग करते हैं। और उस मार्केटिंग उद्देश्यों के अनुसार जो कार्य दिया जाता है। उसे एफिलिएट अपने यूजर्स के द्वारा पूरा करवाते हैं और इस प्रकार एफिलिएट विज्ञापनदाताओं से कमीशन पाते हैं।

CPA Marketing को आप एक तरह से एफिलिएट मार्केटिंग के जैसा ही समझ सकते हैं।

बस दोनों में अंतर इतना है कि एफिलिएट मार्केटिंग में किसी प्रोडक्ट के बिक्री पर कमीशन मिलता है। जबकि CPA Marketing मे किसी काम को पूरा करने पर भी कमीशन मिल जाता है।

CPA Marketing working model ( CPA Marketing kya hai )

CPA Marketing को पूरे विस्तार से समझने के लिए आपको CPA Marketing के वर्किंग मॉडल को समझना होगा।

CPA Marketing के working model strategy मे मुख्य रूप से 3 element होते हैं –

Advertisers (विज्ञापनदाता) :-

एक विज्ञापनदाता कोई भी व्यक्ति, कंपनी,या बिज़नस हो सकता है। जिसको अपने विशेष कार्यक्रमों को करवाने के लिए एफिलिएट की आवश्यकता होती है।

इसके लिए विज्ञापनदाता कोई खुद का CPA नेटवर्क को लांच करते हैं या फिर कोई दूसरा CPA नेटवर्क को ज्वाइन करते हैं।

एफिलिएट भी CPA नेटवर्क के माध्यम से विज्ञापनदाता से जुड़ते हैं और उनके लिए मार्केटिंग करते हैं। एफिलिएट विज्ञापनदाता के लिए कोई भी Organic Traffic या Paid ट्रैफिक को लेकर के आते हैं।

जो विज्ञापनदाताओं के द्वारा दिये गया कार्य को पूरा करते हैं। जब किसी यूजर के द्वारा उस कार्य को पूरा किया जाता है तब एफिलिएट को उसका कमीशन मिलता है

Affiliate (संबद्ध) :-

एफिलिएट एक ब्लॉगर, यूट्यूबर पर या कोई अन्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हो सकता है। जो विज्ञापनदाताओं द्वारा दिए गए कार्य को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करके कमीशन कमाते हैं।

आज के समय में अधिकांश विज्ञापनदाता एफिलिएट मैनेजर को नियुक्त करके रखे हुए रहते हैं। वह एफिलिएट मैनेजर एफिलिएट की मदद करते हैं और Advertisers के कार्य को पूरा करने के लिए बेस्ट एफिलिएट को विज्ञापनदाता के प्रोग्राम से Add करवाते हैं।

CPA Network (सीपीए नेटवर्क) :-

CPA Network एक एसा वेबसाइट या प्लेटफॉर्म होता है। जहां पर affiliate और advertisers को एक दूसरे से कनेक्ट करने का काम किया जाता है।

मार्केट में बहुत सारे CPA नेटवर्क प्रोग्राम उपलब्ध है जिन्हें affiliate ज्वाइन करते हैं और अपने इंटरेस्ट के अनुसार सर्विस को प्रमोट करके advertisers से कमीशन प्राप्त करते हैं।

ये CPA नेटवर्क affiliate मैनेजर को भी provide करते हैं ताकि Advertisers अपने आवश्यकताओं के अनुसार बेस्ट एफिलिएट को सेलेक्ट करे।

आप Best CPA Network लिखकर गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको वहां बहुत सारे CPA नेटवर्क प्रोग्राम मिल जाएंगे। जिसे आप अपनी चॉइस के अनुसार ज्वाइन कर सकते हैं

उदाहरण के लिए कुछ CPA नेटवर्क के नाम निम्नलिखित है
1. Maxbounty
2. CrakRevenue
3. CPAMatica
4. ClickDealer
5. CPAlead

CPA Marketing kaise kare ( CPA Marketing kya hai )

CPA Kya Hota Hai
CPA Kya Hota Hai

अब आप CPA Marketing kya hai अच्छी तरह से समझ गए होंगे तो आइए अब जानते हैं कि CPA Marketing kaise kare.

CPA Marketing करने के लिए हमने कुछ बेस्ट टिप्स को आपके साथ शेयर किया है। स्टार्टिंग के समय आप इन टिप्स को फॉलो करके CPA Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Step 1 – Best CPA Network ज्वाइन करें

CPA Marketing के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Best CPA Network को ज्वाइन करना होगा।

CPA Network को ज्वाइन करने के समय आपको यह सोच कर चलना होगा कि आप किस तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं।

अगर आप बेस्ट CPA Network को ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा सा अपनी ओर से भी रिसर्च करना चाहिए। इससे आप अपने सुविधा के अनुसार भरोसेमंद CPA Network को join कर सकते हैं।

कुछ ऎसे भी CPA Network होते है जिसे join करने से पहले उनका approval लेना होता है। इसके लिए आपको उन CPA Network के कुछ सवालों का जवाब देना होता है।

Step 2 – Best Offer खोजे

पहले स्टेप के अनुसार आप Best CPA Network को join कर लेते है। अब यही CPA Network वेबसाइट search engine की तरह काम करते हैं।

इन CPA Network websites मे से आपको Search करके बेस्ट ऑफर को खोजना होगा।

आप इन CPA वेबसाइटों में कीवर्ड, केटेगरी, प्राइस, नेटवर्क etc के आधार पर बेस्ट ऑफर को सर्च कर सकते हैं। इसके मदद से आपको बेस्ट ऑफर ढूंढने मे बहुत आसानी होगी।

Step 3– Traffic strategies जरूर बनायें

Step 2 के अनुसार आपने CPA Network मे बेस्ट ऑफर को प्राप्त कर लिया है। अब आपको उस CPA ऑफर को सही तरीके से promote करना है।

इसके लिए आपको सही traffic strategies बनाने की आवश्यकता है। अगर आपके पास पहले से ही कोई ब्लॉग या सोशल मीडिया pages है। तब आप वहा पर CPA ऑफर को promote करके CPA Marketing से पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपके पास कोई भी ब्लॉग या social media pages नहीं है। तब आप पेड PPC Marketing के द्वारा CPA ऑफर को promote करके CPA Marketing से पैसा कमा सकते हैं।

PPC Marketing एक तरह से paid Marketing है इसके मदद से आप targeted audience तक अपने CPA ऑफर को पहुचा सकते हैं। PPC Marketing के द्वारा लगाया गया CPA ऑफर डायरेक्ट Search Engine मे दिखाईं देता है।

Step 4– CPA मार्केटिंग से पैसे कमायें

जब कोई यूजर Affiliate के दिए हुए लिंक के द्वारा Advertiser के काम को पूरा करता है तब कुछ कमीशन के रूप में एफिलिएट की कमाई होती है।

अगर आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना आसान है या CPA मार्केटिंग से पैसा कमाना आसान है तो मैं बता देना चाहता हूं CPA मार्केटिंग से पैसा कमाना बहुत ज्यादा आसान है क्योंकि यहां कोई भी प्रोडक्ट का बिक्री नहीं करवाना है। इसमें केवल यूजर के एक्शन ले लेने से ही एफिलिएट को पैसा मिल जाता है।

CPA मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको सही रणनीति बनानी होगी। तभी आप इससे अच्छी खासी Income को जनरेट कर सकते हैं।

CPA मार्केटिंग के advantage ( CPA Kya Hota Hai )

CPA मार्केटिंग करने के अनेक फायदे हैं जो निम्नलिखित है।

  • CPA Marketing मे एफिलिएट किसी भी यूजर का पैसा नहीं खर्च करवाते हैं क्योंकि इसमें केवल यूजर के एक्शन से ही Affiliate को कमीशन मिल जाता है।
  • CPA Marketing मे Advertisers को direct result प्राप्त होता है इसीलिए इसमे एफिलिएट को कमीशन भी अच्छा मिलता है।
  • मार्केट में बहुत सारे CPA Network Platforms उपलब्ध है जिसमें आप आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं।
  • चूँकि CPA Marketing में एफिलिएट यूजर्स का पैसा खर्च नहीं करवाते हैं इससे ऑडियंस का ट्रस्ट एफिलिएट पर और अधिक बढ़ जाता है। जिसके कारण Advertisers को बहुत अच्छा रिजल्ट प्राप्त होता है।
  • Advertisers और Affiliate दोनों के लिए CPA Marketing करना बहुत आसान होता है।

CPA मार्केटिंग के disadvantage ( CPA Kya Hota Hai )

हालांकि CPA Marketing करने के बहुत लाभ है मगर इसके कुछ नुकसान भी है जो निम्नलिखित है।

  • CPA Marketing का नियम एफिलिएट मार्केटिंग के तुलना में काफी strict होता है क्योंकि इसमें Advertisers को एक विशिष्ट Traffic का requirements होता है।
  • वैसे तो मार्केट में बहुत सारे CPA Network Platforms उपलब्ध है लेकिन अच्छे CPA Network में ज्वाइन करने के लिए अप्रूवल की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट का होना आवश्यक है।
  • CPA Marketing मैं आपको एक विशिष्ट ऑडियंस तक पहुंचाना होता है। इसके लिए आपको सही रणनीति की आवश्यकता होती है। जिससे इसमें आपको अधिक समय लग सकता है।
  • आपको अच्छे CPA Network को join करना चाहिए नहीं तो आपके साथ scams भी हो सकता है।

इसे भी पढ़े : – ATM Se Paise Kaise Nikale

FAQ: CPA Kya Hota Hai

Q – CPA Marketing का फुल फॉर्म क्या है?

Ans – CPA Marketing का फुल फॉर्म Cost Per Acquisition होता है जिसे दूसरे शब्दों में Cost Per Action भी कहा जाता है।

Q – CPA Marketing का अर्थ क्या है?

Ans – CPA Marketing का अर्थ एक ऐसे मार्केटिंग से है जिसमें users के action लेने मात्र से ही आपको कुछ कमिशन मिल जाता है।

Q – क्या CPA Marketing अभी भी लाभदायक है?

Ans – हाँ, CPA Marketing को करना अभी भी लाभदायक है क्युकी इंटरनेट पर यूजर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ ही रहा है। और यूजर इंटरनेट पर कई तरह के गतिविधि करते रहते हैं।

Q – क्या CPA Marketing आसान है?

Ans – वैसे तो CPA Marketing को Affiliate Marketing से आसान हीं समझा जाता है क्योंकि इसमें आपको केवल लीड भेजने पर ही कमीशन मिल जाता है। लेकिन यहां आपको अधिकांश संख्या में क्वालिटी लीड भेजना होता है ताकि Advertisers को कन्वर्शन मिल सकें। इसलिए सीपीए मार्केटिंग को बहुत ज्यादा आसान भी नहीं कह सकते हैं।

Q – CPA Network kya hai ?

Ans – CPA Network एक एसा वेबसाइट या प्लेटफॉर्म होता है। जहां पर affiliate और advertisers को एक दूसरे से कनेक्ट करने का काम किया जाता है।


Conclusion :- CPA Kya Hota Hai

तो दोस्तो, आपको इस लेख CPA Marketing Kya Hai को पढ़ने के बाद इससे जुड़े सारे सवाल का जवाब आपको आसानी से मिल गया होगा।

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा बताया गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा। यदि इस लेख से आपको कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment