WhatsApp par lock kaise lagaye

WhatsApp par lock kaise lagaye

हेलो दोस्तों आज हम WhatsApp par lock kaise lagaye  इसके बारे में जानने वाले हैं। आज हम आपको आसानी से व्हाट्सएप में लॉक लगाना सिखाएंगे और इसके साथ whatsapp unlock कैसे करे इसके बारे में भी बताने वाले है।

आज कल के समय में whatsapp दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाना वाला एक एप्लीकेशन बन चुका हैं। ये एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको हर एक स्मार्टफोन में install मिलेगा।

व्हाट्सएप पर बहुत ही उपयोगी मैसेंजिन एप्लीकेशन है। जिससे आप चैटिंग जरूरी file transfer और अपने किसी दूर के फ्रेंड्स या फैमिली के साथ video calling भी कर सकते है।

Join Us on Telegram

ज्यादातर लोग whatsapp पर पर्सनल चैट करना पसंद करते हैं और इस निजी चैट को कोई देख ना ले इसके लिए whatsaap पर lock लगाना बहुत जरूरी है। इससे अगर कोई भी व्यक्ति किसी कारण से अगर आपका फोन इस्तेमाल कर रहा है लेकिन वो बीना किसी अनुमति के आपके व्हाट्सएप को open नही कर सकता है।

तो दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते है कि whatsapp पर lock कैसे लगाया जाता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। इसके लिए आप इस post को आखिर तक पढ़े।

WhatsApp पर lock कैसे लगाए?

आप whatsapp पर केवल fingerprint lock ही लगा सकते है। क्यों की password या pattern की सुविधा फिलहाल व्हाट्सएप पर नही प्रदान की गई है।

तो दोस्तो व्हाट्सएप पर fingerprint lock set करने के लिए आपको हमारे लेख को ध्यान से पढ़ना होगा तो चलिए शुरू करते है।

Whatsapp पर fingerprint lock कैसे लगाए?

  • इसके लिए सबसे आपको व्हाट्सएप को ओपन करना होगा
  • फिर ऊपर राइट साइड के कॉर्नर में थ्री डॉट पर क्लीक करे
  • फिर setting options पर क्लीक करे
  • फिर आपको आपका Account दिखेगा
  • इसके बाद privacy वाले option पर क्लीक करे
  • इसके बाद सबसे नीचे जाकर fingerprint lock पर click करे
  • वहा आपको unlock with fingerprint दिखेगा  आपको उसपे क्लीक करके उसे enable करना होगा
  • फिर आपसे आपका फिंगरप्रिंट मांगा जाएगा आपको अपना फिंगर sensor पर लगा कर उसको unlock करना होगा।
  • फिर आपको 3(immidiately,after 1 min,after 30 min) option दिखेगा
  • इस ऑप्शन का यह मतलब है कि आप अगर अपना whatsaap close कर देते है तो आपको कितनी देर बाद दोबारा lock लगाना है। तुरंत, 1 min बाद, या 30 min बाद
  • आपको जितनी देर बाद lock लगाना है आप उस option पर क्लीक कर दे।
  • बस अब आपका whatsapp lock हो चुका है।

Whatsapp को unlock कैसे करे

  • अगर आपने अपने whatsapp पर fingerprint lock लगाया हैं और अब आप lock को unlock करना चाहते है तो whatsapp को unlock करना भी बहुत आसान है।
  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कर लीजिए
  • फिर ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लीक करके setting पर क्लीक करे।
  • फिर privacy पर क्लीक कर लेना है
  • Privacy में क्लीक करने के बाद आपकी सबसे नीचे fingerprints lock का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लीक कर लेना है।
  • इसके बाद आपको unlock with fingerprint का ऑप्शन दिखेगा उसके सामने वाले button पर क्लीक कर देना है। फिर आपका whatsapp unlock हो जायेगा।

FAQ’s : WhatsApp par lock kaise lagaye

क्या मैं अपने whatsapp पर चैट लॉक लगा सकता हु?

Whatsapp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसमे आप अपने whatsapp में fingerprint के साथ साथ आप अपने whatsapp के चैट को भी lock कर सकते है।

Conclusion : WhatsApp par lock kaise lagaye

दोस्तो आज हमने इस article में आपको WhatsApp par lock kaise lagaye इसके बारे मे बताया है । हम उम्मीद करते है की आपको WhatsApp par lock kaise lagaye इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हुई है। आगर आपको कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी पूरी सहायता करेगी।

Leave a Comment