Kotak Mahindra Bank Account Opening 2023

नमस्ते, दोस्तो techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम जानेंगे की Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले? । Kotak Mahindra Bank Account Opening और साथ में kotak mahindra bank account opening zero balance के बारे में भी बिस्तार से जानेंगे।

Kotak Bank भारत के टॉप 5 प्राइवेट बैंकों में से एक ऐसा बैंक है जो आपको Zero balance account opening की सुविधा प्रदान करती है। Kotak Zero Balance Account को आप घर बैठे आसानी से बस 5 मिनट में ओपन कर सकते है।

तो चलिए दोस्तों, बिना समय गंवाए अब जानते हैं kotak mahindra bank account opening zero balance के बारे में।

Join Us on Telegram

Kotak Mahindra Bank Account Opening

Kotak Mahindra Bank Account Opening Zero Balance (Kotak 811 Savings Account)

Kotak Mahindra Bank Account Opening
Kotak Mahindra Bank Account Opening

Kotak 811 Savings Account एक डिजिटल जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है। जिसे आप घर बैठे बड़ी आसानी से बस 5 मिनट में ओपन कर सकते है। Kotak 811 Savings Account की खास बात यह है की आपको इस अकाउंट को ओपन करने के लिए पैसे जमा करवाने को कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप इसमें zero balance saving account open कर सकते है।

Kotak mahindra bank account opening के लिए Eligibility

Kotak mahindra bank account opening के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility को पूरा करना होगा।

आपको भारत के नागरिक होना आवश्यक है।
कम से कम आपका उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
आपके पास KYC documents जरूर होना चाहिए।

Kotak mahindra bank account opening documents

Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account open करने के लिए आपको इन documents की जरूरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आपकी करंट सेल्फी
  • आपकी करंट हस्ताक्षर की फोटो

Kotak Mahindra Bank Account Opening
(कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले)

नीचे kotak mahindra bank account opening zero balance के बारे में step by step बताया गया है।

Step1. Kotak Mahindra Bank में zero balance account खोलने के लिए सबसे पहले आपको kotak Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप Kotak Mahindra Bank Account Opening Online पर क्लिक करके सीधा Zero Balance Savings Account के पेज पर पहुंच जायेंगे।

Step2. इस पेज पर आने के बाद आपको यहां पर अपना Mobile Number, Email ID और Pincode fill up करके Open Now पर क्लिक कर दे।

Step3. अब यदि आपके सामने कोई ऐसा पेज आता है जिसमें लिखा होता है की आपने जो Pincode डाली है इसमें कोई भी कोटक बैंक की ब्रांच अवेलेबल नहीं है तो आप अपने आस पास के जगह का Pincode डाल सकते है जहां पर कोटक बैंक की ब्रांच अवेलेबल हो।

Step4. और अगर आपके दिए गए पिनकोड पर कोटक बैंक की ब्रांच अवेलेबल है तो अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना Pan Card Number और Aadhar Card Number fill up करने के बाद चेक बॉक्स में टिक करके Proceed to Verify पर क्लिक कर दें।

Step5. Proceed to Verify पर क्लिक करने के बाद ही आपके सामने आपके Pan Card पर जो आपका नाम है वो आ जाएगा और अब आप Proceed पर क्लिक कर दे।

Step 6. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपसे OTP माँगा जाएगा। आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा, उस OTP को भरकर Next कर पर क्लिक करें।

Step7. अगले पेज में ये आपका नाम, फोटो,और जन्मतिथि आधार कार्ड से ले लेगा अब नीचे जो भी जानकारी आपसे मांगेगा उसे भरकर next पर click करे।

Step8. अगले पेज में ये फिर आपसे कुछ जानकारी मांगेगा जैसे कि Select Occupancy, Major Source Income, Select Yearly Income, Marital Status, Farther Name और Mother Name पूरी जानकारी को सही से भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर दे।

Step9. Proceed पर क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने आपका आधार कार्ड वाला एड्रेस आ जाएगा यदि आप चाहे तो इसे सलेक्ट भी कर सकते है, नहीं तो नया एड्रेस भी दे सकते है।

Step10. अगले पेज में आप अपना वह एड्रेस भरे जिससे आपका पासबुक और डेबिट कार्ड आपके घर पर आ जाये। एड्रेस भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर दे।

Step11. अगले पेज पर आपको नॉमिनी का चयन करना है तो आप Add Nominee Now पर क्लिक करके नॉमिनी ऐड कर ले।

Step12. अब अगले पेज में आपको Declaration देना है तो आप सभी टिक बॉक्स में टिक कर दे और Proceed to MPIN पर क्लिक कर दे।

Step13. आप जो भी MPIN रखना चाहते है उसे इंटर करके Confirm MPIN पर क्लिक कर दे।

Step14. Confirm MPIN पर क्लिक करने के बाद ही आपका MPIN Successfully सेट हो जायेगा।

Step15. अब आपका Virtual Debit Card आ जाएगा यदि आप इसे ऑनलाइन उपयोग करना चाहते है तो आप Allow For Online use पर टीक कर के Proceed पर क्लिक कर दे।

Step16. Proceed पर click करते ही आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।

Step17. अब अगले पेज में आपको अपना Video KYC पूरी करनी है तो अब आपके सामने कुछ जानकारी आ जायेगी जैसे की CRN यानि Login ID, Account Number, IFSC Code और UPI Handle और आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपके सामने आपके Virtual Debit Card ki detail भी आ जाएगा जैसे की Card Number, Expiry Date और CVV Number अब आप Full KYC करने के लिए Complete Full KYC पर क्लिक कर दे।

Step18. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें KYC करने के लिए आपको दो ऑप्शन दिया जाएगा पहला आप ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से अपनी Full KYC कर सकते हैं और दूसरा आप बैंक अपने एजेंट को घर पर भी बुला कर भी KYC complete कर सकते हैं।

लेकिन हम यहां ऑनलाइन KYC करेंगे तो इसके लिए Proceed to Verify पर क्लिक करें।

Step19. अगले पेज में आप सारी Terms & conditions को allow करे और Agree & Proceed पर क्लिक कर दे।

Step20. अब आपको अपनी लोकेशन को Allow करना है।

Step21. अब next पेज ओपन होकर आपके सामने आ जाएगा जिसमें आपको अपने 3 Document अपलोड करना है।

पहला तो आपको अपना Pan Card का एक फोटो क्लिक करके अपलोड कर देना है, दूसरा आपको अपनी एक सेल्फी क्लिक करके अपलोड कर देनी है और तीसरा आपको अपने Signature की फोटो क्लिक करके अपलोड कर देनी है।

Step22. तीनों Documents upload करने के बाद बैंक के ओर से एक अधिकारी आपको Contact करेगा ताकि आप अपने वीडियो KYC प्रॉसेस को पूरा कर सके। जब वीडियो कॉल शुरू हो जाएगा तो बैंक का अधिकारी आपको अपना Original Pan Card दिखाने को कहेगा।

Step23. अब आपका वीडियो KYC प्रॉसेस सफ्तलापूर्वक पूरा जाएगा और आप बिना किसी लिमिट के अपनी अकाउंट का उपयोग कर सकते है।

तो दोस्तों, देखा आपने यह है पूरा प्रोसेस kotak mahindra bank मे account open करने का। इसमें मैं आपको स्टेप बाइ स्टेप सारा प्रॉसेस विस्तार से बताया हू ताकि जब भी आप अपना अकाउंट खोले तो इसमें आपको कोई भी परेशानी ना हो।

Kotak mahindra bank account opening zero balance के क्या क्या फ़ायदे है।(Kotak 811 Zero Balance Account Benefits)

Kotak 811 Zero Balance Account खुलवाने के बहुत सारे फायदे है जैसे कि।

  • Kotak 811 Zero Balance Account खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको इस अकाउंट में एक रुपया भी जमा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह अकाउंट सिर्फ zero balance में ही ओपन हो जाता है।
  • इस बैंक अकाउंट को आप आसानी से घर पर बैठे कर ही  केवल 5 मिनट में ही खोल सकते हैं।
  • Kotak 811 Zero Balance Account खोलते हैं वो आपका Saving Account खुलता है।
  • इस अकाउंट को खोलने पर फ्री में आपको एक Virtual Debit Card भी मिलता है जिसको आप ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है।
  • आपको इस बैंक अकाउंट में मंथली बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है।
  • इस अकाउंट में आप Internet Banking और Mobile Banking दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप Kotak 811 की App को इस्तेमाल करके किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है और बैंक स्टेटमेंट भी निकलवा सकते हैं आदि।

Kotak 811 Saving Account Interest Rate क्या है।(Kotak mahindra bank account opening zero balance)

दोस्तों, आप जब भी किसी बैंक में अपना saving account खुलवाते है और उस account में पैसे जमा करते है तो उन पैसों पर आपको बैंक की ओर से कुछ ब्याज मिलता है उसे Saving Account Interest Rate कहा जाता है। अभी बैंक में Saving Account के रूप में जमा किए गए पैसों पर जो Interest rate लग रहा है हम उस बारे में बात कर रहे है Kotak 811 Saving Account पर लगने वाले Interest Rate कुछ इस प्रकार है।

अकाउंट में बैलेंस (Account Balance)ब्याज दर (Rate    of interest)
1 लाख रुपये से कम3.50% p.a.
1 लाख रूपये से ज्यादा  4.0% p.a.

जैसे कि आप ऊपर में देख सकते हैं, यदि आपके सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपए से कम है तो आपको उस पर 3.50% Interest Rate मिलता है, और यदि आपके सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपए से ज्यादा है तो उस कंडीशन में आपको 4% Interest Rate मिलता है।

Kotak 811 Account Charges

Kotak 811 Account Charges  इस प्रकार है।

सेवाएं (Services)शुल्क (Charges).
औसत मासिक शेष (Average monthly Balance)रु 00/-
वर्चुअल डेबिट कार्ड (Debit Card / ATM Charges)रु 00/-
फिजिकल डेबिट कार्ड (Debit Card / ATM Charges)रु. 299/- p.a.
इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंगफ्री
ईमेल स्टेटमेंटफ्री
फिजिकल स्टेटमेंटरु. 100/-
होम बैंकिंग सेवा (Home Banking Service)रु. 150/- प्रति विज़िट

इसे भी पढ़े : –

FAQ’s Kotak Mahindra Bank Account Opening से संबंधित कुछ प्रश्न

1. Kotak Mahindra bank सरकारी है या प्राइवेट

Ans. Kotak mahindra bank देश के प्रमुख प्राइवेट bank में से एक है।

2. Kotak mahindra bank के मालिक कौन है?

Ans. Kotak Mahindra bank के मालिक उदय कोटक जी हैं।

3. Kotak Mahindra bank में 811 का मतलब क्या है?

Ans. Kotak Mahindra bank में 811 एक zero balance saving account है जिसे भारत का कोई भी निवासी ऑनलाइन खोल सकता है।

4. Kotak Mahindra bank में खाता कितने से खुलता है?

Ans. Kotak Mahindra bank में आप बिलकुल फ्री में यानी कि zero balance से अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।

5. Kotak Mahindra bank की सैलरी कितनी है?

Ans. पिछले वर्ष उदय कोटक जी की बेसिक औसत सैलरी मासिक 27 लाख रुपए थी।

6. Kotak Mahindra bank का सैलरी अकाउंट कैसे बंद करें?

Ans. Kotak Mahindra Bank Account Close करने के लिए आपको बैंक अकाउंट बंद करने वाला क्लोजर फॉर्म भरकर अपनी बैंक शाखा में जमा करना होगा।

7. कोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे लिया जाता है?

Ans. Kotak Mahindra bank से personal bank लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए।

8. Kotak Mahindra bank saving account पर कितना ब्याज देता है?

Ans. Kotak Mahindra bank saving account पर 1 लाख रुपए से कम है तो आपको उस पर 3.50% Interest Rate मिलता है, और यदि आपके सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपए से ज्यादा है तो उस कंडीशन में आपको 4% Interest Rate मिलता है। 

9. Kotak Mahindra bank के ATM Card आने में कितने दिनों का समय लगता है?

Ans. आप जब kotak mahindra bank में ऑनलाइन ATM Card के लिए apply करते है तो apply करने के 8 से 10 दिनों के बाद ATM Card आपको मिल जाता है।

10. मैं एक विद्यार्थी हूं, क्या मैं कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खोल सकता हैं?

Ans. यदि आप भारत के नागरिक है और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप kotak mahindra bank में अपना खाता खुलवा सकते है।

11. Kotak Mahindra Bank Customer Care Number क्या है?

Ans. Kotak mahindra bank का कस्टमर केयर नंबर 1860 266 2666 है।

Conclusion :

दोस्तों, इस लेख में मैंने Kotak Mahindra Bank Account Opening in hindi (Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले)| Kotak Mahindra Bank Account Opening | Kotak mahindra bank account opening zero balance क्या है? (Kotak 811 Savings Account) | Kotak 811 Saving Account Interest Rate क्या है। इस बारे में पूरी जानकारी दी है। आप इस लेख को अच्छे से पढ़े , समझे और एक एक स्टेप को फॉलो करके आसानी से Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account Open कर सकते है।

दोस्तों, यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे comment करके जरूर बताए।

और इस लेख में आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढे :-

Leave a Comment