Google Mera Birthday Kab Hai अब गूगल बताएगा आपका जन्मदिन 2023 में

नमस्ते दोस्तों techsadhan मे आपका स्वागत है। दोस्तों गूगल पर आजकल बहुत ज्यादा सर्च हो रहा है कि Mera Birthday Kab Hai, hey google mera birthday kab hai, गूगल मेरा जन्मदिन कब है, मेरा जन्मदिन कब आएगा। दोस्तों क्या आपने कभी जन्मदिन की उत्पत्ति के बारे में सोचा है और हम उन्हें क्यों मनाते हैं?

यदि आप भी इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्युकी आज इस लेख Mera Birthday Kab Hai में मैं आपको इन सारे सवालों का जवाब दूँगा इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

हर इंसान अपने जन्मदिन का इंतजार बड़े ही बेसब्री से करता है इस मौके पर हर कोई एक काटता है घूमने जाता है और पूरे दिन मौज मस्ती करता है।

Join Us on Telegram

यदि आप भी अपने दोस्त या रिश्तेदार के बर्थडे पर जाते हैं तो यही सोचते होंगे कि मैं भी अपने जन्मदिन पर ऐसा ही पार्टी करूंगा।

लेकिन यदि आपको अपना बर्थडे पता ही ना हो तो सारा का सारा प्लान धरा का धरा ही रह जाएगा या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी ऐसे दिन अपना जन्मदिन मनाएं जिस दिन आपका जन्म हुआ ही ना हो।

इसलिए हर इंसान को अपना जन्मदिन पता होना चाहिए।
इसीलिए इस आर्टिकल में मैंने आपको अपना जन्मदिन पता करने का कुछ तरीका बताया है।

तो दोस्तों मेरा जन्मदिन कब है यह पता करते हैं और शुरू करते हैं इस लेख को मेरा बर्थडे कब है।

बहुत से लोग अपने बर्थडे वाले दिन गूगल के साथ मस्ती करते हैं और गूगल को कहते हैं गूगल आज मेरा बर्थडे है, मुझे विश करो।

Table of Contents

Google Mera Birthday Kab Hai

Mera Birthday Kab Hai
Mera Birthday Kab Hai

यदि आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि गूगल मेरा जन्मदिन कब है, मेरा बर्थडे कब है“। तो गूगल असिस्टेंट आपको आपका जन्मदिन बताएगा।

गूगल से अपना birthday पूछने के लिए सबसे पहले आपको Google Assistant open करना है।

गूगल असिस्टेंट को ओपन करने का दो तरीका है।

पहला जिसमें आपको अपना होम स्क्रीन को थोड़ी देर प्रेस करके रखेंगे तो गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा। और दूसरा जिसमें आपको अपने डिवाइस के पास जाकर “Hii Google” या “OK Google” बोलना होगा।

जब आपका गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा तो आप इससे गूगल मेरा जन्मदिन कब है पूछ सकते हैं और गूगल आपको आपका जन्मदिन बता देगा।

अब आप गूगल से गूगल मेरा बर्थडे कब है पूछना समझ गए होंगे।

Google से Google Mera Birthday Kab Hai कैसे पूछे

यदि आप Google Assistant से अपना birthday पूछना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Step1. Google Assistant को open करें

यदि आप गूगल से अपना बर्थडे पूछना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट को ओपन करें या Hi Google बोलकर गूगल असिस्टेंट को ओपन करें।

Step2. Microphone के ऑप्शन पर क्लिक करें

यदि आप गूगल से अपना बर्थडे पूछना चाहते हैं तो गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के बाद माइक्रोफोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3.  Google Mera Birthday Kab Hai पूछे

जैसा कि मैंने आपको Step2 में ही बताया है कि माइक्रोफोन के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आप अपने मुंह से बोलकर गूगल असिस्टेंट से पूछे कि ‘गूगल मेरा जन्मदिन कब है’ या ‘गूगल मेरा बर्थडे कब है’ इसके बाद गूगल आपको आपका बर्थडे बता देना।

गूगल Mera Birthday Kab Hai

बहुत से लोग Google से ही पूछते हैं कि मेरा जन्मदिन कब है और उन्हें सही जवाब नहीं मिल पाता है। क्योंकि Google एक search engine है। लेकिन यही सवाल जब आप Google Assistant से पूछते हैं तो वो आपका जन्मतिथि सही – सही बता देगा।

क्युकि जब आप Google account बनाते हैं तो उस समय आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन देनी होती है जिसमें जन्मदिन भी शामिल होता है। जब आप Google Assistant से पूछते हैं कि मेरा जन्मदिन कब है तो Google Assistant वही जन्मदिन आपको बताता है जो आपने Gmail ID बनाते समय दिया था।

इसे भी पढ़े : गूगल मेरा नाम क्या है

मैं आपका जन्मदिन बता सकता हूँ ( अपना जन्मदिन जाने )

अब हम आपको Math Trick के द्वारा आपका जन्मदिन बताएंगे।

सबसे पहले आप अपने birthday date में 2 से गुणा कीजिए. (जैसे कि मेरा birthday date 17 October है तो हम 17 को 2 से गुणा करते हैं तो हमें संख्या 34 प्राप्त होता है )

Birthday date को 2 से गुणा करने के बाद आपको जो संख्या मिलता है उसमें 5 जोड़ दीजिये (यानि कि 34 + 5 = 39)

5 जोड़ने के बाद आपको जो भी संख्या प्राप्त हुआ है उसे 50 से गुणा कीजिये (जैसे कि 39*50 = 1950)

अब आपको जो भी संख्या प्राप्त हुआ है उसमें अपने जन्म के महीने की संख्या को जोड़ दे (जैसे कि मेरा Birthday October में हैं तो हमारे पास 1950 + 10 = 1960 संख्या प्राप्त होता है। इसी प्रकार यदि आपका बर्थडे February में है तो 2 जोडिये, और यदि December में है तो 12 जोडिये)

अब आपको जो भी संख्या मिला है उसमें 250 घटा दीजिये। (जैसे 1960 – 250 = 1710)

अंत में आपको 3 या 4 अंकों का कोई संख्या मिला होगा। इसमें जो लास्ट के 2 अंक हैं वो आपके जन्म का महिना है और जो पहले के 2 या 1 अंक है वह आपकी जन्मतिथि है।

जैसे हमें 1710 मिला तो इसका मतलब है कि 17 October को मेरा बर्थडे है।

है ना मजेदार, आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Try करें

Mera Birthday Kab Hai

गूगल मेरा जन्मदिन बदल दो?

यदि Google आपका जन्मदिन गलत बता रहा है, तो आप अपने जन्मदिन बदल भी सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको Google Assistant को open करना होगा, और फिर माइक्रोफोन के ऑप्शन पर क्लिक करके गूगल मेरा जन्मदिन बदलो, “Change My Birthday, Hi google change my birthday” etc बोलना होगा।

इसके बाद Google के तरफ से आपको बताया जाएगा, कि “यदि आप चाहते हैं कि मैं आपका जन्मदिन याद रखूॅ,। तो आप इसे अपने google account में जोड़ सकते हैं।

मतलब कि गूगल के कहने का यह अर्थ है कि, यदि आप अपने birthday को change करना चाहते हैं , तो आप इसे अपने गूगल खाते से आसानी से कर सकते हैं।

गूगल खाते से अपना birthday change करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Google Account में अपना जन्मदिन कैसे बदले?

Step1. Google पर My Account Search करें

यदि आप गूगल अकाउंट में अपना जन्मदिन बदलना चाहते हैं तो इसके लिए, सबसे पहले आपको Google पर my account search करना होगा, इसके बाद search result में सबसे पहले वाले Website पर जाना होगा

Step2. Personal Information के ऑप्शन पर क्लिक करें

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे, तो वहां आपको personal information का ऑप्शन दिख जाएगा, Google account में अपना birthday बदलने के लिए आप personal information के ऑप्शन पर क्लिक करें

Step3. Birthday के ऑप्शन पर क्लिक करें

Personal information के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी सारी information आपके सामने आ जाएगी, यहां पर आपको birthday का भी ऑप्शन मिल जाएगा, अपना birthday बदलने के लिए आप Birthday के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने birthday को बदल सकते हैं।

Step4. अपना सही birthday डाले और Save पर क्लिक करें

Birthday के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपना सही birthday date डालना है, Birthday डालने के बाद save के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आप जब भी Google से गूगल मेरा जन्मदिन कब है, पूछेंगे, तो गूगल आपको वही जन्मदिन बताएगा जो आपने Personal Info में Save किया है। यहीं था पूरा प्रोसेस गूगल के डाटा में अपना जन्मदिन बदलने का।

मेरा जन्मदिन को कितने दिन बाकी है?

यदि आप जानना चाहते हैं की आपके Birthday में कितना दिन बाकी हैं, तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Google Assistant ओपन करना है।

Google Assistant को open करने के बाद इससे पूछे कि मेरे birthday में कितना दिन बाकी है? तो Google Assistant आपको बता देगा कि आपके birthday में कितने दिन बाकी हैं।

गूगल आज किसका जन्मदिन है?

इस दुनिया में 800 करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते हैं, ऐसे में रोज़ किसी ना किसी का जन्मदिन होता हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप Google से पूछकर पता कर सकते हैं, की आज किसका जन्मदिन हैं।

यह जानने के लिए Google Assistant को open करें और पूछे कि ‘गूगल आज किसका जन्मदिन है’ तो गूगल आपको बता देगा की आज किसका जन्मदिन हैं।

गूगल का बर्थडे कब आता है?

गूगल अपना Birthday 27 September को मनाता हैं, क्योंकि 27 September 1998 को गूगल के फाउंडर “लैरी पेज और ,Sergey Brin ” ने मिलकर Google Search Engine को बनाया था, इसी कारण गूगल अपना बर्थडे हर साल 27 सितंबर को ही मनाता है।

गूगल का जन्म कब और कहां हुआ था?

गूगल का जन्म 27 सितंबर 1998 में अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुआ था।

दोस्त का जन्मदिन कैसे पता करें

नीचे मैं आपको बताऊँगा कि दोस्त का जन्मदिन कैसे पता करें इसे फालो करके आप भी अपने किसी भी दोस्त का जन्मदिन पता कर सकते हैं।

1. Facebook के माध्यम से अपने दोस्त का जन्मदिन पता करें
2. Instagram के माध्यम से अपने दोस्त का जन्मदिन पता करें

1. Facebook के माध्यम से अपने दोस्त का जन्मदिन पता करें

यदि आप Facebook के माध्यम से अपने जन्मदिन का जन्मदिन पता करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जिस दोस्त का जन्मदिन के बारे में जानना है उसके Facebook Profile में जाकर About Us के आप्शन पर क्लिक करे। अब यहाँ पर आपको अपने दोस्त का जन्मदिन मिल जाएगा। और इस तरह आप Facebook के माध्यम से अपने दोस्त का जन्मदिन पता कर सकते हैं।

2. Instagram के माध्यम से अपने दोस्त का जन्मदिन पता करें

Instagaram के माध्यम से आप अपने दोस्त का जन्मदिन के बारे में पता कर सकते हैं इसके लिए आपको उस दोस्त का Instagaram Profile में जाना होगा, यहाँ पर आपको आपके दोस्त का birthday दिख जाएगा, और इस तरह आप अपने दोस्त का birthday पता कर सकते हैं।

जन्मदिन के अवसर पर चॉकलेट क्यों बांटते हैं?

यह बहुत पुरानी परम्परा है जब भी हमारे घर में किसी ख़ुशी की बात होती हैं, तो हम दुसरो का मुंह मीठा करवाते हैं और मिठाई खिलाते हैं। लेकिन आज के युग के लोग चॉकलेट को ही मिठाई समझते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग अपने जन्मदिन पर चॉकलेट बांटते हैं।

जन्मदिन के अवसर पर केक क्यों काटते हैं?

जन्मदिन के अवसर पर केक काटने की प्रक्रिया लगभग 20 साल पुरानी है, सबसे पहले जर्मनी के Kinderfest के द्वारा केक काटा गया था, तभी से लेकर आज तक ये परंपरा चल रहा है।

Birthday Cake पर मोमबत्ती क्यों जलाते हैं?

Birthday Cake पर मोमबत्ती जलाने की प्रथा सबसे पहले ग्रीस में शुरू हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि बर्थडे केक पर जो मोमबत्ती जलाया जाता है उसका रौशनी चंद्रमा के रौशनी को दर्शाता है। और मोमबत्ती से निकलने वाला जो धुआं होता है वह स्वर्ग में देवताओं के पास पहुंच कर उनका स्वागत करती है। इन्हीं अवधारणाओं के कारण Birthday Cake पर आज के समय में भी मोमबत्ती जलाया जाता है।

मेरा जन्मदिन कितने दिन बाद है

यदि आप अगले जन्मदिन में अभी कितना दिन बाकी है वह जानना चाहते हैं तो यह आसान सा सवाल का जवाब आप गूगल के जरिए आसानी से जान सकते हैं। बस आपको गूगल को कहना है गूगल “मेरा जन्मदिन कितने दिन बाद है” इसके बाद गूगल आपके जन्मदिन में कितने दिन अभी बाकी है वह बता देगा।

  • Birthday famous song
  • Aaj mera yaar ka birthday
  • Ham sab bolenge happy birthday to you
  • Yaar tera janmdin me
  • Jug jug jiye tu lalanwa

हिंदू पंचांग में आपका जन्मदिन कब है

हमारे पूर्वज पहले के समय मे हिंदू पंचांग को मानते थे। आज के समय में हम उस हिंदू पंचांग को हिंदी कैलेंडर के नाम से जानते हैं। अगर आपको हिंदू पंचांग के अनुसार आपका जन्मदिन देखना है तो आप हिंदी कैलेंडर का सहारा ले सकते हैं। इससे आपको बहुत आसानी से हिंदू पंचांग के अनुसार आपका जन्मदिन कब है पता चल जाएगा। तो आइए देखते हैं हिंदू पंचांग को इंग्लिश कैलेंडर में क्या कहते हैं।

हिंदू पंचांग के महीनेइंग्लिश कैलेण्डर के महीने
पौष/ माघ  जनवरी
माघ/फागुन    फरवरी
फागुन/चैत्र        मार्च
चैत्र/वैशाखअप्रैल
वैशाख/ज्येष्ठमई
ज्येष्ठ/आषाढ़     जून
आषाढ़/श्रावण  जुलाई
श्रावण/भाद्रपद  अगस्त
भाद्रपद/अश्विन  सितंबर
अश्विन/कार्तिक  अक्टूबर
कार्तिक/मार्गशीर्षनवंबर
मार्गशीर्ष / पौष  दिसंबर
Hello google mera birthday kab hai

भारत के कुछ विशेष लोगों के जन्मदिन इस प्रकार हैं?

विशेष लोगजन्मदिन
श्री नरेन्द मोदी17 सितंबर 1950
योगी आदित्यनाथ5 जून 1972
लालू यादव11 जून 1948
द्रोपदी मुर्मू20 जून 1958
राजनाथ सिंह10 जुलाई 1951
तेजस्वी यादव9 नवम्बर 1989
नीतीश कुमार1 मार्च 1951
अमित शाह22 अक्टूबर 1964
राहुल गांधी19 जून 1970
अमिताब बच्चन11 अक्टूबर 1942
अखिलेश यादव1 जुलाई 1973
शाहरुख खान2 नवम्बर 1965
सलमान खान27 दिसम्बर 1965
दीपिका पादुकोण5 जनवरी 1986
रणवीर सिंह6 जुलाई 1985
कपिल शर्मा2 अप्रैल 1981
महेंद्र सिंह धोनी7 जुलाई 1981
रोहित शर्मा30 अप्रैल 1987
रतन टाटा28 दिसंबर 1937
महेश बाबू9 अगस्त 1975
राम नाथ कोविंद1 अक्टूबर 1945
सुशांत सिंह राजपूत21 जनवरी 1986
कृति सैनन27 जुलाई 1990
काजोल5 अगस्त 1974
सुनील सेट्टी11 अगस्त 1961
कटरीना कैफ16 जुलाई 1983
आमिर खान14 मार्च 1965
आलिया भट्ट15 मार्च 1993
अक्षय कुमार9 सितंबर 1967
युवराज सिंह12 दिसंबर 1981
सोनू सूद30 जुलाई 1973
अजय नागर ( Carryminati)12 जून 1999
राजपाल यादव16 मार्च 1971
अमित बढ़ाना7 सितंबर 1994
संदीप माहेश्वरी28 सितंबर 1980
छोटू दादा25 नवम्बर 1991
राजकुमार यादव31 अगस्त 1984
महेश केशवला (thugesh)9 सितंबर 1996
Harsh Beniwal13 फरवरी 1996
आशीष चंचलानी8 दिसम्बर 1993
Mera Birthday kab hai google

Mera Birthday Kab Hai से संबंधित FAQ’s

गूगल तुम्हारा जन्म कब हुआ था?

27 सितंबर 1998 को लैरी पेज तथा सर्गी ब्रिन दोनों ने मिलकर गूगल को बनाया था। इसीलिए गूगल अपना जन्मदिन प्रत्येक साल 27 सितंबर को मनाता है। क्योंकि इसी तारीख को गूगल का जन्म हुआ था।

गूगल आज मेरा बर्थडे है?

जब भी आप या गूगल से कहते हैं कि गूगल आज मेरा बर्थडे है तो इसके जवाब में गूगल कहता है। आपको अपने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और इसके बाद गूगल असिस्टेंट हैप्पी बर्थडे टू यू वाला गाना बजाने लगता है।

गूगल आज मेरा बर्थडे है?

आपको अपने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Conclusion :-

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह पोस्ट mera birthday kab hai बहुत ज्यादा पसंद आया होगा। हमने इस पोस्ट में ok google mera birthday kab hai, गूगल का जन्मदिन कब है इत्यादि जैसे विषयों पर चर्चा किया है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत पसंद आया होगा। यदि आपके मन में Google mera birthday kab hai से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव  है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और यदि इस लेख से आपको कुछ भी नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment