इंस्टाग्राम लोकप्रिय सोशल मीडिया साइटों में से एक है जिसका इस्तेमाल लाखों लोग करते है। अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है और अपनी इंस्टाग्राम आदतों को कम करना चाहते है, तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट/डिसेबल या अपने account को delete करना चाहते है। लेकिन आपको पता नहीं है कि Instagram Account Delete Kaise Kare एवं इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें (How To Delete Instagram Account) तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्युकी इसमे हमने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
आज के समय में सभी लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते है इंस्टाग्राम बहुत कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप्प बन गया है। जिस पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़े रह सकते है और अनेक तरह की पोस्ट कर सकते है। लेकिन क्या आप इंस्टाग्राम प्राइवेसी खतरों की वज़ह से चिंता में है? या फिर आपको सोशल मीडिया से ब्रेक चाहिए? जो भी कारण हो, हम इस लेख में permanently Instagram account Delete Kaise Kare एवं Instagram account Deactivate Kaise Kare के बारे में बताएंगे।
क्योंकि यह यूजर्स के लिए बहुत सुरक्षित एप्प है लेकिन फिर भी आपको इंस्टाग्राम डीएक्टिवेट करना है तो इसके लिए आपके पास 2 तरीके है पहला तरीका है Permanently Instagram Account Delete करना और दूसरा तरीका Temporary Instagram Account Deactivate करना। लेकिन आपको पता नहीं कि permanently Instagram Delete Kaise Kare, या Deactivate कैसे करे तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगी।
Table of Contents
Instagram account delete kaise kare
- अपने mobile या computer में browser को open करें
- Instagram account में login करें
- Profile icon पर click करें
- Temporary disable अकाउंट पर क्लिक करें
- Account delete करने का reason select करें
- Instagram account का पासवर्ड डालें
इसे फॉलो करके आप अपने instagram account को temporary disable कर सकते हैं।
Instagram Account Delete Kaise Kare(How To Delete Instagram Account)
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently डिलीट करना चाहते है तो इस method को follow करे। एक बार जब इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाएगा तो आप अपने Followers के Likes, Comments को रिकवर नही कर पाएंगे। आइए जानते है इंस्टाग्राम पर I’d डिलीट कैसे करें (Instagram ID Kaise Delete Kare) के बारे में कुछ आसान steps के माध्यम से:
1. अपने mobile या computer में browser को open करें।
Instagram delete करने के लिए option केवल ब्राउज़र में ही शो करता है। Instagram App में नहीं इसलिए account delete करने के लिए mobile या computer का browser को use करें।
2. अब Delete Your Account Page link को open करें।
सबसे पहले Instagram के Delete Your Account Page को open करे और अपनी Instagram log in I’d और password डालकर “Log In” करे।
3. Account delete करने का reason select करें।
एक बार log in करने के बाद, Delete Your Account Page पर जाएं और “Why Are You Deleting Your Account” पर click करके reason को select करे।
जब आप कोई एक विकल्प को choose कर लेते है, तो आपको यह पुष्टि करने के लिए अपना password फिर से दर्ज करने के लिए कहा जाएगा कि आप अपने Instagram account को स्थायी रूप से remove करना चाहते है। जब आप Instagram i’d का password डालते हैं तब आपके सामने “Permanently Delete Your Account” का option दिखाई देगा।
4. अब Permanently Delete My Account पर click करें।
अब यदि आप अपना account को permanently delete करना चाहते है तो “Permanently Delete My Account” के option पर click करे।
तो दोस्तों यही था permanently delete Instagram account कैसे करे (Instagram Account permanently delete Kaise Kare) का पूरा प्रोसेस। एक बात ध्यान दे कि, आपको इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate करने के लिए ब्राउज़र की जरूरत तो पड़ेगी ही, क्योंकि Instagram App में ऐसी कोई भी प्रोसेस नही है। इस तरह आपने जाना कि अपने इंस्टा अकाउंट को पर्मनेंट्ली डिलीट कैसे करते है (How to permanently deactivate Instagram Account) स्टेप बाय स्टेप।
Instagram Account Deactivate Kaise Kare
यदि आप अपने Instagram account को थोड़े समय के लिए delete करना चाहते है या आप अपने Account को फिर से बाद में इस्तेमाल करना चाहते है तो आप कुछ समय के लिए Deactivate भी कर सकते है। तो नीचे बतायी गई Instagram Account Deactivate करने का Process इसे follow करे
Step 1: अपने फोन के browse में Instagram account Login करें।
सबसे पहले आप अपने फोन या computer पर किसी भी ब्राउज़र को open करके Instagram http://instagram.com/ की website को open करके उसमें अपने Instagram account को “Log In” करे।
Step 2: अब Edit Profile पर click करना है।
इंस्टा account में login करने के बाद profile icon पर click करे और उसके बाद “Edit Profile” के option पर click करे।
Step 3: फिर Temporarily Disable My Account पर click करें।
अब एक new page open होगा, आपको scroll down करके सबसे निचे आना है और वहां पर आपको “Temporarily Disable My Account” का option मिलेगा उस पर click करना है।
Step 4: अब अपना account Delete करने का Reason को select करें।
जैसे ही temporary disable my account का option पर click करते है आपके सामने कुछ और option आ जायेंगे। उनमें से सबसे पहले option “Why Are You Deleting Your Account” में किसी एक reason को select करना होगा, कि आप अकाउंट को क्यों Deactivate करना चाहते है।
Step 5: अपने Instagram का Password डालें।
अब आपको अपना Instagram password डालना होगा और जहां पर “Temporarily Disable Account” लिखा है वहां पर अपना password को डालना है।
Step 6: Temporarily Disable Account पर click करें।
अब अंत में ‘Temporarily Disable Account‘ option पर क्लिक करें। दोस्तों, अब आपका Instagram account Temporarily Disable हो गया है। मतलब कि अब आप जब तक चाहे तब तक अपने इंटाग्राम अकाउंट को temporary disable रख सकते हैं।
Instagram account delete kaise kare से संबंधित FAQ’S
1. इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से क्या होता है?
Ans. यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करते हैं तो आपकी प्रोफ़ाइल, फ़ोटो, वीडियो, टिप्पणियां और पसंद सब कुछ हटा दिया जाता हैं।
2. इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
Ans. इंस्टाग्राम अकाउंट 30 दिन में हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा और अब आप कभी भी उसे वापिस साइन इन नहीं कर सकते हैं।
3. डिलीट इंस्टाग्राम ID को वापस कैसे लायें?
Ans. यदि आपका अकाउंट Temporary Delete है तो आप उसे दुबारा Login कर सकते हैं लेकिन यदि आपने उसे Permanent Delete किया हुआ है तो आप उसे वापस नहीं ला सकते।
Conclusion: Instagram account delete kaise kare
दोस्तों आज मैंने इस आर्टिकल में बताया की Instagram Account Delete Kaise Kare. इसे फॉलो करके आप Temporary और Permanentiy दोनों तरीक़े से अपना Instagram ID को Delete कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको आज का यह आर्टिकल Instagram account delete kaise kare पसंद आया होगा। यदि आपको Instagram ID को Delete करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप हेम कमेंट करके ज़रूर बताये।
यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करें।
इसे भी पढ़े