Internet Marketing kya hai

नमस्ते दोस्तों, techsadhan में आपका स्वागत है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Internet Marketing kya hai और internet Marketing / digital marketing se paisa kaise kamaye.
लेकिन क्या आप जानते हैं Internet Marketing kya hai ?
यदि आप free मे online earning करना चाहते हैं तो आपके लिए Internet Assets सबसे best होगा।
यदि आप चाहें तो इससे हजारों नहीं लाखों कमा सकते हैं। मैं यहां पर कुछ तरीके बताने वाला हूं जिससे आप ऑनलाइन अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
शायद आपको नहीं पता होगा क्योंकि आपने कभी Google Adsense और Affiliate marketing के अलावा कोई और online making money के बारे में नहीं सोचा होगा।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Ads से जितना आप एक month में earn करते हैं। Internet Marketing /Digital marketing से एक दिन में earn कर सकते हैं।
मैं आपको कुछ नए तरीका बताने वाला हूं जिससे आप Internet marketing के through अच्छी-खासी income generate कर सकते हैं।
Internet Marketing se paisa kaise kamaye
Internet Marketing digital marketing के नाम से भी जाना जाता है।
इसमें कुछ ऐसे तरीके हैं जिसमें investment कि जरुरत पड़ती है।
और कुछ ऐसे तरीके हैं जिसमें investment कि जरुरत नहीं पड़ती है। सिर्फ skills के दम पर ही earning कर सकते हैं।
Internet Marketing के कुछ popular तरीके निचे दे रहे है जिससे आप online earning कर सकते हैं।
SEO(Search engine optimisation)
Social media marketing
Video marketing
Content marketing
Email marketing
Mobile marketing
1 ) SEO (Search engine optimisation)
Internet से पैसा कमाने के लिए SEO सबसे important तरीका है।
यदि आपको On- Page SEO और Off-Page SEO के बारे में अच्छा skill हैं तो आपके लिए ये सबसे easy way है online making money के लिए।
SEO का main मकसद होता है Google search engine पर organic तरीके से top position पर लाना और वेबसाइट पर traffic बढ़ाना।
इसके लिए कुछ techniques का use करते हैं।
Keyword research
Meta description
Meta tag optimisation
Content optimization
Link building
SEO content writing
Local listing
Review submissions
Business listing
Info graphic
Blog promotion
आज के दौर में एक experience SEO expert को 50 डॉलर/hour तक मिल जाता है।
इस field मे काफी companies me भी job आसानी से मिल जायेगी।
2 ) Social media marketing
World मे जितने भी लोग Internet का use करते हैं वो किसी ना किसी social media network से connected रहते हैं। जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp etc.
और ऐसे में social media पर दिख रहे product को buy करना चाहते हैं और buy भी करते हैं।
ऐसे में यदि आप एक Social media influencer या professional बन जाते हैं। तो आपके पास बहुत सारे opportunity है इससे पैसे कमाने का।
Social media marketing को learn करने के लिए internet पर बहुत सारा free और paid version course available है।
आप इसकी help से Image designing, Social content writing, #tagging, और paid marketing के बारे में सिख सकते हैं।
3 ) Video marketing
यह सबसे ज्यादा trending making money technique है Internet Marketing का।
जो कि लगभग हर business man कर रहे हैं। इसके लिए video editing professionals hire करते हैं।
यदि आप ऐडसेंस के अलावा कोई और तरीके के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह तरीका best होगा।
ये आपको अच्छी खासी revenue generate करके दे सकता है।
साथ ही आपको यह famous personality भी बना सकता है।
लेकिन इसमें एक चैलेंज है आपको video creation or video editing skills सीखना जो कि starting में थोड़ा मुश्किल होगा।
लेकिन यदि आप इसमें थोड़ा टाइम दे दिये तो आपके कैरियर के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
4 ) Content Marketing
किसी भी प्लेटफार्म के लिए कंटेंट बहुत इंपॉर्टेंट होता है। इंटरनेट पर किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कंटेंट का जरूरत पड़ता है।
Internet पर Content के through ही कोई भी business, customer को product buy करने के लिए approach करता ह।
seller से buyer तक content को पहुचाने के process को ही Content Marketing कहा जाता है।
किसी भी Affiliate प्रोडक्ट के लिए free मे content writing करके और सोशल मीडिया का यूज करके उसे प्रमोट कर सकते हैं।
आज के दौर में Affiliate प्रोडक्ट को sell करना सबसे अच्छा तरीका है।
यदि आप चाहे तो किसी वेबसाइट, कंपनी या ब्लॉग के लिए content लिखकर भी अच्छा इनकम कर सकते हैं।
5 ) Email Marketing
शायद अभी तक आपने ईमेल का यूज़ सिर्फ अपने पर्सनल काम के लिए किया होगा लेकिन यह प्रोफेशनल के लिए भी use होता है।
Email marketing making money technique केवल personal और professional बातचीत का तरीका नहीं है।
यह इंटरनेट मार्केटिंग का बहुत बड़ा हथियार है जिसके through बहुत से business और blogger सिर्फ ईमेल मार्केटिंग से होता है।
सिर्फ email Marketing के दम पर बहुत से लोग लाखों डॉलर कमाते हैं।
6 ) Mobile marketing
Internet Marketing के through पैसा कमाने के लिए सबसे best तरीका है Mobile marketing.
Mobile से आप product selling से लेकर business तक का conversion आसानी से कर सकते हैं।
इसी वज़ह से Google जैसी worldwide companies भी इसको ज्यादा priority देती है।
क्युकी सब जानते हैं कि mobile marketing सबसे trendy way है online making money with Internet marketing का।
Conclusion:
दोस्तो ये top 6 Internet / Digital Marketing 2023 पैसा कमाने के लिए famous है। इससे आप महीने का लाखों कमा सकते हैं जो कि Adsense income से कहीं ज्यादा है और यदि आप चाहें तो अपना खुद का business भी start कर सकते हैं।
यदि आपके मन में इस post Internet Marketing kya hai से related कोई भी विचार है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।