4+ तरीक़ा Student paise kaise kamaye

Student Paise Kaise Kamaye

हैलो दोस्तों आज हम इस article मे जानेंगे कि Student paise kaise kamaye or Student life me paise kaise kamaye.

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि school या college life मे पैसे कि बहुत जरुरत होती है। और घर से भी limited amount मे pocket money मिलता है।

उस time हम सब के मन में एक ही question आता है काश मै भी थोड़ा पैसे कमाता।

आज मैं इस artical मे यही बताने वाला हू कि Students को भी पैसा कमाना चाहिए और अपना life enjoy करना चाहिए।

यदि अभी आप कॉलेज या स्कूल में पढ़ते हैं और पढ़ाई के साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि कैसे कोई स्टूडेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसा कमा सकता है।

जिस स्टूडेंट के पास स्मार्टफोन या लैपटॉप है वह ऑनलाइन तरीका से पैसा कमा सकता है और जिसके पास नहीं है वह ऑफलाइन तरीके से पैसा कमा सकता है।

इसे भी पढ़े :-  Jio दिवाली धमाका offer : 15 दिन extra validity मिलेगा

किसी के स्टूडेंट के पास इतना टाइम नहीं रहता है कि वह 9 से 5 की नौकरी कर सके, क्योंकि उसे अपनी पढ़ाई भी करनी होती है।

Student ghar baithe paisa kaise kamaye :-

स्टूडेंट ऑनलाइन तरीके से App से पैसे कमाए जैसे कि WinZo , Upstox , Grow, Coin switch, swag Bucks app और Meesho App.

ये सारे app स्टूडेंट के लिए बेस्ट पैसे कमाने वाला app है इससे आप daily 300 rupees से लेकर 1000 रूपए तक कि कमाई आसानी से कर सकते हैं।

ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने के लिए सिर्फ स्मार्टफोन और laptop ही नहीं बल्कि अच्छा Internet connection कि भी जरूरत पड़ती हैं।

यहा कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताया गया है कि Students घर बैठे आसानी से income कर सकते हैं।

Student paise kaise kamaye

1. Students blogging करके पैसे कमाये

2. Youtube से पैसा कमाए

3. Affiliate marketing के through पैसा कमाये

4. Freelancing करके पैसा कमाए

Students blogging करके पैसे कमाये

आज के समय में बहुत से लोग blogging करते हैं और blogging को ही अपना career बना रहे हैं।

Blogging से लोग हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपए भी कमाते हैं।

India मे बहुत से ऐसे students है जो कि blogging कर रहे हैं और अच्छी-खासी income भी कर रहे हैं।

Youtube से पैसा कमाए(Student paise kaise kamaye)

आज के दौर में हर लोग वीडियो कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

इसी वजह से लोग यूट्यूब पर बहुत ज्यादा समय देते हैं और बहुत से creator की video देखते हैं।

यदि आप मे भी ये टैलेंट है तो लोगों को अपना कंटेंट देकर पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब बहुत बड़ा प्लेटफार्म है पैसे कमाने का और आजकल लाखों लोग इससे बहुत से Earning कर रहे हैं।

बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो यूट्यूब पर अपना कैरियर बनाने के लिए अपनी जॉब तक भी छोड़ चुके हैं।

आपको जिस चीज मे भी इंटरेस्ट है उस topic से related वीडियो बनाइए और यूट्यूब पर upload कीजिए।

इसे भी पढ़े :-  Paisa kamane wala App se paisa kaise kamaye 2023?

जब आपके subscribers बहुत बढ़ जायेंगे तो आप अपना चैनल को monetize करके उससे पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate marketing के through पैसा कमाये

Affiliate marketing एक ऐसा marketing है जिसमें आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को एक link के through ऑनलाइन प्रमोट करना होता है।

और जब कोई आपके link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

Affiliate marketing करने के लिए आपको किसी भी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और वहां से अपनी एफिलिएट लिंक लेनी होगी।

फिर उस लिंक को सोशल मीडिया के through promote करना होगा।

और यदि आपके link से कोई भी product purchase करता है तो आपको कमिशन मिलेगा।

Freelancing करके पैसा कमाए

जो किसी company से बिना जुड़े अपनी skill को बेचकर पैसे कमाता है उसे freelancer कहते हैं।

यदि आपमे भी ये skill है तो आप भी freelancer बनकर पैसे कमा सकते हैं।

Freelancing करने के लिए आपको freelancing वेबसाइट पर अपना account बनाना होगा और फिर अपना skill को भी Add करना होगा।

अब अपनी skill के according आप जो भी काम add किए हैं वह आपके dashboard मे show हो जाएगा।

Freelancing वेबसाइट मे आपको अपना profile को professional बनाना है और अपने काम के लिए apply करना है।

स्टूडेंट के लिए offline तरीका पैसे कमाने का

1 ) Part time call center मे job करके पैसा कमाए

2 ) Students बच्चे को पढ़ा कर पैसे कमाए

3 ) Delivery boy का job करके पैसा कमाए

4 ) Data entry का जॉब करके पैसा कमाए

5 ) Part time call center मे job करके पैसा कमाए

Part time call center मे job करके पैसा कमाए

आप जिस area में पढ़ते हैं उस area में कॉल सेंटर ढूंढे और वहां पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाए।

वैसे आज के समय में हर area में आपको एक कॉल सेंटर जरूर मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े :-  Bank me job kaise paye

Student बच्चे को पढ़ा कर पैसे कमाए

Students के लिए पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका होता है teaching.

आप बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं और इससे आपकी भी knowledge बढ़ेगी।

आप बच्चों को पढ़ा कर आसानी से महीने का 5000 से लेकर 10000 तक कमा सकते हैं।

Delivery boy का job करके पैसा कमाए

यदि स्टूडेंट चाहे तो part time डिलीवरी ब्वॉय का काम करके अच्छी-खासी income कर सकते हैं।

आजकल लग भग हर जगह E-commerce website कि delivery होती है।

आपके area मे भी Zomato, Swiggy, Amazon etc Companies कि services जरूर होती होगी। आप वहां part time job करके पैसा कमा सकते हैं।

E-commerce वाले कंपनी को बहुत से डिलीवरी ब्वॉय की जरूरत पड़ती है।

यदि आपके पास bike है तो आप भी delivery boy का जॉब कर सकते हैं और महीने का 4000 से 5000 तक कमा सकते हैं।

Data entry job करके Student life me paise kaise kamaye

स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका होता है डाटा एंट्री।

यदि आप गूगल पर थोड़ा सा सर्च करेंगे तो आसानी से आपको data entry का जॉब मिल सकता है।

यदि आप डाटा एंट्री का जॉब करने में इंटरेस्ट हैं तो आपके लिए part time में पैसे कमाने का अच्छा तरीका होगा।

डाटा एंट्री जॉब में टाइम की कोई पाबंदी नहीं होती है आप किसी भी वक्त टाइम निकाल कर data entry कर सकते हैं।

इस job मे आपको कुछ फाइल दी जाएगी जिसने आपको काम करना रहता है। और जब आप अपना काम पूरा कर लेते हैं तो आपको pay कर दिया जाता है।

Conclusion:

तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल Student paise kaise kamaye पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी विचार आपके मन में है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Rate this post

Leave a Comment