Google For India

Google for India: Google एक बार फिर अपने वार्षिक Google for India event का आयोजन किया है। भारत में Google के सबसे बड़े event का यह आठवां एडिशन है। गूगल के इस इवेंट मे कंपनी के CEO Sundar Pichai के साथ communication और electronics और information technology minister Ashwini Vaishnaw के साथ भी बातचीत हुई ।

Google For India: इस इवेंट में Indian users के लिए बहुत अहम announcement हुई है।

Google for India 2022 event का आयोजन  19 December को दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ था। आपको ये भी बता दें कि कंपनी हर साल event आयोजित करती है और latest technology वाले product की घोषणा भी करती है।

Join Us on Telegram

Google ने 19 December 2022 को भारत में Google for India नाम से एक event आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में company ने Indian users के लिए कई अहम announcement की है, जिसके बारे में हम आपको बतायेंगे।

Google ने अपने इस event में Digital payment App Google pay के लिए एक नया security feature transection सर्च लॉन्च किया है। इस फीचर की help से users को अपने transection के बारे में जानने में मदद मिलेगा।

डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भी translate होगा

Google for India event में, कंपनी ने एक AI और ML मॉडल की भी घोषणा की है, जो doctor का प्रिस्क्रिप्शन को read कर सके। एक ब्लॉग पोस्ट से , Google ने यह भी समझाया है कि ये facility users को doctor का प्रिस्क्रिप्शन पढ़ने और फार्मासिस्टों को हाथ से लिखे गए प्रिस्क्रिप्शन को डिजिटाइज़ करने में भी help करेगा।

Multi – search feature

Google ने multi-search feature जारी किया है, जिसके through users photo और text का इस्तेमाल करके किसी भी चीज को search कर सकते हैं। यह फ़ीचर सभी users को बहुत काम आएगा।

डिजीलॉकर

Google ने सरकार के साथ partnership की है, जिसके तहत android users अपने device पर driving licence और Aadhar Card जैसी सरकारी दस्तावेज स्टोर कर सकें।

कोर्स फीचर

गूगल ने इस event में कोर्स नाम का feature को भी Add किया है, जो कि YouTube पर भी उपलब्ध है। ताकि Teachers इसकी मदद से publish हो चुके videos को organise कर सकें।

Speech डिटेक्शन में भी सुधार होगा 

गूगल इस वक्त speech डिटेक्शन को बेहतर बनाने के लिए भी काम कर रहा है, ताकि users हिंग्लिश भाषा का उपयोग करके कुछ भी search कर सके।

गूगल लेंस में भी जल्द जुड़ेगा नया फीचर

Google Lens में जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है,ताकि इसकी मदद से users doctor की हैंडराइटिंग को अच्छे से पढ़ सकें। इस decode technology पर अभी काम चल रहा है।

सर्च इन वीडियो 

Google ने एक नया फीचर ‘सर्च इन वीडियो’ का लाया है जो smart device पर search App के जरिए video में Search करने का option देगा।

फाइल्स ऐप में मिलेगा डिजिलॉकर

गूगल ने डिजिलॉकर के साथ Partnership की है।इससे Android phone में जल्द ही files App में डिजिलॉकर का integration हो जाएगा। इससे सरकारी IDs को phone के local storage में users आसानी से save कर पाएंगे। फिलहाल इसके रोलआउट होने का निश्चित तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है।

Leave a Comment