सिर्फ 2 मिनट मे Gmail ka password kaise pata kare

जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को याद रखना बहुत जरूरी होता है लेकिन इसके पासवर्ड को याद रखने में हमें परेशानी होती है। क्योंकि हम अपने से भी कितने बहुत से ईमेल को Create कर लेते हैं और बाद में भूल जाते हैं। क्या आप भी अपने जीमेल का पासवर्ड भूल चुके हैं?
तो आप इन 7 आसान तरीकों मे किसी एक तरीके से भी जीमेल पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं
तो आइए दोस्तों Gmail ka password kaise pata kare के बारे मे जानते हैं।

Note : - आजकल के समय में गूगल अकाउंट हैक हो जाने के डर के कारण गूगल ने अपनी सिक्योरिटी थोड़ी टाइट कर दी है। इसीलिए आप इन 7 तरीकों में से Randomly 4 तरीके ही उपयोग कर सकते हैं। अगर आपने अपने जीमेल में मोबाइल नंबर वेरीफाई किए होंगे तो आपकी समस्या जरूर हल हो जाएगी, और अगर नहीं होती है तो आप दूसरा मेथड कोशिश कर सकते हैं

Gmail ka password kaise pata kare

अगर आप जीमेल का पासवर्ड पता करना चाहते हैं या अपने जीमेल का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं या गूगल अकाउंट रिकवरी करना चाहते हैं इसके लिए आपके पास इनमे से कोई एक चीज होना जरूरी है

  • The Last Password You Remember
  • Logged in Mobile
  • Registered Mobile Number
  • Other Added Gmail Account
  • Month + Year of Account Creation
  • Recovery Email
  • Other Email, Gmail Account

Last Remembered Password से Gmail ka password kaise pata kare

Last Remembered Password के मदद से अपना जीमेल अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको Gmail के लॉगिन पेज पर जाकर आपको अपना जीमेल आईडी डालना होगा उसके बाद Next पर क्लिक करें

Join Us on Telegram

इसके बाद  दूसरा Page open होगा जिसमें आपसे जीमेल अकाउंट का Password मांगेगा लेकिन आपको तो उस Gmail का पासवर्ड पता नहीं है इसीलिए आपको Forgot Password पर क्लिक कर देना है. Forgot Password पर क्लिक करने के बाद आपको वो Gmail ID फिर से भरना होगा।

इसके बाद आपको एक option दिखाई देगा जिसमें Enter the Last Password You Remember लिखा हुआ होगा। अब आपको  उसमे वो पासवर्ड डालना है जिसे आपने कभी न कभी इस Gmail के लिए यूज़ किया था। हो सकता है आपने जीमेल पासवर्ड को कई बार बदला होगा आपको जितने भी पुराने password याद है आप एक एक करके सभी को डालने की कोशिश करे।

अगर आपका कोई password सही हो जाता है तो अब आपको New Password चेंज करने का option देगा। इसमे आप अपने Gmail का नया Password सेट कर सकते हैं।  अगर आपका कोई भी password सही नहीं होता है और आपको पुराना password नहीं याद है तो आप Try another Way पर click कीजिए।

Mobile Number के बिना Gmail ka Password Kaise Pata Kare

इस process में Gmail Account को मोबाइल नंबर से linked होने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। 

अगर आप वो Gmail अकाउंट पहले से Logged in है लेकिन आप उस Gmail का पासवर्ड भूल गए हो और नया Password Change करना चाहते हो तो,

इस mathod के मदद से आप अपने Gmail अकाउंट में Log in करके पासवर्ड को बदल सकते हैं. इसके लिए जैसा आपको ऊपर बताया गया है जिसमें आप Try another way पर क्लिक करते हैं ठीक उसी तरह यहा भी क्लिक करना है

इसमें आपके मोबाइल फोन पर  एक Notification popup भेजा जायेगा. Notification में अधिकांश कोई अंक भेजा जाता है जिसे आपको क्लिक करना होता है। आजकल तो सिर्फ मोबाइल पर Yes और No का आप्शन भी आता है।

इसमें आप मोबाइल पर जैसे ही Yes पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको एक नंबर दिया जाता है. अब आपके मोबाइल में जो Notification popup आया है उसमे यही नंबर को select करना है। अगर आप कोई दूसरा अंक Select करते हैं आप लाग इन नहीं कर पायेंगे।

जब आपका Sign in Approval मिल जाएगा उसके बाद आप अपने जीमेल का नया पासवर्ड चेंज कर सकते है। अगर आपके पास वो मोबाइल नहीं है जिसमें आपका Gmail पहले से logged in था तो आप फिर से दुसरे Method के लिए Try another way पर क्लिक कर सकते हैं।

Mobile Number से Gmail ka Password Kaise Pata Kare

अगर आपके पास वह मोबाइल नंबर available है जिसे आपने जीमेल Account Create करने के समय डाला हुआ था। तो इसके मदद से भी आप अपने जीमेल का पासवर्ड बदल सकते हैं।

इसके लिए जब आप Try another way पर क्लिक करते हैं। तब आपके पास Mobile Number से Gmail Password change करने का Option आता है। इस mathod मे सबसे पहले आपको अपना Mobile Number Confirm को करना करवाना होता है। उसके बाद उसी नंबर पर Google द्वारा एक One Time Password(OTP) भेजा जायेगा।

अब उस OTP को खाली जगह पर सबमिट करना है और इसके बाद आपके सामने जीमेल पासवर्ड चेंज के लिए एक नया पेज खुल जायेगा। लेकिन जब आपके पास मोबाइल नंबर Available नहीं है तो आपको google can’t verify my account वाली समस्या आती है। तब आपको वहा don’t have my phone वाले option पर क्लिक कर के other Method का उपयोग करना चाहिए।

Account Creation Date से Gmail ka Password Kaise Pata Kare

अगर आपको जीमेल अकाउंट create करने का महीने और साल याद है तब आप इसकी मदद से भी अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आप जैसे ही I don’t have my phone पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

यहा आपको Month और Year choose करना है फिर Next option पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अगले पेज में अपना Recovery Email डालना होगा जिसको आपने Gmail अकाउंट बनाते समय डाला था।  

उस Recovery Email में Google के द्वारा एक Verification Code भेजा जायेगा, अगर आप उस Code को डाल कर Verify कर देते हैं। तब इसके बाद जीमेल पासवर्ड बदलने के लिए नया पेज खुल जायेगा।

दुसरे Email Account से Gmail Password Kaise Pata Kare

जब ऊपर दिए हुए किसी भी Methods से आपका Gmail password पता न चल पाया हो। तब आप कोई दूसरा Email या जीमेल अकाउंट को सबमिट कर दीजिए।

इसके बाद Google के कर्मचारी आपके Request को Review करेंगे और 3 से 5 working days में आवश्यक कार्यवाही करेंगे। और आपको कुछ ही दिनों के अन्दर मे सबमिट किये गए Email पर सुचना प्राप्त होगा कि आपका Email  Recover Your Gmail Account होने के लिए तैयार है,

यदि नहीं है, तो उसका कारण भी बता दिया जायेगा. और फिर उसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करके Set New Password के पेज पर जाकर नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं और Google Account को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gmail ka password kaise pata kare

Help Centre से मदद लें

यदि आप चाहें तो Gmail Support से भी अपनी प्रॉब्लम का solution ढूंढ सकते हैं। वहां भी आपको अपनी प्रॉब्लम को लिख कर submit करना होगा और फिर Google के Experts आपके Application पर विचार करके आपसे Contact करेंगे।

Conclusion : Gmail password kaise pata kare

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल Gmail ka password kaise pata kare पसंद आया है और इससे आपकी समस्या का समाधान भी हो गया होगा।

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को social media पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment