Google tum pagal ho

Google tum pagal ho?

नमस्ते दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की google tum pagal ho? Google kya tum pagal ho?

गूगल तुम पागल हो? आगर आप google assistant द्वारा यह सवाल पूछते है तो गूगल असिस्टेंट द्वारा आपको क्या जवाब आएगा। बहुत सारे लोग गूगल असिस्टेंट से अटपटे सवाल करके गूगल का मजाक उड़ाते रहते है। ऐसे ही कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। अगर आपको इसके बारे में पुरी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।

सबसे पहले हमे यह जानना जरूरी है की Google assistant क्या है यह फीचर कैसे काम करता है और आप अपने डिवाइस में इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

Join Us on Telegram

Google assistant गूगल का ही एक अपना फिचर है जो की voice feature पर काम करना है जिससे आप अपने voice में गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछ कर बहुत ही आसानी से जानकारी हासिल कर सकते है।

Google tum pagal ho?

अगर आप गूगल असिस्टेंट से यह सवाल करते हैं की गूगल तुम पागल हो? तो गूगल असिस्टेंट की तरफ से यह जवाब आता है की ‘ गलती के लिए माफी मैं अभी सिख रही हु आपको मदद से और बेहतर हो जाऊंगी पक्का’ ऐसेही जवाब मिलता है आपको गूगल असिस्टेंट की तरफ से अगर आप गूगल असिस्टेंट से सवाल करते है तो। आप चाहे तो ऐसेहि सवाल गूगल असिस्टेंट से बहुत आसानी से पूछ सकते है।

Tum pagal ho?

यदि आप गूगल असिस्टेंट से सिर्फ ये पूछते हैं की तुम पागल हो? तो इसका जवाब भी गूगल असिस्टेंट बहुत ही अच्छे तरीके से देती है। अगर आप पूछ रहे है की तुम पागल हो? तो गूगल असिस्टेंट के तरफ से जवाब आता है।
अगर मुझसे कुछ गलती हुआ है तो माफी चाहती हू।
आप चाहे तो फीडबैक भेज सकते हैं आप फीडबैक भेजे।

Google assistant setting kaise kare?

ज्यादातर लोगो को यह परेशानी होती हैं की google assistant setting कैसे करें आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

  • किसी भी तरह का सवाल पूछने के लिए आपको सबके पहले google assistant को एक्टिवेट करना होगा।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले गुगल एप्लीकेशन को ओपन करना होगा
  • इसके बाद ऊपर दाए तरफ gmail ID पर क्लीक करना होगा
  • फिर setting option पर जाकर voice पर क्लीक करे
  • इसके बाद voice match पर क्लीक करके । Hey Google को on कर लेना है।
  • इसके बाद NEXT button दिखेगा उसपे क्लीक करने के बाद। I agree पे क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपको दो बार Ok Google और दो बार Hey Google बोलना है।
  • और आखिर में finish button पर क्लीक कर लेना है
  • इसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा
  • अब आप गुगल से कोई भी सवाल पूछ सकते है ।

Google assistant se sawal kaise puchhe?

अगर आप गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं की आप कैसे गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछ सकते हैं

  • सबसे पहले अपने मोबाईल का होम बटन दबाए रखना है
  • या आप अपने मोबाईल में ok google kahe
  • ऐसा करने से आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जायेगा
  • इसके बाद आपको गूगल से कहना होगा Tum Pagal Ho
  • जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट से यह सवाल करते हैं तुरंत ही आपको इसका उत्तर मिल जायेगा
  • ऐसेही आप गूगल असिस्टेंट से कई तरह के सवाल पूछ सकते है
  • इसके लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो करे।

गूगल असिस्टेंट चालू हुआ या नहीं कैसे जाने?

अगर आपकी भी यह समस्या है कि आपको नही समझ आ रहा है कि गूगल असिस्टेंट आपके mobile में सक्षम है या नहीं ।

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपना फोन unlock कर लीजिए
  • अगर आपका इंटरनेट चालू नही है तो उसे चालू कर लेना है
  • फिर अपने मोबाईल के माइक पर ok google बोले
  • अगर आपका गूगल असिस्टेंट चालू नही होता है तो इसका मतलब है के आपके डिवाइस में google सहायक सक्रिय नही है।

Google assistant ki भाषा कैसे बदले?

  • सबसे पहले होम बटन को दबाए रखे
  • इसके बाद सबसे ऊपर Gmail के आइकन पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको language का option दिखेगा
  • language की option पर क्लीक करे
  • अब आपके स्क्रीन पर add language पर क्लीक करके अपना language चुन लेना है
  • अब नई भाषा का चयन करते ही भासा को सेट कर लेना है
  • ऐसे ही आप गूगल असिस्टेंट का भाषा बदल सकते हैं

Conclusion : Google tum pagal ho

हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह लेख google tum pagal ho ? पसंद आया है। और हम आपको google tum pagal ho? इसके बारे में अच्छे से जानकारी दे पाए है। अगर आपको यह लेख पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

FAQ: Google tum pagal ho

सवाल: गुगल मैं पागल हु? google main pagal hu?

जवाब: ओह नहीं ! में कैसे मदद करू आपकी।

सवाल: गुगल तुम पागल हो? क्या इसके अलावा और भी सवाल हम पूछ सकते है?

जवाब: जी हां बिलकुल इसके अलावा आप गुगल असिस्टेंट से अन्य किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है।

Leave a Comment