Share Market kya hota hai 2023

Share Market kya Hota Hai

हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे share market के बारे में कि share market kya hota hai (What is Share Market)? और share market me invest kaise kare(How to invest money in share market)?

share market kya hota hai
share market kya hota hai

आज के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है और चाहे भी क्यु ना।

यदि पैसा पास हो तो समाज में अच्छी इज्ज़त, अच्छा घर, बंगला, गाड़ी और अच्छा life style मिलता है।

Join Us on Telegram

ऐसे भी कुछ लोग हैं जिनका मानना है कि हर काम पैसे से नहीं होता, लेकिन ऐसा कोई काम नहीं जो बिना पास पैसे की हो।

जो लोग job करके पैसा कमाते हैं उससे सिर्फ जरूरतें ही पूरा हो पाता है सपना नहीं, उसके लिए आपको job के साथ साथ business करना होगा जैसे कि Bitcoin, E-commerce, Share market मे पैसा invest कर सकते हैं।

इनमें business start करना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें पैसे के साथ ही business plan, team का support और बहुत तरह के problems भी होते हैं।

Bitcoin पर बहुत से लोग trust नहीं करते हैं। E-commerce मे पैसा कमाने के लिए बहुत time लगता है लेकिन share market एक ऐसा platform है जहा से हम कुछ ही समय में पैसा invest करके बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन share market मे बहुत ज्यादा risk है।

Share Market kya hota hai in hindi? What is Share Market?

Share Market kya hota hai in hindi: Share market को एक तरह से stock market भी कहा जाता है।

यहां पर बहुत से companies List होती है और share market मे companies के share को buy और sell किया जाता है।

इस तरह से Share market मे पैसा लगाने के तरीके को trading कहा जाता है।

Share Market मे कोई भी इंसान किसी भी company का share buy और sell कर सकता है और उससे अच्छी-खासी income कर सकता है।

यदि कोई व्यक्ति किसी भी company का share खरीदता है तो वह व्यक्ति उस company का हिस्सेदार बन जाता है और वह उस company के साथ profit और loss के साथ भी जुड़ जाता है।

यदि उस company को profit होता है तो उसके share का दाम भी बढ़ जाता है।

इससे जो व्यक्ति उस company के share को खरीदता है उसको profit होता है। और यदि किसी कारण बस उस company को loss होता है तो उस व्यक्ति का भी loss हो जाता है।

आप ऐसा समझ सकते हैं कि share market /Stock Market एक जुए कि तरह है।

यदि अच्छे company का share खरीदते हैं तो आप मालामाल भी बन सकते हैं नहीं तो कंगाल भी बन सकते हैं। क्योंकि share market हर एक minute मे उपर – नीचे होते रहता है।

Share market me invest kaise kare

Share market me invest invest करने के लिए आपको उससे जुड़े जानकारी हासिल कर लेना चाहिए।

क्युकी बिना अच्छे preparation के किसी भी company का share नहीं खरीदना चाहिए। क्युकी ये बहुत risky marketing है इसलिए आपको पूरी जानकारी होना जरूरी है।

यदि कोई व्यक्ति trading को बिना जाने share market या stock market मे पैसा invest करता है तो पैसा डूबने का chances 90% तक हो सकता है।

पिछले कुछ सालों से लोगों का झुकाव share market या कोई भी invest plan की तरफ बढ़ रहा है।

इसी वज़ह से fake agent भी इसी चक्कर में रहते हैं कि कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाये जिसे हम share /Stock Market का प्लान बताकर अपने झांसे में फाँस ले और उसका पैसा लेकर भाग जाये।

इसलिए जब भी आप share market मे पैसा invest करने कि सोचे तो कुछ बातों पर ध्यान दे।

सबसे पहले पता कर ले share market क्या है और इसमें पैसा कैसे invest करे।

Share market मे पैसा invest करना बहुत risky है इसलिए जिस भी company में invest करे उस company के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले।

कुछ ऐसे भी news channel है जो कि share market के बारे में सही जानकारी बताते हैं, तो ऐसे में market से daily update रहे।

लालच में आकर इसमे ज्यादा पैसा invest ना करे। और इसमे तभी पैसा invest करे जब आप financially अच्छे हो। ताकि आपका पैसा loss भी हो जाये तो आपको कोई परेशानी न हो।

जिस company का share आप खरीदना चाहते हैं। उस company के बारे में सारी जानकारी जरूर ले और पूरी जानकारी लेने के बाद ही share खरीदे।

किसी भी company से share कैसे खरीदे

Trading और company के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद शेयर खरीदे।

किसी भी company का share खरीदने के लिए आपके पास Demat account और dematerialized account जरूरी है।

Demat account बनाने के दो तरीका है

1 ) Demat account share market का bank account है। जहां पर share खरीदने के लिए पैसा जमा करते हैं। लगभग सभी corporate bank Demat account provide करता है। ये है पहला तरीका जहा से Demat account open करके share market खरीद सकते हैं।

2 ) Broker मतलब कि share market agent, किसी भी broker कि help से आप Demat account open करवा सकते हैं। यदि पहली बार share market मे पैसा invest कर रहे हैं तो ये तरीका अच्छा होगा।

Note:- Share Market मे वही लोग पैसा invest कर सकते हैं जिनका age 18 साल से अधिक हो।

Demat account open करने के लिए आपके पास saving bank account, pan card, और साथ में address proof का होना जरूरी है।

कोई भी companies जहा पर अपना shares List करती है। उसे stock exchange कहा जाता है।

हमारे देश में ऐसे दो stock exchange है जहा पर सबसे ज्यादा company list होती है।

1 ) Bombay stock exchange(BSE )

2 ) National stock exchange (NSE)

अब दोनों जगह से share को buy और sell कर सकते हैं। लेकिन पहले सिर्फ broker के help से ही share को खरीद सकते थे।

लेकिन अब brokers के साथ साथ कोई भी व्यक्ति direct Demat account के through एक share holder बन सकता है। और खुद से share को खरीद बिक्री कर सकता है। लेकिन फिर भी broker का help लेना जरूरी है।

Demat account open कैसे करें

यदि आप reliance, Tata, Birla जैसी company मे invest करना चाहते है। तो इसके लिए आपको share खरीदना पड़ेगा।

इस share को आप तभी खरीद सकते हैं जब आपके पास Demat account हो।

Upstox Demat account India मे बहुत ज्यादा popular है।

यहा बहुत आसानी से आप अपना account खोल सकते हैं।

बस आपके पास ये documents होने चाहिए।

PAN Card

Aadhar Card

Address proof के लिए latest electricity bill या voter Id Card

Bank proof जिसमें six month statement passbook और cancel cheque scan signature

इसके बाद आपको कुछ steps follow करने है जो नीचे दे रहा हू।

Step 1. Upstox वेबसाइट open करें।

Step 2. PAN Card detail और date of birth डालकर next पर click करे।

Step 3. जो भी information पूछ रहा है उसे fill करे।

Step 4. Trading preferences और account type select करें।

Step 5. Bank details डाले।

Step 6. Signature scan करके upload करें और यदि आप commodity trade के लिए apply कर रहे हैं तो income document भी upload करें।

Step 7. Address detail fill करे और Aadhar Card के दोनों side का scan copy upload करें।

Step 8. अब PAN card और photo upload करें।

Step 9. अब आप sign in करें और दिए गए address पर documents को send करें।

Conclusion :-

Share market मे पैसा invest करके बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।

लेकिन ये बहुत risky है इसलिए आप अपने income का 5% से ज्यादा पैसा इसमें ना लगाये।

क्युकी यदि इसमें आपका loss हुआ तो आपके life मे ज्यादा effect ना पड़े।

किसी भी company मे पैसा invest करने से पहले share market से जुड़े हर एक चीज के बारे में detail मे जानकारी प्राप्त करे तभी पैसा invest करे।

दोस्तों उम्मीद है share market kya hota hai ,share market me invest kaise kare ये आपको समझ में आ गया होगा।

यदि इस article से related कोई भी सुझाव हो तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

Leave a Comment