Paisa kamane wala App se paisa kaise kamaye?
ये सवाल अक्सर बहुत से लोगों के द्वारा पूछा जाता है कि Paisa kamane wala App se paisa kaise kamaye सायद इसलिए क्युकी एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए पैसो कि सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
शायद आप में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस बात का यकीन नहीं करते कि online पैसा कमाया जा सकता है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो की बड़ी आसानी से अपना कुछ समय देकर Online पैसा कमा रहे हैं वो भी बिना कोई Investment के।
इसलिए आज इस article में मैं आपको कुछ ऐसे पैसे कमाने का Apps के बारे में जानेंगे।
जिसके इस्तेमाल करके आप online पैसा कमा सकते हैं और इसका इस्तमाल कर के आप आसानी से अपना Pocket Money निकाल सकते हैं वो भी अपना free समय में।
वो भी सिर्फ अपने SmartPhone के उपयोग से ही। इसलिए इस article को अंत तक पढ़े।
Mobile se paisa kaise kamaye(Paisa kamane wala App se paisa kaise kamaye)
आप सोच रहे होंगे कि क्या सच में Apps से पैसा कमाया जा सकता है। यदि ऐसा होता तो क्या सभी लोग इससे पैसा नहीं कमा रहे होते।
तो इसका जवाब है हाँ, इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है की लोगों को इसके बारे में अच्छे से जानकारी ही नहीं है। इसलिए उन्हें नहीं पता है कि वो भी अपने घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं सिर्फ अपने Smartphone और Internet का उपयोग कर के।
Making money online Apps के फ़ायदे(Paisa kamane wala App se paisa kaise kamaye)
वैसे Online paise kamane wala Apps के बहुत से फायदे हैं।
यदि आप भी चाहें तो अपना minimum effort लगाकर और अपना free time मे fun करते हुए online earning आसानी से कर सकते हैं।
Flexibility का होना
इसमें आप अपनी मर्जी से काम कर सकते हैं यदि आपका मन है तो कीजिए नहीं तो मत कीजिए इसलिए यह आपको एक बड़ा advantage प्रदान करता है।
आप जब चाहें, जहाँ चाहें वहां से अपना काम कर सकते हैं। इसमें समय कि कोई पाबंदी नहीं होती है।
Investment का ना होना
Online पैसा कमाने के लिए आपको प्रारंभिक investment करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है। आप बिना investment के अपना काम start कर सकते हैं।
बहुत कम effort लगाना
इसमें कोई hard & fast rule नहीं है जिससे आप पैसा कमा सकें। बल्कि बहुत से ऐसे alternatives मौजूद हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो भी बिना ज्यादा effort लगाकर।
Safe और simple होता है
ये बहुत Safe होता है। इसमें money transaction भी simple और automatic होता है। आपके कार्य के तुरंत ही rewards प्राप्त हो जाते हैं और सभी चीज़ें आपके control में होती है।
Android Apps पैसा कहां से लाती है और हमे क्यु देती है?(Paisa kamane wala App se paisa kaise kamaye)
अब आप ये सोच रहे होंगे की Android Apps कहाँ से पैसा लाती है जिससे की ये users को पैसा दे पाए।
तो इसका जवाब है की, कोई भी बिना profit के काम नहीं करता। ये बात तो आप जानते ही हैं।
लेकिन ये भी जान लीजिए कि यदि है आप भी अपने profit के साथ किसी दुसरे का भला कर सकते हैं तो इसमें हर्ज ही क्या है। जबकि ये Android Apps करती हैं।
तो चलिए अब जानते हैं कि Android App पैसा कैसे कमाती है।
Google Ads(Paisa kamane wala App)
आपको Apps में बहुत सारे Advertisement देखने को मिलता होगा। बस ऐसे ही Ads से ये पैसा कमाते हैं। असल में ये Advetisement Google Admob के होते हैं।
आप जितना ज्यादा इन ads को click करेंगे और इसमें स्तिथ task को करेंगे उतना ही ज्यादा इन apps की कमाई होती है।
इन्हें impression का भी पैसे मिलते हैं, इसका मतलब की जितना ज्यादा traffic उतना ज्यादा impression और उतनी ही ज्यादा कमाई।
Apps के promotion और installation से कमाई(Paisa kamane wala App)
आज के समय में Digital Marketing में Promotion करना trend बन गया है और इससे अच्छी – खासी कमाई भी हो जाती है।
ऐसे बहुत से android applications हैं जो की दूसरी partner companies का promotion करवाती है।
इसमे उन्हें Apps signup और installation के पैसे मिलते हैं। जितनी ज्यादा installation उतनी ज्यादा commission औेर उतना ही ज्यादा पैसे।
Conclusion:
यदि Paisa kamane wala App se paisa kaise kamaye article से related कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।