Blog Ka Seo Kaise Kare
Blog पर ज्यादा ट्रैफिक मतलब ज्यादा पैसा , ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO पर ध्यान देना पड़ेगा ।
SEO (Search engine optimization) यानी ऐसे rules जिसको फॉलो करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रैंक करा सकते हैं। इसके अलावा जितने भी सर्च इंजन है आप उन सब में रैंक करा सकते हैं।
इस ब्लॉग में हम जानेंगे SEO कितने प्रकार के होते हैं।
SEO दो प्रकार के होते हैं।
1) On page SEO
2)Off page SEO
On Page SEO- अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के हिसाब से सेट अप करने के लिए हम जो भी काम करते हैं उनको ऑन पेज ऑप्टिमाइजेशन कहा जाता है।
इसमें काफी सारे फैक्टर होते हैं।
1) AMP(Accelerated mobile pages) आपके वेबसाइट में AMP इनेबल होना चाहिए।
2) Website speed- अगर आपने एक अच्छा ब्लॉग सेटअप कर लिया है लेकिन उसकी स्पीड काफी स्लो है, तो भी वह गूगल में रैंक नहीं करेगा।
होस्टिंग के बाद आप cloud flair इस्तेमाल कर सकते हैं, cloud flair से भी आपकी वेबसाइट की स्पीड पर काफी इंपैक्ट पड़ता है ।
किसी भी वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए आप टाइप करेंगे GTmetrix.com और आप उस वेबसाइट का URL डालेंगे जैसे की techsadhan.com और test your site पर click करेंगे।
3) Website security HTTPS- आपकी वेबसाइट में HTTPS होना चाहिए इसके लिए आपको ऑटो एसएसएल इंस्टॉल करना होगा।
4) Mobile friendly website- आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए जब उसको मोबाइल पर ओपन किया जाए तो वहां पर रेस्पॉन्सिव पेजेस ओपन होना चाहिए।
5) Google Sitemap- आपकी वेबसाइट पर एक गूगल साइटमैप होना चाहिए
गूगल साइट मैप देखने के लिए आप टाइप करें अपनी वेबसाइट इसके बाद आप लिखेंगे sitemap.xml जैसे (techsadhan.com/sitemap.xml) तो आपकी वेबसाइट का sitemap आ जाएगा
6) Social Media Button
7) Title tag
8) Meta Description
9) Keyword density
10) Image Alt Tag
11) URL Structure
12) Internal links
13) SEO Friendly URL
Blog Ka Seo Kaise Kare
Off page SEO- अपनी वेबसाइट और पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए उसके लिंक और इंटरनेट पर प्रमोट करना off page SEO कहलाता है।
जब पोस्ट को इंटरनेट पर प्रमोट और शेयर किया जाता है तो सर्च इंजन को कुछ सिग्नल जाते हैं जिसे सर्च इंजन उस पोस्ट की रैंकिंग इनक्रीस कर देता है।
Off page seo करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनकी हेल्थ से आप अपनी पोस्ट की रैंकिंग इनक्रीस करके अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं हम आपको off pages के तरीके बताते हैं
1) Social network site(Blog Ka Seo Kaise Kare)
Facebook
Facebook page
Facebook group
Twitter
Google plus etc
2) Social Bookmarking Site(Blog Ka Seo Kaise Kare)
Tumblr
Pinterest
Diggo
Digg
Linkedin
Reddit
3) Guest Posting(Blog Ka Seo Kaise Kare)
4) Forum Posting
5) Blog commenting
6) Blog Directory Submission
7) Search Engine Submission
8) Classifieds submission site
9) Video sharing site
10) Photo sharing site
11) Question and answering site