Privacy Policy Page kaise banaye 2023?

Privacy Policy Page kaise banaye

हैलो दोस्तों, आज मैं आपको blog के लिए Privacy Policy के बारे में बताने वाला हूं। Privacy Policy Page kaise banaye है और ये हमारे वेबसाइट के लिए क्यु जरूरी है। इन सारी topics के बारे में बिस्तार से बताने वाला हूं तो इस article को अंत तक पढ़े।

Privacy Policy Page kaise banaye
Privacy Policy Page kaise banaye

Privacy policy page visitors को website के content कि source के बारे में बताता है। और site पर appear होने वाला Ads का information देता है।

Privacy policy page आपके blog को credibility और trustworthiness को देता है।

Join Us on Telegram

Google Adsense आपके blog को advertising network पर allow करने से पहले आपकी Privacy policy page को check करता है।

इसलिए आपको अपने ब्लॉग पर इस पेज को जरूर Add करना चाहिए।

आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि Privacy policy page को कैसे बनाय, उसका इस्तेमाल कैसे करें और अपने ब्लॉग में उसे Add कैसे करें?

Blog के लिए Privacy Policy Page kaise banaye

यदि आपके पास अच्छी knowledge है तो आप अपनी Privacy policy page खुद बना सकते हैं।

हालांकि, बहुत से blogger Privacy policy page बनाना नहीं जानते हैं इसलिए वो third party Privacy policy generator का use करते हैं, जिससे आप free मे Privacy policy page generate कर सकते हैं।

इस article मे मैं आपको SerpRank.com का इस्तेमाल करूंगा

SerpRank के Privacy policy generator page मे जाकर apni website का URL और email address डाले ।

यदि आपका blog cookies इस्तेमाल करता है (यदि आप advertising serve करते हैं तो आपका page जरूर cookies इस्तमाल करता होगा) तो आप Yes, we use cookies option को select करें।

Advertiser information वाले space मे advertising solutions को select कर लें।

जिसे आप अपने blog मे पैसा कमाने के लिए इस्तमाल करते हैं।

Form fill up करने के बाद “Create My Privacy policy” वाले option को select कर लें ।

अब आपके blog का Privacy policy page तैयार हो गया है अब आप इसे text document के form में copy कर लें।

Create किया हुआ Privacy policy page को blog में Add कैसे करें?

Blogger के Dashboard में जाकर pages को click करे और यदि आप WordPress use करते हैं तो Dashboard > pages > Add New पर जाये।

अब आप create a new blank page मे जाकर copy किया हुआ Privacy policy को paste कर दे।

इससे आपका Privacy policy page create हो जायेगा।

अब इस page को publish कर दें।

Blog के लिए Privacy Policy क्यों जरूरी है?

Google search engine और Google Adsense को blog की Privacy policy बेहद पसंद है।

इससे ये हमारे blog के बारे में आसानी से समझ जाते हैं।

Policy हमारी website को cookies से बचाती है मतलब कि यदि आपकी वेबसाइट पर कोई भी गलत comment करता है तो वो हमारी वेबसाइट के policy के rules तोड़ता है ।

आप वो comment delete कर सकते हैं यदि आप बिना Privacy policy बनाये किसी का भी comment delete कर देते हैं तो Adsense को पता नहीं चलेगा।

इसलिए Adsense को कारण बताने के लिए Policy जरूरी है।

Blog के लिए Privacy Policy Page kaise banaye?

सबसे पहले आपको अपने blog के Dashboard में जाना है।

वहां जाकर pages >> new pages पर click करें।

Page के title मे Privacy policy type कर दें।

यहां पर जैसे daily post करते हैं वैसे ही ब्लाग के लिए Policy बनाये, यहां कुछ topic बता रहा हू उसे follow करें।

अपनी वेबसाइट के बारे में लिखे।

Visitors को आपकी वेबसाइट पर किस तरह का व्यवहार करना चाहिए।

कोई भी visitors आपके permission के बिना आपकी website पर दूसरे sites का promotions नहीं कर सकता है।

कोई भी आपकी sites पर गलत language मे comment नहीं कर सकता है।

आपकी वेबसाइट पर कोई भी personal information share नहीं कर सकता है।

यदि कोई भी आपकी वेबसाइट का rules तोड़ता है तो आप क्या कर सकते हैं।

आप किस तरह अपने visitors को help कर सकते हैं ।

आपका blog किस बारे में है उससे related एक topic बना लीजिए।

Policy मे all rights reserved topic जरूर Add करें ।

आपकी policy मे क्या क्या है अपनी वेबसाइट कि privacy policy के बारे में 160 words का details लिखिए ताकि Google search engine आपकी policy को अच्छे से समझ पाए।

Privacy policy pages का comment disable करने के लिए ‘Don’t allow, hide existing’ को select करके done पर click करे ।

अब फिर से एक बार अपनी वेबसाइट कि privacy policy check कर लें और publish पर click कर दें।

अब आपके blog के लिए Privacy terms policy बन कर ready है अब आप इसकी category बनाकर अपने blog मे कहीं पर Privacy policy का option लगा दें।

और यदि आपको privacy policy से related कुछ भी पूछना हो तो comment करके जरूर बताए ।

Conclusion:

Privacy policy page से आप अपने visitors के प्रति trustworthiness बढ़ा सकते हैं।

Google Adsense ने अपने terms & conditions मे blog पर Privacy policy page रखने को जरूर कहता है।

इसलिए यदि आप अभी तक अपने blog के लिए Privacy Policy Page नहीं बनाये हैं तो जल्दी से बना लीजिए और advertising network से पैसा कमाइये।

और यदि इस article (Privacy Policy Page kaise banaye) से related कोई भी सुझाव आपके मन में है तो हमे comment करके जरूर बताए ।

Leave a Comment