दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं Google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है। हम छोटी बड़ी हर information के लिए google का इस्तेमाल करते ही हैं पर क्या आप जानते हैं कि किस तरह से आप google का हिस्सा बन सकते हैं और Google me job kaise Paye.
Google किसी भी व्यक्ति की योग्यता और उनकी knowledge के आधार पर बहुत तरह के job offer करता है।
यदि आप भी Google me job लेना चाहते हैं तो इस article को अंत तक पढ़े।
Google me job करने के लिए योग्यता : Google me job kaise Paye
- Google me job kaise paye इसके लिए आवेदन करने से पहले उसकी योग्यता के बारे में जान लेना चाहिए।
- Google में काम करने के लिए आपको English language आना चाहिए।
- Computer की पूरी knowledge होनी चाहिए।
- Math में भी अच्छी knowledge होनी चाहिए।
- Mentally और physically स्वस्थ होना चाहिए।
- Google में job करने के लिए शैक्षणिक योग्यता job के अनुसार भिन्न – भिन्न होती है ।
- आवेदक को बुद्धिमान होना जरूरी है ।
- Reasoning की अच्छी समझ होनी चाहिए।
Google से मिलने वाला फ़ायदा : Google me job kaise Paye
Google me job kaise le के बारे में Google के कर्मचारियों को मिलने वाला फायदा इस प्रकार है।
- Google अपनी सभी clients को बहुत ख्याल रखता है उनके लिए वे तीन वक्त का खाना भी अपने clients को free में देता है।
- Google अपने clients के अच्छे स्वास्थ का ध्यान रखते हुए relax home, free guard आदि जैसे सुविधा उपलब्ध कराती है ताकि उनके clints बिना किसी परेशानी के relax कर सके।
- Google अपनी company इतना अच्छा से design किया है ताकि उनके client को depression महसूस ना हो । Google अपनी office को बनाने के दौरान बहुत से psychology की मदद ली थी।
- Google अपने सभी clients को free जिम की भी सुविधा देता है।
- Google free मे medical staff की सुविधा अपने clients को देता है। किसी कारण से यदि आपकी ताबियत खराब हो जाती है और अगर आपको medical की दिक्कत है तो इसके लिए office पूरा support करता है।
भारत में Google कि office : Google me job kaise Paye
नीचे भारत में Google कि office की list दी गई है।
- Gurugram
- Hyderabad
- Mumbai
- Bangalore
Google me job के लिए different Category : Google me job kaise Paye
1. Engineering
Google में technical job के लिए engineering category मे Software engineer, Static timing analist, application developer, product manager आदि शामिल है।
2. Business
Google मे आप business category मे non-technical job जैसे quantitative business, business manager, analist, sales strategy जैसे Post के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3. Design
Google में आप user interface designer, user experience designer, user interface writer, visual designer, user experience researcher आदि मे job कर सकते हैं।
Google के clients को सुविधा
Google अपने clients को कुछ सुविधा provide कराया है
- Free food
- Swimming pool
- Relax House
- Great culture
- Free gym classes
- Onsite medical staff
- Online google jobs
- Death benefit
- Paternity /Maternity
- Hobby
Google me job pane के लिए कुछ guide
Google अलग-अलग profile और skill के आधार पर कई तरह से job करता है। Google me job kaise le के लिए step by step guide नीचे दी गई है।
1. Visit Website
Google में job करने के लिए आपको इसकी Official website पर जाकर job requirement देख सकते हैं।
2. Job के लिए apply करें
आप यहां पर अपनी इच्छा के अनुसार प्रत्येक post के लिए और अलग-अलग स्थानों के लिए Google जॉब search कर सकते है। जो भी job आपकी skill, education और experience के आधार पर है, तो आप उसके लिए apply कर सकते है।
3. Resume को upload करे
यदि आप job के लिए apply कर रहे हैं तो आपको resume upload करना होगा और अपनी सारी information देना होगा। आपको किस field में job करना है, आपकी qualification क्या है, किस branch में आप job करना चाहते है आदि।
4. Interview
Form में भरी गई सभी information और आपके resume के आधार पर तय होगा कि आपको interview के लिए बुलाया जाएगा या नहीं। Google कुछ University से direct placement के through भी students को heir करता है।
Google me salary
यदि आप Google मे job करते हैं तो आपको अपने post के according पैसा मिलेगा।
Google में post के अनुसार salary दी जाती है। IIT campus में google ने 1 करोड़ 60 लाख रुपये सालाना का package दिया जो अब तक का सबसे ज्यादा salary माना जाता है।
Google के official application
Gmail, YouTube , Google map, Google play store , chrome ये सभी google के application हैं, इसके आलावा Google हर साल new companies खरीदता है और अपनी company के performance को आगे बढ़ाता रहता है।
Conclusion:
यदि Google me job kaise paye article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।