10 तरीका Paytm Se Paise Kaise Kamaye डिजिटल दुनिया में आपकी कमाई का राज

नमस्ते दोस्तों techsadhan मे आपका स्वागत है। शायद आप Paytm को एक डिजिटल पेमेंट एप या वॉलेट के रूप में इस्तेमाल किए होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं?

जी हां, दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना! आज के इस डिजिटल युग में Paytm आपको एक ऐसा प्लेटफार्म के रूप में काम आता है जिससे आप बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं।

Join Us on Telegram

पेटीएम क्या है? What is Paytm in hindi

Paytm का full form Pay Through Mobile होता है। यह एक Online payment और finance services application है।

इसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना, ऑनलाइन बस, कैब या फ्लाइट का टिकट बुक करना या किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजना या प्राप्त करना आदि।

पेटीएम अपने यूजर्स को एक डिजिटल वॉलेट प्रोवाइड करता है जहां पर आप अपने पैसे को डिजिटल रूप से जमा कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

पेटीएम अपने यूजर्स के लिए बहुत तरह का सर्विसेज भी प्रोवाइड करता है जैसे कि इंस्टेंट पर्सनल लोन, डीमेट अकाउंट, गेमिंग, शॉपिंग आदि।

यदि आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते हैं और इन सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

पेटीएम को डाउनलोड कैसे करें?

नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए हैं जिसको फॉलो करके आप आसानी से पेटीएम ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google play store को ओपन करें।
  • अब सर्च बार में जाकर पेटीएम टाइप करके सर्च करें।
  • सर्च करते हैं आपके सामने पेटीएम ऐप आ जाएगा।
  • अब डाउनलोड पर क्लिक करें और फिर इंस्टॉल पर क्लिक करके अपने मोबाइल में पेटीएम को इंस्टॉल कर लें।

Paytm Account कैसे बनाये?

नीचे में मैंने आपको पेटीएम ऐप में अकाउंट बनाने की सारी प्रोसेस बताई है। आप इसे अच्छे से फॉलो करें ताकि अकाउंट बनाते समय आपको किसी भी तरह का कोई भी परेशानी न हो।

Step1. पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें।

Step2. अब left side के ऊपर मे आपको Login to Paytm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3. यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला login और दूसरा Create a new account. चुकीं आप new account बनाना चाहते हैं इसलिए दूसरा ऑप्शन को क्लिक करें।

Step4. अब यहां पर आपको अपना Mobile Number डालना है जिससे आप अपना Paytm Account बनाना चाहते हैं। नंबर डालने के बाद proceed securely पर क्लिक कर दें।

Step5. अब आप जो मोबाइल नंबर डाले हैं उस पर एक OTP आएगा। अब ओटीपी डालकर वेरीफाई करें।

Step 6. अब अगला स्टेट में आपको अपना कुछ बेसिक डिटेल डालना है जैसे कि

  • First name
  • Last name
  • Date of birth

Step7. इसके बाद आप अपना KYC document जमा कर दे जैसे कि Aadhar Card, PAN Card आदि।

ये सारा प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद कंफर्म पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही Paytm Account बन जाएगा। अब आप पेटीएम को अपने डेली लाइफ में पैसा ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Paytm App Se Paise Kaise Kamaye

नीचे आपको कुछ तरीका बताया गया है जिसको फॉलो करके आप भी पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं।

  1. Paytm Cashback offers से पैसे कमाए
  2. Paytm UPI Offers के द्वारा
  3. Promo code से Paytm Se Paise Kaise Kamaye
  4. Online shopping करके Paytm Se Paise Kaise Kamaye
  5. Affiliate program में जुड़ कर
  6. Paytm QR Code business
  7. Game खेलकर Paytm Se Paise Kaise Kamaye
  8. Paytm Gold में निवेश करके

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

1. कैशबैक ऑफर के द्वारा Paytm Se Paise Kaise Kamaye

आप पेटीएम कैशबैक ऑफर का इस्तेमाल करके बहुत हैं आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि पेटीएम हमेशा अपने यूजर्स को अलग-अलग ऑफर्स और कैशबैक देता है जैसे कि बिल पेमेंट मोबाइल रिचार्ज मूवी टिकट शॉपिंग इत्यादि।

आप इन ऑफर का इस्तेमाल करके अपने ट्रांजैक्शन पर कैसे पा सकते हैं और इसे अपने पेटीएम वॉलेट में जमा कर सकते हैं।

कैशबैक ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए पेटीएम ऐप को हमेशा चेक करें।

2. UPI Offers के द्वारा Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm में UPI ( Unified Payments Interface ) भी अवेलेबल है, जिसकी मदद से आप और भी पैसा कमा सकते हैं।

UPI ट्रांजैक्शन करके आप कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। Paytm UPI से आप अपने बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और इसके लिए आपको cashback भी मिल सकता है।

इसके अलावा पेटीएम यूपीआई से ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भी आप कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

Paytm UPI ऑफर के बारे में जानने के लिए पेटीएम ऐप में “Offers” सेक्शन को चेक करें।

3. Promo code से Paytm Se Paise Kaise Kamaye

पेटीएम बिल पेमेंट, रिचार्ज, मनी ट्रांसफर करने का कैशबैक देता है लेकिन बहुत से स्पेशल ऑकेजन पर पेटीएम अपने यूजर्स को प्रोमो कोड भी देता है।

यदि इस प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके आप पेटीएम मॉल से शॉपिंग करते हैं तो आपको भारी छूट मिलेगा।

इसके अलावा आप प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करके भी कैशबैक पा सकते हैं।

4. Online shopping करके Paytm Se Paise Kaise Kamaye

ऑफलाइन शॉपिंग करने में बहुत ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है इसलिए ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और Paytm से शॉपिंग करने पर अच्छा कैशबैक भी मिलता है।

Paytm से shopping करने के लिए आपको Paytm Mall App को install करना होगा जो google play store पर उपलब्ध है। इसकी माध्यम से आप अपने घर पर बैठकर आसानी से समान खरीद सकते हैं और पैसे भी बचा सकते है।

Paytm App से ऑनलाइन ट्रांजक्शन करने पर Amazon और Flipkart के बाउचर मिलते है तो उन बाउचर से आप Amazon या Flipkart से शौपिंग करेंगे तो आपको कुछ रूपये डिस्काउंट मिलेगा।

5. Affiliate program के द्वारा Paytm Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप एक ब्लॉगर है या ऑनलाइन मार्केटिंग करते हैं तो आप पेटीएम के एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

पेटीएम का असलियत प्रोग्राम आपको अलग-अलग प्रोडक्ट ओर सर्विस एस के लिंग प्रोवाइड करता है, जिन्हें आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके प्रमोट कर सकते हैं।

जब कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा दिया गया लिंग से प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। इस तरीका से आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

6. QR Code बिज़नस के द्वारा Paytm Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप एक बिज़नस ऑनर हैं या आपको लोकल दुकान चलाना पसंद है, तो आप Paytm QR Code बिज़नस स्टार्ट कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

पेटीएम आपको अपने बिजनेस के लिए QR-code प्रोवाइड करता है, जिससे आप अपने दुकान के बाहर या अंदर लगा सकते हैं।

जब कोई कस्टमर आपकी दुकान से सामान खरीदता है और पेटीएम क्यूआर कोड से पेमेंट करता है, तो आपको उस ट्रांजैक्शन पर कमीशन मिलता है। Paytm QR Code business आपको एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करता है।

7. Game खेलकर Paytm Se Paise Kaise Kamaye

आजकल हर युवा मोबाइल पर गेम खेलना पसंद करता है और यदि गेम खेलने के पैसे मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।

पेटीएम में लोगों को गेमिंग के प्रति आकर्षण देखकर Paytm First Games नाम से अपनी एक App लॉन्च की है।

यहां पर हर व्यक्ति एक ही प्लेटफार्म पर सभी गेम का मजा ले सकता है जैसे कि

  • Rummy Game
  • Card Game
  • Ludo
  • पोकर
  • Fantasy Games आदि

ऐसे बहुत सारे रियल पैसे कमाने वाले गेम Paytm पर उपलब्ध है।

ये ग़मे खेलने के लिए आपको एंट्री फीस देना पड़ेगा और यदि आप गेम में पैसे जीत जाते हैं तो आप पेटीएम से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

Google play store पर आपको Paytm First Game नहीं मिलेगा, आप इसके official website पर visit करके इसे Apk File फॉर्म में Download करके अपने मोबाइल में install कर सकते हैं और अपना मनपसंद गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

Paytm First Game में आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आपकी रिफेरल लिंक से कोई पेटीएम फर्स्ट गेम को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है और App में पैसे deposit करता है तो आपको ₹50 का कमीशन दिया जाएगा।

8. Paytm Gold में निवेश करके पैसे कमाए

Paytm Gold में आपको कोई भी कैशबैक नही मिलता है लेकिन Paytm Gold से आप Cashback से कही ज्यादा कमाई कर सकते हैं, इसीलिए बड़े – बड़े सुनार और अमीर लोग इसका इस्तेमाल करते है।

इसमें आप Gold खरीद सकते हैं और जब गोल्ड का प्राइस बढ़ जाये तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं और आप जानते ही हैं कि गोल्ड का प्राइस कितना जल्दी बढ़ जाता है।

बहुत से लोग यह भी सोच रहे होंगे कि इतना पैसे नही है कि Gold में Invest करके पैसे कमाए तो मैं आपको बता दु कि Paytm आपको ऐसी सर्विस provide करता है कि यदि आप चाहें तो एक रूपये का भी gold खरीद सकते है या आप जो भी कैशबैक कमाते है उससे भी गोल्ड खरीद सकते है।

और आपको गोल्ड खरीदने के लिए कुछ promo code भी मिलते है जिसको अप्लाई करने से आपको कुछ एक्ट्रा गोल्ड भी मिलता है जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Paytm में gold खरीदने, बेंचने और खरीदे हुए gold को रखने के लिए Paytm आपको एक Gold Account भी देता है जिसमें आप जितने दिन चाहे खरीदे हुए गोल्ड को रख सकते हैं।

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित FAQ’S

1. पेटीएम में पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans. Paytm पर अकाउंट बनाकर, Paytm Wallet Add करके, Cashback के द्वारा, Paytm Affiliate Marketing से और Promo Code का इस्तेमाल करके आदि से Paytm से पैसे कमाए।

2. क्या पेटीएम से पैसे कमाए जा सकते हैं?

Ans. ज़ी हाँ बिल्कुल, आप इसे फुल टाइम, पार्ट टाइम या फ्लेक्सी टाइम में करके पैसे कमा सकते हैं।

3. फ्री में पेटीएम कैश कैसे कमाए?

Ans. फ्री में पेटीएम कैश कमाने के लिए आप पूल गेम या मिनी पूल गेम खेलकर तुरंत पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion : Paytm Se Paise Kaise Kamaye

यह था कुछ अच्छा तरीका Paytm से पैसे कमाने के बारे में जिसमें मैं आपको मोबाइल रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक Paytm के हर ऑप्शन से पैसे कमाने का तरीक़े के बारे में विस्तार से बताया हू।

आशा करता हूँ आपको आज का यह पोस्ट Paytm Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट नमस्ते बताए और यदि इस लेख में आपको कुछ भी नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment