10+ Best Tips : Facebook par like kaise badhaye

नमस्ते दोस्तो techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम Facebook par like kaise badhaye के बारे में बिस्तार से जानेंगे।

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Facebook Par Like Kaise Badhaye? यदि नहीं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Facebook पर like बढ़ाने के सारा तरीका के बारे में बताएंगे।

जिससे आपकी photos और posts पर ज्यादा लाइक आए और आपकी फ्रेंड सर्कल में आपकी पापुलैरिटी भी बढ़ जाएगी।

Join Us on Telegram

मैं जो तरीका बताने वाला हूं उससे आप ना सिर्फ like बल्कि अपने फोटोस पर कमेंट और Facebook page likes भी आसानी से बढ़ा सकते हैं।

तो चलिए अब शुरू करते हैं Facebook par like kaise badhaye ?

Facebook par like kaise badhaye

  1. Facebook पर अपना friend list बढ़ाएं
  2. Facebook Account को public रखें
  3. Inactive लोगों को unfriend करें
  4. Attractive और high quality content upload करें
  5. Friends को tag करें
  6. Hashtags (#) का Use करें
  7. Post में Humor का उपयोग करें
  8. Facebook ads चलाएं
  9. Facebook trends को follow करें
  10. अपने friends के photos पर like और comment करें
  11. Facebook पर ज्यादा से ज्यादा active रहे
  12. Collaboration करें

1. Facebook पर अपना friend list बढ़ाएं

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट बढ़ाना होता है।

अक्सर फेसबुक फ्रेंड कम होने की वजह से फेसबुक फोटोस पर लाइक भी कम आते है।

क्योंकि आपकी photos उतने ही लोगो के पास जायेंगे जितना आपके पास friend होंगे और उसमें से भी 10 परसेंट लोग ही आप की फोटोस को लाइक करेंगे।

इसलिए अपनी फ्रेंड लिस्ट बढ़ाएं और यदि किसी का फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो उसे जरूर एक्सेप्ट करें जिससे आपका फ्रेंड लिस्ट और लाइक दोनों बढ़ना शुरू हो जाएगा।

2. Facebook Account को public रखें

यदि आप Facebook पर ज्यादा like पाना चाहते हैं तो अपना फेसबुक अकाउंट को पब्लिक रखें। जिससे कि कोई भी व्यक्ति आपकी फोटोस को लाइक करें और आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकें।

3. Inactive लोगों को unfriend करें

दोस्तों हम लोग कई बार ऐसे लोगों को अपने फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर लेते हैं जो लोग फेसबुक पर आती भी नहीं रहते हैं, जिससे कि ये ना ही हमारी फोटोस को लाइक करते हैं और ना ही कमेंट।

जब भी आप फेसबुक पर फोटो अपलोड करें तो इस बात का ध्यान रखें कि किसने आपकी फोटोस को लाइक किया है और जिसने नहीं किया है।

और जिसने भी लाइक नहीं किया है उसे अनफ्रेंड कर दें।

आपको अपना फ्रेंड लिस्ट में ऐसे लोगों को नहीं रखना चाहिए, जो आपकी फोटो पर लाइक कमेंट नहीं करते हो।

4. Attractive और high quality photo’s upload करें

यदि आप फेसबुक पर ज्यादा लाइक पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अट्रैक्टिव और हाई क्वालिटी का फोटो अपलोड करना होगा।

क्योंकि एक सिंपल फोटो के मुकाबले लोगों को quality और edited फोटो ज्यादा पसंद आता है।

आप अच्छी क्वालिटी का फोटो अपलोड करने के लिए फोटो शूट भी करवा सकते हैं और इसे एडिट करके डाल सकते हैं।

5. Friends को tag करके Facebook par like kaise badhaye

जब भी आप फेसबुक पर फोटो अपलोड करें तो tag का इस्तेमाल जरूर करें और अपने ऐसे फ्रेंड को टैग करें जिसका लाइक ज्यादा जाता हो।

जब आप tag करेंगे तो वो फोटो उनके फ्रेंड को भी दिखाई देगा जिसे आपने tag किया है और वो भी आपके photo को like करेंगे।

6. Hashtags (#) का Use करके Facebook par like kaise badhaye

जब भी आप फेसबुक पर पोस्ट अपलोड करते हैं तो #tag का इस्तेमाल अवश्य करें।

ऐसा करने से आपका फोटो उस हेस्टैक पर जाएगा और जो भी उस #tag को देखेगा वह आपकी फोटो को लाइक करेगा।

7. Post में Humor का उपयोग करें

यदि आप अपने पोस्ट में Humor को Add कर देते हैं और इससे लोगों को बहुत हंसी आती है तो आपकी पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर करने की संभावना बढ़ जाती है।

यदि आप अपने पोस्ट को funny बनाते हैं, कुछ ज्यादा अजीबोगरीब हरकतें करने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ा सा फनी बनाए जो लोगों को पसंद आए इससे आपके पोस्ट पर लाइक बढ़ जाएगा।

आप अपनी पोस्ट के साथ memes का इस्तेमाल करें, ऐसे quotes का इस्तेमाल करें जो इंटरेस्टिंग हो जिससे लोगों के चेहरे पर थोड़ा मुस्कान आ जाए।

Humor और trending topics के कंबीनेशन से पोस्ट को मजेदार बनाएं जिससे आपका लाइक बढ़ जाए।

8. Facebook ads चलाएं

यदि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आप फेसबुक एड्स भी चला सकते हैं।

यह तरीका फेसबुक लाइक बढ़ाने में बहुत ही मददगार साबित होता है।

लेकिन यह तरीका हर यूजर के लिए नहीं है क्योंकि Ads चलाने में पैसे लगते हैं।

यदि आपका कोई Facebook page है और आप अपनी product or service लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो फेसबुक एड्स चलाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

क्योंकि फेसबुक एड्स के थ्रू आप उन लोगों तक पहुंच सकते हैं जो आपके product or service में इंटरेस्टेड हो।

आप हमेशा फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलो करें और उसी से संबंधित पोस्ट को अपलोड करें।

आप Facebook Reels भी बना सकते हैं।

आज के समय में ज्यादातर लोग फेसबुक देश देखना पसंद करते हैं और इस पर आसानी से लाइक भी मिल जाता है।

Reels का मतलब सिर्फ dancing और lip sync नहीं होता है बल्कि आप अपने अनुसार reels बना सकते हैं।

10. अपने friends के photos पर like और comment करें

यदि आप अपने फ्रेंड के पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते हैं तो यह उन्हें encourage करेगा आपके पोस्ट पर लाइक करने के लिए।

कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग हमारी पोस्ट पर इसलिए लाइक नहीं करते क्योंकि हम उनके पोस्ट पर भी लाइक नहीं करते हैं।

इसीलिए कम से कम उन दोस्तों के पोस्ट पर लाइक जरूर करें जो कभी न कभी आपके पोस्ट पर लाइक किए हो।

11. Facebook पर ज्यादा से ज्यादा active रहे

आप जितना ज्यादा Facebook पर active रहेंगे उतना ही फेसबुक को लगेगा कि आप फेसबुक पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इससे फेसबुक आपको लोगों तक पहुंच जाएगा, इससे लाइक के साथ-साथ खोलो और भी आसानी से बढ़ जाएगा।

12. Collaboration करके Facebook par like kaise badhaye

आप अपने Niche के influencer या pages के साथ Collaboration करें।

इस तरह के पार्टनरशिप से आपकी पोस्ट की रीच और विजुअलिटी बढ़ती है। आप एक दूसरे के कंटेंट में टैग करे और cross promotion का फायदा उठाए।

इन टिप्स को आप अपने पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल जरूर करें और अपने ऑडियंस के साथ इंटरेक्ट करने का मौका दें।

Consistent efforts और engaging content के साथ आप अपने Facebook लाइव स्कोर बूस्ट कर सकते हैं।
Facebook par like kaise badhaye

FAQ’s : Facebook par like kaise badhaye

फेसबुक लाइक कैसे करें?

Facebook पर अपने friends को tag करना उनसे like पाने का सबसे अच्छा तरीका है।

Conclusion : Facebook par like kaise badhaye

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल Facebook par like kaise badhaye पसंद आया होगा।
यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए। इस आर्टिकल से कुछ भी नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढे :-

Leave a Comment