Hello Google Kaise Ho 2023 – हाय गूगल कैसे हो

नमस्कार दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम जानेंगे Hello Google Kaise Ho, Hello Google Kaise Ho Aap, hello Google Kaise ho tum, hello Google Kaise ho bol kar batao, हैलो गूगल कैसे हो इन सब के बारे में बिस्तार से जानेंगे।

आज के डिजिटल दूनिया मे Google हर व्यक्ति के लिए इतना ज्यादा महत्वपूर्ण बन चुका है। ज़ी हाँ दोस्तों, मेरे कहने का यह मतलब है कि आज के डिजिटल दूनिया वाले युग में इन्टरनेट हर व्यक्ति के लिए जीवन का ख़ास हिस्सा बन चुका है।

Internet हमारी life में एक ऐसा ख़ास जगह बना लिया है, जिसके बिना अब जीने कि कल्पना नहीं किया जा सकता।

Join Us on Telegram

प्रतिदिन लाखो की संख्या में लोग सर्च करते हैं hello Google Kaise ho और उनकी कोई भी प्रॉब्लम चुटकियों में solve हो जाती है।

इसी वजह से google को आज के समय में सिर्फ टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि हमारे जीवन का एक बहुत ही अहम हिस्सा माना जाता है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यदि हमे कोई भी समस्या होती है चाहे वो छोटी हो या बरी, हम बिना सोचे समझे Google की सहायता ले लेते है और पूछते है Hello Google Kaise Ho Aap.

जी हां दोस्तों, क्योंकि हमे गूगल पर पुरा विश्वास है कि जिसका जवाब हमे चाहिए वो वो गूगल हमे आसानी से दे सकता है। इसलिए हम बिना किसी की मदद लिए बड़ी आसानी से अपने सवालों का जवाब Google से पूछ लेते है और तुरंत ही हमें अपना जवाब भी मिल जाता है।

आप गूगल से मौज मस्ती भरी बातें करके भी अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप गूगल से किस तरह बात कर सकते हैं Hello Google Kaise Ho

लेकिन सबसे पहले यह जानते हैं कि गूगल अस्सिटेंट क्या है?

Google Asistent kya hai (गूगल अस्सिटेंट क्या है?)

Google Assistant एक AI (Artificial Intelligence) powered virtual assistant है जिसे Google ने develop किया है।

ये आपको natural language में बात करने की सुविधा देता है और आपके सवालों का जवाब देने, टास्क परफॉर्म करने और information provide करने में मदद करता है। आप इससे voice commands या text के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Assistant के माध्यम से सिर्फ Voice के द्वारा कोई भी जानकारी ले सकते हैं जैसे कि – हैलो गूगल एक गाना सुनाओ, गूगल एक अच्छा चुटकुला सुनाओ, गूगल आज के मौसम के बारे में बताओ, गूगल इस नंबर पर कॉल करो, जैसे कोई भी सवाल हम गूगल असिस्टेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इसके अलावा हम गूगल से कोई भी एप ओपन करवा सकते हैं और ये लोगों को बहुत पसंद आता है।

Google Assistant आपके phone, tablet, smart speaker, smart TV और कुछ और devices में available है। इससे आप अपने calendar events set कर सकते हैं, reminders create कर सकते हैं, weather forecast जान सकते हैं, directions पूछ सकते हैं, latest news सुन सकते हैं और भी कई तरह के काम कर सकते हैं।

अगर आपको किसी भी प्रकार की information चाहिए या किसी task को perform करना है, तो आप बस Google Assistant से सवाल पूछ सकते हैं और वो आपको सही जवाब या solution provide करेगा।

गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है?

गूगल असिस्टेंट एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम है जो आपके फोन टेबलेट या दूसरे डिवाइस पर चल सकता है। इसका काम है आपके सवालों का जवाब देना, आपकी मदद करना और आपके टास्क को आसान बनाना।

गूगल असिस्टेंट को इस तरह से बनाया गया है कि वह बिल्कुल एक इंसान की तरह सोचता है।

आप जब भी गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं ‘हेलो गूगल कैसे हो’ तो उसका जवाब आता है- मैं ठीक हूं, मैं आपकी क्या सहायता कर सकती हूं।

क्योंकि गूगल में इस सवाल का जवाब पहले से ही सेट कर दिया गया है।

यदि आप गूगल असिस्टेंट से आज के मौसम के बारे में पूछेंगे – तो गूगल आपको डायरेक्ट आज के मौसम के बारे में ही बताएगा।

गूगल में सभी सवालों के जवाब एडवांस में ही सेव कर दिया गया है।

चलिए दोस्तों अब जानते हैं, गूगल असिस्टेंट से hello Google Kaise ho जानने के लिए क्या करें।

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें?

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योंकि गूगल असिस्टेंट गूगल का ही एक फीचर है जिसे गूगल ने ही बनाया है।

इससे यह बात क्लियर हो गया कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट ऑटोमैटिक डाउनलोड होकर आता है, इसका इस्तेमाल आप दो तरीका से कर सकते हैं-

  1. Home button को long press करके
  2. Google Assistant को Playstore से download करके
  3. Home button को long press करके

दोस्त है यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो उसमें होम बटन जरूर होगा।

जब आप होम बटन को लोंग प्रेस करते हैं तो आपके सामने गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाता है जो कि कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है।

और यहां पर पहले से ही गूगल असिस्टेंट के द्वारा हेलो नमस्ते, मैं आपके लिए क्या कर सकती हूं, लिखा हुआ रहता है यदि आपका लैंग्वेज इंग्लिश होगा तो इंग्लिश में लिखा हुआ होगा।

जैसे कि Hello How Can I help you, लेकिन यदि आपको इंग्लिश नहीं आता है तो आप इसे हिंदी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आपको लैंग्वेज चेंज करना है तो आपको लेफ्ट साइड में जीमेल आईडी का प्रोफाइल दिख रहा होगा, उस पर जाकर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल असिस्टेंट का सेटिंग दिखाई देगा।

अब आप लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे आप लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक्टिंग लैंग्वेज दिखाई देगा।

और नीचे में Add A language का ऑप्शन दिख जाएगा और इसमें से आप कोई भी लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते हैं।

अब आपको दोबारा से होम बटन को लोंग प्रेस करना है अब आप गूगल असिस्टेंट को अपनी लैंग्वेज में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब आप गूगल असिस्टेंट से बिल्कुल एक दोस्त की तरह बात कर सकते हैं।

  1. Google Assistant को playstore से download करें

दोस्तों यदि आपके फोन में होम बटन को लोंग प्रेस करने पर गूगल असिस्टेंट नहीं ओपन हो रहा है, तो आप प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करने के बाद आपको सीन इंटरफेस दिखाई देगा जो कि आपके फोन में होम बटन को लोंग प्रेस करने पर दिखाई देता है।

अब आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसका लैंग्वेज चेंज कर सकते हैं और आसानी से गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आपको गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तों अब हम जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट से हेलो गूगल कैसे हो सर्च करने पर गूगल असिस्टेंट क्या जवाब देता है।

अक्सर गूगल असिस्टेंट से होने वाली कुछ अनोखी बातें

दोस्तों अक्सर लोग अपने फ्री टाइम में गूगल असिस्टेंट से कुछ मौज मस्ती भरी बातें करते हैं जिसमें लोग कई तरह से गूगल असिस्टेंट से बातें करते हैं जिनके बारे में हम बताने वाले हैं-

Hello Google Kaise Ho ( हेलो गूगल कैसे हो )

दोस्तों आप जब भी गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं हेलो गूगल कैसे हो – तो उसका जवाब आता है, मैं ठीक हूं! क्या चल रहा है आपके साथ हैं?

Hii Google Kaise Ho- हाय गूगल कैसे हो?

दोस्तों आप जब भी गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं हाय गूगल कैसे हो तो गूगल असिस्टेंट बोलता है – मैं ठीक हूं! क्या चल रहा है आपके साथ हैं?

Google Assistant को इस्तेमाल कैसे करें

Hello Google Kaise Ho

Aslo Read :-

Hello Google Kaise Ho से दम्बन्धित FAQ’s

हेलो गूगल कैसे हो?

जब आप गूगल अससिस्टेंट से पूछते है – हैलो गूगल कैसे हो, तो उसका जबाब आता है मैं ठीक हु ।

गूगल से फोन पर बात कैसे करें?

गूगल से फोन पर बात करने के लिए होम बटन दबाकर रखें या “Ok Google” कहें।

Conclusion :- Hello Google Kaise Ho

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको आज का यह आर्टिकल Hello Google Kaise Ho ( हेलो गूगल कैसे हो ) पसंद आया होगा। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल यह सुझाव आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment