भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप Best Trading App in India 2023

नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में मैं आपको Best Trading App in India to earn money without investment के बारे में बिस्तार से बताने वाला हूं।

Best Trading App In India in Hindi– दोस्तों, क्या आप मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प और Share Market में share खरीदने के लिए India के best Trading App ठूँठ रहे हैं, तो आज हम इस लेख में मैं आपको इंडिया के best trading app के बारे में बताऊँगा। जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल से Trading करके पैसे कमा सकते हैं।

एप्लीकेशन के बारे में मैं बताने वाला हूं हो सकता है उनमें से कुछ एप्लीकेशन के बारे में आप पहले से जानते हो लेकिन कुछ ऐसे भी एप्लीकेशन है जिसके बारे में आपको ज्यादा knowledge नहीं होगा।

Join Us on Telegram

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए best trading app का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि एक निवेशक सही ट्रेडिंग एप के माध्यम से ही सही ट्रेड में पैसा लगाता है और मुनाफा कमाता है।

तो इस लेख को अब शुरू करते हैं और जानते हैं top trading app in india / best trading app in india के बारे में विस्तार से।

लेकिन दोस्तो सबसे पहले best trading app के बारे में जानना चाहिए और यह भी जानना चाहिए कि आखिर यह स्टॉक ट्रेडिंग एप क्या है?

ट्रेडिंग एप्प क्या है? (Trading App kya hai in hindi)

पहले के समय में जब इंटरनेट का इतना ज्यादा उपयोग नहीं किया जाता था तो investor को share market में invest करने के लिए ब्रोकर के पास जाना पड़ता था।

लेकिन आज के दौर में हर चीज डिजिटली हो चुका है इसीलिए इन्वेस्टर को शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर के पास जाना नहीं पड़ता है, वह घर बैठे हैं बड़े आसानी से अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को ही ट्रेडिंग एप कहा जाता है।

यदि इसे आसान भाषा में कहा जाए तो Trading App एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से कोई भी निवेशक अपने घर बैठे शेयर को खरीद और बेच सकता है।

Trading App में न सिर्फ शेयर मार्केट में निवेश करने की सुविधा बल्कि इसके माध्यम से आप Mutual Fund मे भी निवेश कर सकते हैं। किसी भी निवेशक के लिए ट्रेडिंग एप बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद होता है।

अच्छे Trading App के फायदे

किसी भी Investor के लिए Trading App बहुत ही उपयोगी होता है और बहुत से फायदे भी होते हैं –

  • Trading App के माध्यम से आप कहीं से भी Trading कर सकते हैं।
  • यदि आपको Trading नहीं आती तो आप मेरा ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं Trading कैसे सीखें और शुरुवात में केवल Demat Account बनाकर धीरे धीरे Trading सीख सकते हैं।
  • आप अभी जो शेयर ख़रीदे हैं, उस शेयर के ऑनलाइन Up – Down Price Check कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन के माध्यम से आप Trading करके आसानी से शेयर को खरीद और बेच सकते है।
  • बहुत से एप्लीकेशन में आपको 0 ब्रोकरेज की सुविधा भी प्रदान किया गया है।
  • बहुत सारे trading App फ्री में Demat Account ओपन कर देते है.
  • Mobile Trading App की मदद से IPO, Mutual Fund, Digital Gold, SIP आदि में निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है।

कौन सा Trading App Share Market के लिए सबसे अच्छा है।

शेयर मार्केट के लिए Kite By Zerodha, Upstox App, Angel One, Groww App, ICICI Direct Trading App (आईसीआईसीआई डायरेक्ट ट्रेडिंग एप्प), IIFL Markets App (आईआईएफएल मार्केट एप्प) ये सारे trading App बहुत ही अच्छे हैं।

इन Apps की सबसे अच्छी बात यह है की आप इसमे सबसे कम पैसा लगभग ₹100 से ही शुरुआत कर सकते हैं।

इन Apps की मदद से आप share market में किसी भी stock, Mutual fund, IPO आदि में आसानी से निवेश कर सकते हैं।

तो दोस्तों चलिए इन Apps के बारें में विस्तार से जानते है जिससे आप Best trading app को चुनने में सहायता मिलें।

1. Kite by Zerodha Best Trading App in India

Zerodha एक ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर ऐप है जो अन्य ब्रोकरेज के मुकाबले कम ट्रेडिंग शुल्क लेता है। आप इसमें बिना किसी अन्य ब्रोकर की सहायता लिए बहुत आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इस समय में Zerodha भारत का सबसे ज्यादा पॉपुलर ट्रेंडिंग ऐप है और लगभग 25 लाख से भी ज्यादा users Zerodha का उपयोग करते हैं।

यदि आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो इस वक्त Zerodha आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। Zerodha में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक Demat Account का जरूरत पड़ता है जो कि बहुत आसानी से खुल जाएगा।

2. Upstox Pro Best Trading App in India

भारत में Upstox बहुत ही लोकप्रिय और सबसे बढ़िया ट्रेडिंग एप है यह सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला ब्रोकर है।

रवि कुमार और रघु कुमार जी Upstox के संस्थापक हैं। Upstox की सहायता से आप रियल टाइम में share market के बारे में विश्लेषण कर सकते हैं।

Upstox की सहायता से आप बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल है इससे नए इन्वेस्टर को ट्रेडिंग करने में बहुत ही मदद मिलता है।

इसमें trading करने के लिए आपको एक demat account खुलवाना पड़ेगा उसके बाद ही आप Upstox मे trading करके शेयर को खरीद बिक्री कर सकते हैं।

3. Angel One by Angel Broking App

Angel Broking एक बहुत ही बढ़िया ट्रेडिंग एप है इसका नाम अब चेंज करके Angel One रख दिया गया है। इसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में शेयर को खरीद बिक्री कर सकते हैं।

Angel One Broking App के माध्यम से आप सिर्फ ₹20 से ऑप्शन ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हैं।

Angel One Broking App के माध्यम से आप शेयर मार्केट के अलावा Mutual Fund, Digital Gold आदि में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

यह भारत का Best Trading App में से एक है।

4. Groww Best Trading App in India

Groww App भी एक बहुत ही बढ़िया ट्रेडिंग एप है इसकी सहायता से आप Mutual Fund और स्टॉक्स दोनों में बहुत ही आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Groww App में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक डिमैट अकाउंट खोलना पड़ेगा और उसके बाद आप आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Groww App की सहायता से आप Mutual Fund, Stock, SIP आदि में आप अपने फोन से ऑनलाइन इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है इसलिए इसे समझने में कोई परेशानी नहीं होती है।

Android और IOS दोनों User Groww App का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Groww App पर अकाउंट खुलवाना और उसको मेंटेन करने का कोई भी पैसा नहीं लगता है मतलब कि यहां पर बिल्कुल फ्री में अकाउंट खोल सकते हैं।

Best Trading App in India

5. ICICI Direct Trading App (आईसीआईसीआई डायरेक्ट ट्रेडिंग एप्प)

ICICI Direct Trading App भारत का सुरक्षित और भरोसेमंद मोबाइल ट्रेडिंग एप्लीकेशन है।

इसकी मदद से आप NSE और BSE में कंपनी के स्टॉक, Mutual Fund, IPO, कमोडिटी आदि मे ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

इससे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना पड़ेगा।

6. IIFL Markets App (आईआईएफएल मार्केट एप्प)

Indian Infoline Limited यानी कि IIFL शेयर मार्केट में उपयोग किया जाने वाला बहुत ही बढ़िया ऐप है।

G- Business ने IIFL को Best trading app का अवार्ड दिया है। यह सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर application है।

IIFL की सहायता से आप शेयर मार्केट में बहुत ही आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे इन्वेस्टर टूल है जोकि इन्वेस्ट करने में आपकी सहायता करता है।

IIFL कंपनी को 1995 में स्थापित किया गया था और यह कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड है। इसका मुख्यालय मुंबई में है।

IIFL पर आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक महीने के लिए फ्री ब्रोकरेज की सुविधा प्रदान किया जाता है। यदि आपको इसमें रुचि है तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है।

FAQ’s : Best Trading App in India

1. ट्रेडिंग एप्प क्या है?

Ans. Trading App एक मोबाइल एप्लीकेशन होता है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन Stocks, Mutual Fund, Digital Gold, IPO आदि में निवेश कर सकते हैं।

2. शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कैसे करें?

Ans. Share market में पैसा invest करने के लिए सबसे पहले आपको शेयर मार्किट के बारे में पूरा जानकारी हासिल करना होगा उसके बाद एक Best Trading App को ढूंढकर अपना Demat अकाउंट होगा और शेयर बाजार में invest करना होगा।

3. क्या मोबाइल से शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते है?

Ans. जी हाँ बिल्कुल, आप मोबाइल से share market में trading कर सकते हैं।

4. स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा मोबाइल एप्प कौन सा है?

Ans. स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए समसे अच्छा मोबाइल एप्प Upstox, Groww App, Zerodha, Angel One, IIFL Securities, ICICI Direct Trading, आदि है।

Conclusion : Best Trading App in India

दोस्तों ट्रेडिंग एप तो बहुत सारे हैं लेकिन मैं जिस ट्रेडिंग ऐप के बारे में बताया हूं वह भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।

मैं उम्मीद करता हूं आपको आज का यह आर्टिकल Best Trading App in India पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल से आपको कुछ भी नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कमेंट में बताएं कि आप ट्रेडिंग करने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Comment