Free Jio Air Fiber 5g 2023 ना राउटर ना तार का झंझट, अब ले Jio Air Fiber से 1Gbps तक का स्पीड, जानिए कीमत और installation प्रोसेस

Jio Air fiber

आज का समय टेक्नोलॉजी का है और टेक्नोलॉजी के कारण बहुत कुछ तेजी से बदल रहा है। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट करने का तरीका सब कुछ टेक्नोलॉजी के मदद से बहुत आसान हो गया है।

इंटरनेट की दुनिया में भी टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। Free Jio Air Fiber 5g 2023 अभी के समय लोग अपने घर या ऑफिस में इंटरनेट का यूज करने के लिए ब्रॉडबैंड इंस्टॉल करवा रहे हैं।

वैसे तो आपको पता ही होगा ब्रॉडबैंड का सिस्टम कैसे होता है। एक केबल के माध्यम से आपके घर पर जो राउटर लगा होता है उसमें इंटरनेट को भेजा जाता है। इसके बाद आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं लेकिन यह सिस्टम बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है।

Join Us on Telegram

जिओ बहुत जल्द ही अपना जिओ फाइबर लॉन्च करेगा। इसमें आपको कोई तार या केवल का झंझट नहीं होगा। और आपको रॉकेट की तरह धमाकेदार स्पीड भी मिलेगा।

Free Jio Air Fiber 5g 2023

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल एनुअल जनरल मीटिंग में ही एयर जिओ फाइबर को पेश कर दिया था और कंपनी इसे जल्द ही लांच करने वाली है।

इस जिओ एयर फाइबर के माध्यम से वायरलेस इंटरनेट का सुविधा दिया जाएगा। इसमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें ना तो रॉटर की जरूरत होगी और ना ही केवल या तार का झंझट होगा। आप सिर्फ एक और टर्न को क्लिक करके सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं।

Jio Air Fiber मे लगेगा simcard

अभी के समय आप जिस तरह राउटर के हॉटस्पॉट से इंटरनेट चला रहे हैं। ठीक वैसे ही आप एयर जिओ फाइबर के हॉटस्पॉट के मदद से नेट चला पाएंगे।

कंपनी का दावा है कि जिओ एयर फाइबर राउटर के मुकाबले ज्यादा स्पीड देने में संभव होगा। Free Jio Air Fiber 5g 2023 जिओ एयर फाइबर में जिओ 5G एंटीना का भी उपयोग करने वाला है जिसमें यूजर को 5G सिम लगाना होगा। इसके बाद यूजर्स को 1gbps तक का हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा।

8k रेजोल्यूशन क्वालिटी तक उपलब्ध होगा

बताया जा रहा है कि जिओ एयरफाइबर में इंटरनेट का स्पीड आपके एरिया में सिगनल स्ट्रैंथ पर भी निर्भर करेगा। जिओ एयर फाइबर की मदद से यूजर्स 8k रेजोल्यूशन तक वीडियो को प्ले कर पाएंगे। इस में वो हाई क्वालिटी गेम को भी खेल सकते हैं।

एयरटेल-वोडाफोन से होगी कड़ी टक्कर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में जिओ एयर फाइबर इंस्टॉलेशन पर काम शुरू हो सकता है। Free Jio Air Fiber 5g 2023 हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई अधिकारिक बयान या नोटिस नहीं दिया गया है।

उम्मीद की जा रही है कि जिओ जुलाई-सितंबर तक इसे लॉन्च भी कर सकती है। Jio Air Fiber के लॉन्च होने के बाद एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

Leave a Comment