7+ IDEA फोटो बेचकर पैसे कमाने का (Photo bechkar paise kaise kamaye)

Photography/Photo bechkar Paise Kaise Kamaye: आज इस इंटरनेट की दुनिया में यदि आप एक फोटोग्राफर है या फिर फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप यह जानना चाहते होंगे कि फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए।

तो आप बिल्कुल सही लिख पर आए हैं। क्योंकि आज इस लेख में मैं आपको 7 ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

आज के दौर में फोटो क्लिक करना बहुत ही आसान हो गया है। क्योंकि मोबाइल में हाई क्वालिटी कैमरा मौजूद होती है। ताकि आप बिना DSLR के भी बहुत ही सुंदर और बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकें।

Join Us on Telegram

लेकिन यदि आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना चाहते हैं और फोटोग्राफी से अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको DSLR की जरूरत पड़ेगी।

क्योंकि DSLR की फोटो क्वालिटी मोबाइल से कहीं ज्यादा बेहतरीन होती है। लेकिन अगर आप सिर्फ अपने शौक के लिए फोटोग्राफी करते हैं तो मोबाइल से भी आपका काम चल सकता है।

तो चलिए अब शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं। वह तरीका के बारे में जिनसे आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Photo bechkar paise kaise kamaye
Photo bechkar paise kaise kamaye

Table of Contents

ऑनलाइन फोटो कैसे बेंचें (Photo bechkar paise kaise kamaye)

यदि आप अच्छी फोटोग्राफी करते हैं, तो ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको online Photo बेचने वाली website में Sign Up करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल भरना होगा और वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको इसमे अपना एक फोटो अपलोड करना होगा।
  • वेबसाइट कि टीम उस फोटो को चेक करती है कि अपलोड किया हुआ फोटो उनकी पॉलिसी और टर्म को फॉलो कर रही है या नहीं।
  • यदि अपलोड किया हुआ फोटो वेबसाइट की पॉलिसी और टर्म को फॉलो कर रही है तो अपलोड किया हुआ फोटो Approve हो जायेगी। फोटो को Approve होने में कम से कम 24 से 48 घंटा का समय लगता है।
  • फोटो Approve होने के बाद यदि कोई आपकी फोटो को खरीदता है तो वो पैसे आपके वेबसाइट के अकाउंट में आ जायेंगे।
  • फिर आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हो।
  • इस तरह से आप बड़े आसानी से फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट (Top Photo Selling Websites In Hindi)

फोटो बेचने वाली वेबसाइट का नामवेबसाइट की लिंकMinimum Payout
ShutterstocksHttps://Www.Shutterstock.Com/$75
Adobe Stock ImageHttps://Stock.Adobe.Com/In/  $25
IStock PhotoHttps://Www.Istockphoto.Com/$100
ImagesbazaarHttps://Www.Imagesbazaar.Com/
BigstockHttps://Www.Bigstockphoto.Com/$50
AlamyHttps://Www.Alamy.Com/$50
Photo bechkar paise kaise kamaye

   

Photo Selling website list (फोटो सेलिंग वेबसाइट लिस्ट)

Internet पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट उपलब्ध हैं जहाँ पर आप अपनी फोटो को आसानी से बेच सकते हैं। इस लेख में मैंने आपको 5 सबसे Popular Platform के बारे में बताया हू। हालांकि पैसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा और नियमित रूप से फोटो को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा, तभी आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (Photo bechkar paise kaise kamaye)

#1 – Shutterstocks पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Shutterstocks फोटो भेजने का बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है यहां पर लगभग 500 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा के फोटोज लोगों ने खरीदे हैं इस वेबसाइट पर 200 मिलियन से भी ज्यादा इमेज वीडियो और बैकग्राउंड म्यूजिक अवेलेबल है

Shutterstocks एक अमेरिकन कंपनी है अगर आप एक अच्छा फोटोग्राफर है और आप अच्छी फोटोग्राफी करते हैं तो आप Shutterstocks पर घर बैठे फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं

Shutterstocks पर फोटो बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा और फिर फोटो को Shutterstocks की गाइड लाइन के अनुसार अपलोड करना होगा

यदि किसी यूज़र को आपका फोटो पसंद आता है तो वह आपका अपलोड किया हुआ फोटो खरीदेगा और आपके पैसे Shutterstocks Account Wallet में आ जाएगा और फिर आप उन पैसे को अपने PayPal account मे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Shutterstocks पर कम से कम आपके पैसे $75 होना चाहिए।

#2 – Adobe Stock Image पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Shutterstocks के जैसा ही Adobe Stock भी एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप मे से बहुत लोग Adobe के बारे में जानते होंगे। ये फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से सम्बंधित सॉफ्टवेयर बनाने वाली अमेरिकन कंपनी है।

सबसे पहले आपको Adobe Stock Image पर फोटो बेचने के लिए अपने बारे में बेसिक जानकारी fill up करके अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप अपना इमेज को Adobe की गाइडलाइन को follow करते हुए अपलोड कर सकते हैं।

Adobe का सबसे अच्छा फीचर यह है कि आप इसमें अपलोड किया गया फोटो को किसी भी दुसरे प्लेटफार्म पर भी अपलोड कर सकते हैं। सारे Platform इस तरह का सुविधा प्रदान नहीं करते हैं।

Adobe Stock में फोटो बेचकर कमाए हुए पैसे को आप अपने PayPal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं। इसमें कम से कम आपकी Payout 25 $ का होना चाहिए।

#3 – iStock Photo पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

IStock Photo ऑनलाइन फोटो बेचने और ख़रीदने का बहुत बड़ा मार्केट है, इस प्लेटफार्म पर हर दिन लाखों लोग फोटो अपलोड करते हैं और लाखों लोग उस फोटो को खरीदते हैं।

एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए IStock Photo बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म हैं। IStock Photo पर फोटो को बेचने के लिए आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा और उस पर फोटो अपलोड करनी होगी।

IStock Photo पर आप Paypal, Moneybook और Check के माध्यम से आप अपनी पेमेंट ले सकते हैं। इसमें कम से कम आपकी Payout 100$ होना चाहिए।

#4 – Imagesbazaar पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Imagesbazaar भारत कि ही एक कंपनी है जिसके फाउंडर Motivational Speaker संदीप माहेश्वरी जी हैं।

यदि आप एक Indian photographer हैं और ज़्यादातर फोटो आप India के Location का क्लिक किए है तो आप फोटो को Imagesbazaar पर बेचे। क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आपको बहुत सारे ग्राहक मिल जायेंगे।

Imagesbazaar पर फोटो बेचने के लिए सबसे पहले आपको एक Contributor account बनाना होगा, और Imagesbazaar का Term & conditions को follow करते हुए फोटो अपलोड होगा।

जब आपकी फोटो Approve हो जाएगी तो वह Imagesbazaar के यूज़र को Show करने लगेगी और अगर किसी भी यूज़र को आपकी अपलोड किया हुआ फोटो पसंद आती है तो वह उसे खरीद लेगा और पैसे आपके Imagesbazaar अकाउंट में आ जाएगा।

#5 – Instagram पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

यदि आप किसी भी वेबसाइट पर फोटो को नहीं बेचना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट Instagram पर भी फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Photo Selling Website पर कुछ प्रतिशत कमीशन रखने के बाद ही आपको पैसे दिए जाते हैं। लेकिन Instagram पर आपको कोई कमिशन देने की जरूरत नहीं है। आप अपनी फोटो के सारे पैसे खुद ही प्राप्त कर सकते हैं।

Instagram पर फोटो बेचने के लिए आपको एक पेज बनाना होगा और हर रोज आपको High Quality इमेज बनाकर अपलोड करना होगा। ध्यान रहें की इमेज पर Watermark का इस्तेमाल ज़रूर करें।

फिर धीरे – धीरे आपका पेज ग्रो होने लगेगा तो लोग आपसे फोटो के लिए ऑर्डर करेंगे और आप उन्हें फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Instagram पर फोटो बेचकर आप आसानी से लाखों रुपये महीने का कमा सकते हैं। हाँ, शुरुवात में आपको बहुत मेहनत करना होगा।

#6 – Bigstock पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन फोटो बेचने वाली एक और वेबसाइट है Bigstock. यह एक बहुत ही अच्छा वेबसाइट है जहां पर आप फोटो बेचकर महीने के अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं।

अन्य वेबसाइट की तरह ही Bigstock में आपको फोटो बेचने के लिए अपना अकाउंट बनाना होगा। और अच्छी – अच्छी फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा। Bigstock पर कम से कम आपका Payout 50$ का होना चाहिए ताकि आप अपने PayPal Account में ट्रान्सफर कर सके।

#7 – Alamy पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप अन्य फोटोग्राफर हैं तो Alamy आपके लिए एक बेस्ट Platform है। Alamy पर फोटो को Approve करवाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है. यहाँ पर आपकी फोटो अन्य प्लेटफार्म की तुलना में जल्दी Approve हो जायेगी।

Alamy पर फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना Contributor अकाउंट बनाना होगा। जब आप Alamy पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको यहां पर दो Option मिलता है एक फोटो Sell करने का और दूसरा Buy करने का। आपको Sell Photo वाला ऑप्शन का चुनाव करते हुए अकाउंट बनाना है।

Alamy से आप कम से कम 50 $ की राशि को अपने PayPal अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

FAQs – फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

Q1. क्या ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए DSLR का होना जरुरी है?

Ans. नहीं ऐसा कोई जरुरी नहीं है, आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ही फोटो क्लिक कर सकते हैं और ऑनलाइन बेच सकते हैं। हाँ यदि आपका पेसा ही फोटोग्राफर बनना है तो आप DSLR ले सकते हैं।

Q2. ऑनलाइन फोटो बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं?

Ans. यदि आप अच्छी फोटो क्लिक करते हैं तो महीने का आप लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Conclusion: फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए हिंदी में

दोस्तों, इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगे की ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए। यदि आप भी फोटोग्राफी करते हैं तो इस लेख में बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इस लेख में मैंने आपको जितनी भी वेबसाइट के बारे में बताया हू वह सब भरोसेमंद वेबसाइट हैं।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको मेरे द्वारा बताया गया यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने फोटोग्राफर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment