10+ ज़बरदस्त तरीक़ा YouTube shorts video viral kaise kare

नमस्ते दोस्तो techsadhan मे आपका स्वागत है। आज के समय में ज्यादातर लोग शॉर्टस विडियो देखना बेहद पसंद करते है।

बहुत से youtuber अपनी यूट्यूब shorts video बनाकर थक गए लेकिन, उनकी कोई भी video viral नहीं हुई।

आज इस लेख में हम आपको Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare के बारे में कुछ ट्रिक्स और टिप्स बताने वाले है।

Join Us on Telegram

इसलिए इस आर्टिक्ल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको भी Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी मिल जाये।

जो तरीका आज मैं बताने वाला हूं इसका इस्तेमाल करके आप अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो को जल्द ही viral कर सकते हैं। 

ऐसा करने से आपके चैनल पर अच्छे views आएंगे और साथ ही आपका चैनल जल्द ही monetize हो जाएगा।

Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare यदि आप इसके बारे में अच्छे से जान जाते है तो, आपका यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटा का watch time और 1000 Subscriber बहुत ही कम समय में प्राप्त हो जाएगा।

और इसके साथ ही आपका चैनल एडसेंस से भी monetize हो जाएगा और आपका कमाई आना शुरू हो जाएगा।

Youtube shorts क्या है?

YouTube Shorts, एक छोटा और powerful platform है जहां आप अपने videos को short format में शेयर करके ऑडियंस को अट्रैक्ट कर सकते हैं। लेकिन , क्या आपको पता है कैसे आप अपने YouTube Shorts videos को viral बना sakte hain?

Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare – 10 तरीका यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो वायरल करने के

Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare
Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare
  • विडियो को short में बनाए
  • अपने Content को Engaging बनाए
  • Trending topics पर विडियो बनाए
  • विडियो को interesting बनाए
  • एक niche पर ही video बनाए
  • विडियो में tag या hashtag (#) का इस्तेमाल जरूर करें
  • Title और description में #shorts का इस्तेमाल आवश्य करें
  • Title को attractive तरीके से लिखे
  • Video को 1:1 यां 9:16 के ratio में बनाए
  • Copyright चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
  • Viewers के कमेंट को Like और Reply जरूर करें।
  • Social Media पर Promote करें

1. विडियो को short में बनाए

जो नयें youtuber हैं वो ज्यादातर अपनी shorts video को 55 से 59 second बना देते हैं। लेकिन आपको अपना video को इतना ज्यादा लंबा नहीं बनाना है।

यदि आपका विडियो जितना ज्यादा short रहेगा उतना ही ज्यादा वॉच टाइम आपको मिलेगा। इसी वज़ह से यूट्यूब पर shorts video बहुत ज्यादा viral होती है।

जैसे कि यदि आप 30 second का विडियो बनाते है तो, जब कोई यूजर आपके वीडियो को एक बार देखता है तो 30 सेकंड पूरे हो जाते हैं।

इसी वज़ह से youtube आपकी विडियो को recommended में डालना शुरू कर देता है।

जिससे आपकी वीडियो बहुत से लोग के पास चला जाता है और इसी वजह से views भी आने लगते हैं।

2. अपने Content को Engaging बनाए

अपने videos के content को Engaging बनाए जो viewers को अट्रैक्ट करें। कुछ अलग और हटके दिखाए , जो लोगों को पसंद आए।

ज्यादातर लोग YouTube पर Trending Topics सर्च करते है और recommended में आने पर उस विडियो को देखना पसंद करते हैं। इससे आपके video के viral होने के सबसे ज्यादा चान्स होता है।

आप गूगल पर ट्रेंडिंग टॉपिक को सर्च करे और यदि आपकी नजर में कोई भी ट्रेंडिंग टॉपिक आता है तो उस पर जितना जल्दी हो सके अपना विडियो बना दे।

क्युकि trending topic पर बनाई गयी विडियो को viral होने का चान्स सबसे ज्यादा होता है।

4. विडियो को interesting बनाए

बहुत से लोग विडियो को लंबा करने के चक्कर में बोर कर देते हैं। आपको अपना विडियो में जो भी जानकारी शेयर करना है उसे interesting तरीका से करे जिससे आपकी वीडियो लोगों को पसंद आए। आप जितना ज्यादा interesting जानकारी शेयर करेंगे उतना ही ज्यादा viewers टिकेंगे।

जैसे कि आप TechBurner को देख सकते हैं वो किस तरह से  मज़ाक मस्ती वाला विडियो बनाते है। यदि विडियो में आपका आवाज का बैकग्राउंड इंट्रेस्टिंग है तो आपका विडियो में यह एक प्लस पॉइंट होगा। आपको आज का यह लेख Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare का तरीका कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताए।

5. एक niche पर ही video बनाए

सबसे पहले आपको Youtube Shorts Videos बनाने के लिए अपने मनपसंद niche को सिलेक्ट करना है। उसी niche से related वीडियो बनाना है। जिससे कि YouTube को आपके चैनल के बारे में कोई भी Confusion ना हो।

Shorts Video Viral Kaise Kare
Shorts Video Viral Kaise Kare

क्योंकि जब आप किसी स्पेसिफिक topic पर विडियो बनाते है तो आपके Subscriber आपका सारा video देखेंगे और आपके हर एक विडियो को लाइक और comment करेंगे। यह youtube shorts video viral करने का सबसे अच्छा तरीका है।

6. विडियो में tag या hashtag (#) का इस्तेमाल जरूर करें

Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare इसमें आपको hashtag (#) का इस्तेमाल जरूर करना है। यदि आप अपनी विडियो में hashtag (#) का इस्तेमाल करते है तो कोई भी व्यक्ति यदि उससे related कुछ भी youtube पर सर्च करेगा तो आपका video भी recommended मे आ जाएगा।

Youtube Shorts Video Viral करने में hashtag (#) का सबसे बड़ा रोल है। बहुत से यूट्यूबर भी यही सलाह देते है की आप अपनी विडियो में हैसटैग और टैग का इस्तेमाल जरूर करें।

7. Title और description में #shorts का इस्तेमाल आवश्य करें

जब भी आप अपना अपनी अपलोड करते है तो अपनी विडियो के title में #shorts का इस्तेमाल जरूर करे। ये याद रखें की आपको हैसटैग में छोटे s के साथ में #shorts डालना है। यह Youtube Shorts Video Viral करने का सबसे अच्छा ट्रिक्स है।

अगर आप यूट्यूब पर जाकर Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare यह सर्च करते हैं तो, आपको ज़्यादातर बड़े youtuber के shorts video के title #shorts सबसे पहले ही देखने को मिल जाएगा। बहुत से यूट्यूबर इसे अपनी Description में भी उपयोग करते है।

8. Title को attractive तरीके से लिखे

आप अपने title को clickable तरीका से लिखे। क्योंकि किसी भी विडियो का टाइटल जितना ज्यादा Attractive लिखा रहेगा वो लोगों को उतना ही ज्यादा पसंद आएगा और लोग उसे क्लिक करेंगे।

इस बात का ध्यान रखे की आपने टाइटल में कुछ और लिखा हो और विडियो में कुछ और ही बताया हो, तो इस प्रकार की गलती ना करें।

जिस टॉपिक पे आपने विडियो बनाया है उसी से जुड़ा हुआ कुछ बढ़िया सा टाइटल होना चाहिए। आप कोई भी बड़े youtuber को देख सकते है की वे किस तरह के अपना टाइटल देते है। आप उन youtuber को फॉलो कर सकते हैं और बढ़िया सा टाइटल तैयार करके डाल सकते हैं।

9. Video को 1:1 यां 9:16 के ratio में बनाए

दोस्तों, ज़्यादातर लोग अपनी Shorts Video को सही ratio में नहीं बनाते है। अगर आप भी youtube shorts video को viral करना चाहते है तो आप अपनी विडियो को 1:1 या 9:16 के ratio में बना सकते हैं। यां फिर यदि आप चाहे तो विडियो की लंबाई और चोड़ाई का ratio 16:9 भी रख सकते हैं।

कभी भी अपने चैनल पर Copyright वीडियो, गाना या म्यूजिक आदि का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो वो आपको copyright strike मारेगा और आपका चैनल का growth रुक जाएगा। जिसके चलते आपको   मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप किसी का वीडियो, गाना या म्यूजिक इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने description में उसका लिंक अवश्य दें।

11. Viewers के कमेंट को Like और Reply जरूर करें।

शायद आपको विश्वास न हो। लेकिन मैं इसे एक्सपेरिमेंट किया हू कि जब आप अपने Viewers के comments को like या reply करते हैं। तो ऐसा करने से युटुब को आपके चैनल के बारे में Positive impact पड़ता है। जिससे कि आपका वीडियो यूट्यूब अन्य लोगों को Recommend करता है।

12. Social Media पर Promote करें

अपने YouTube Shorts videos को सोशल मीडिया platforms पर प्रमोट करें। इससे आप अपने content को एक wider ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं।

Boya mic से youtube shorts का audio record करे

तो दोस्तो अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare.

Also read: 6+ Best Idea यूट्यूब से पैसे कमाने का

FAQs: Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare

Q1. यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो वायरल करने के लिए कितनी टाइम लिमिट है?

Ans. यदि आप 59 second तक का विडियो बनाते है तो वह विडियो यूट्यूब शॉर्ट्स में चला जाएगा। इसलिए आप 59 second तक का ही shorts video बनाए। क्योंकि इससे बड़ा विडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स में नहीं मानता है।

Q2. Youtube Shorts Video Viral करने के लिए सबसे बढ़िया विडियो का ratio क्या है?

Ans. Youtube Shorts Video Viral करने के लिए सबसे बढ़िया ratio 1:1 या 9:16 है। इसी ratio मे आप अपनी यूट्यूब विडियो बनाये।

Q3. यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है?

Ans. Youtube shorts छोटा वीडियो का प्लेटफार्म है जहां पर आप 15 से 59 second तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

Q4. क्या Youtube Shorts से पैसा कमाया जा सकताहै ?

Ans. जी हाँ बिलकुल, Youtube Shorts funds के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं।

Q5. यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए?

Ans.  आप यूट्यूब पर quality कंटेंट अपलोड करके Views बढ़ा सकते हैं।

Q6. यूट्यूब शॉर्ट्स पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय क्या है?

Ans. Youtube Studio में आपको analytics का ऑप्शन मिलता है यहाँ पर आप Audience सेक्शन में जाकर देख सकते हैं कि आपके audience किस समय ऐक्टिव रहते हैं उसी टाइम आप अपना शॉर्ट्स को अपलोड कड़े।

Conclusion: Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare

दोस्तों, आज इस लेख में मैं आपको बहुत सारे तरीका के बारे में बताया हू जिसके माध्यम से आप अपना Youtube Shorts Video Viral कर सकते हैं।

यदि मैं सरल भाषा में कहु तो ये यूट्यूब पर क़ामयाब होने का  मूलमंत्र है।

लेकिन यूट्यूब पर क़ामयाब होने के लिए आपको youtube पर continuous video डालना पड़ेगा। और दूसरा ये सबसे अहम बात आपको अपनी Audience को Quality Content Provide करना पड़ेगा।

अगर आप audience के ये दोनों Needs को Fulfil कर देते हैं तो आपको यूट्यूब पर क़ामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।

दोस्तों, मैं आशा करता हूं आपको आज का यह लेख YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और यदि इस लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढे :-

3 thoughts on “10+ ज़बरदस्त तरीक़ा YouTube shorts video viral kaise kare”

  1. मेरे एक वीडियो पर 2K व्यू आए थे और एक वीडियो पर 0.6 कवि आए थे और अब तो व्यू ए भी नहीं रहे हैं तो मैं क्या करूं मेरी यूट्यूब आईडी लिख रहा हूं आप देख लो एक बार
    Ranuja_stutus_baba
    यह मेरी यूट्यूब आईडी है आप देख लो इस पर पूरे वीडियो को एक वीडियो पर सेट 0.6 कवि आए हैं और एक वीडियो पर 2 पॉइंट के वीडियो आए हैं

    Reply

Leave a Comment