सिर्फ 2 मिनट में Phone Reset Kaise Kare

अपने फोन को रिसेट करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिससे आप अपने फोन को पूरी तरह से नया बना देते हैं। यह आपके फोन पर सभी डेटा को हटा देगा, जिसमें आपके Contact, photos, videos, और अन्य फ़ाइलें शामिल हैं। इसलिए, यदि आप अपना फोन रिसेट करने का निर्णय लेते हैं, तो सबसे पहले आप अपने डेटा को सुनिश्चित कर लें और डेटा का बैकअप लें।

मोबाइल फोन में कभी -कभी reset करना जरूरी हो सकता है जब आपको performance issues, software problems, या privacy concerns हो । इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की phone reset kaise kare (फोन रिसेट कैसे करें).

फोन रिसेट कैसे करें

अपने फोन को रिसेट करने के लिए, आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

Join Us on Telegram
  • अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
  • “बैकअप और रीसेट” या “फ़ैक्टरी डेटा रीसेट” का ऑप्शन चुनें।
  • “फ़ैक्टरी डेटा रीसेट” या “फ़ोन रीसेट” पर क्लिक करें।
  • अपने पासवर्ड या पिन डालें, यदि आवश्यक हो तो।
  • “फ़ोन रीसेट” पर फिर से क्लिक करें।

आपका फोन अब रिसेट हो जाएगा। इस प्रॉसेस में कुछ समय लग सकता है।

अपने फोन को रिसेट करने से पहले, कुछ बातें ध्यान रखें:
  • अपने फोन का बैकअप लें। आप Google ड्राइव, iCloud, या किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
  • अपने फोन से सभी सिम कार्ड और SD कार्ड निकालें।
  • अपने फोन को पूरी तरह से चार्ज करें।

यदि आप अपने फोन को रिसेट करने के बाद भी समस्याओं का अनुभव करते हैं, तो अपने फोन के निर्माता से संपर्क करें।

Phone reset करने का तरीका

Soft reset : इसमे आपके डाटा में कोई चेंज नहीं होते हैं। आपका फोन बस restart होता है।

Hard Reset : यह फैक्ट्री reset होता है , जिसमें सारे डाटा डिलीट हो जाते हैं और फोन ऐसा हो जाता है जैसे आपने नया खरीदा हो।

Phone Soft Reset Kaise Kare

सॉफ्ट reset करने के लिए आपको बस power button को थोड़ा सा press करके फोन को रिस्टार्ट करना होता है।

Hard Reset Kaise Kare

Backup : पहले अपने important डाटा का बैकअप लेना ना भूले , क्यूंकि हार्ड reset के बाद यह सब डिलीट हो जाएगा।

Settings Menu : अगर आपका फोन ऑन है और accessible है , तो Settings > System > Reset options में जाकर factory reset ऑप्शन सिलेक्ट करे।

Recovery Mode : अगर आपका फोन फ्रिज हो गया है या ऑन नहीं हो रहा है , तो आपको रिकवरी मोड में जाना होगा। इसके लिए specific button combination को प्रेस करना होता है (varies by phone model).

Wipe Data : Recovery mode में आकर , ‘Wipe data/factory reset’ ऑप्शन को choose करे। . फिर ‘Yes’ सिलेक्ट करके प्रोसेस को कन्फर्म करे।

Reboot : Reset होने के बाद ‘Reboot system now’ ऑप्शन को choose करके phone ko restart kare.

फोन reset होने के बाद , आपको फोन को स्टार्ट करके सेटिंग्स को restore करना होगा। आपने backup लिया हुआ डाटा restore करके फोन को वापस नॉर्मल मोड में ला सकते हैं।

Backup और Reset क्या होता है?

Phone Reset Kaise Kare : Phone reset या factory data reset फोन की एक ऐसी सेटिंग है जिसकी सहायता से आप फोन का सारा डाटा को डिलीट कर सकते हैं, फोन को रिसेट करने के बाद आपका फोन बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा।

और फोन का परफॉर्मेंस भी बढ़ जाएगा, फोन स्लो काम करना और फोन हैंग होना कुछ समय के लिए बंद हो जाता है लेकिन फोन का फैक्ट्री डाटा रिसेट करने का मतलब फोन का सारा डाटा जैसे कि photos, videos, files, contact सभी डिलीट हो जाता है।

मेरे कहने का मतलब यह है कि फोन का सारा डाटा एक साथ में डिलीट हो जाता है और साथ में फोन का वायरस भी डिलीट हो जाता है।

वैसे यदि आप चाहे तो फोन का फैक्ट्री डाटा रिसेट करते समय फोन का बैकअप भी ले सकते हैं जिससे आपकी फोटोस वीडियोस कांटेक्ट डिलीट ना हो।

चलिए अब जानते हैं फोन का बैकअप कैसे ले।

फोन में बैकअप कैसे लें (phone reset kaise kare)

यदि आपको अपने फोन में बैकअप लेने नहीं आता है, तो आप नीचे बताए गए स्टेट्स को फॉलो करके अपने फोन में आसानी से बैकअप ले सकते हैं और अपने फोन का डाटा लॉस होने से बता सकते हैं।

और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लगभग हर कंपनी के फोन का बैकअप लेने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है।

  • अपने फोन में बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के सेटिंग में जाना होगा।
  • फिर आप  about phone, more setting या system में जाएँ।
  • इन सभी ऑप्शन को क्लिक करके देखें इन में से किसी एक ऑप्शन में backup या restore का ऑप्शन आपको दिख जाएगा।
  • आप जिस अकाउंट में बैकअप लेना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
  • अब आप गूगल अकाउंट पर क्लिक करें, उसके बाद आपको backup to Google Drive को Enable करें।
  • यदि आप अपने मोबाइल डाटा से बैकअप लेना चाहते हैं तो backup using mobile data को on कर दे और वाईफाई को ऑफ कर दे।
  • उसके बाद आप backup now के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोन में बैकअप ले सकते हैं।

अपना फोन रिसेट कैसे करें से संबंधित विडिओ

Phone Reset Kaise Kare

Conclusion : Phone Reset Kaise Kare

फोन reset करना मुश्किल नहीं है , लेकिन आपको सावधानी से करना चाहिए . डाटा लॉस से बचने के लिए हमेशा backup लेना ज़रूरी है।

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए ।

इसे भी पढे :-

Leave a Comment