8 Perfect तरीका Amazon se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, हमारे आज के नए आर्टिकल में जिसमें हम जानेंगे की Amazon se paise kaise kamaye 2023 ( अमेज़न से पैसे कैसे कमाए ). Amazon से आप घर बैठे online महीने का लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं Amazon वर्ल्ड का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर है, जो बहुत सारी services provide करता है।

वर्ल्ड में जितनी भी शॉपिंग Sites है वो सभी अपने ग्राहको कि संख्या बढ़ने के लिए बहुत सारा तरीका अपनाते हैं।

Join Us on Telegram

जिसमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर Affiliate marketing है। Amazon भी अपने ग्राहको कि संख्या बढ़ने के लिए affiliate marketing का इस्तेमाल करता है।

Amazon के Affiliate Program से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए बस आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए। यदि बाद में आप अपने Business को बढ़ाना चाहे तो आप एक laptop या PC का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इससे आपका काम बहुत आसान हो जाएगा। वैसे तो अमेज़न से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम यहाँ आपको कुछ नए तरीका के बारे में बताएंगे।

इस तरीका का इस्तेमाल करके आप अमेज़न से महीने का लाखों रूपए कमा सकते हैं चलिए जानते हैं कि Amazon Se Paise Kaise Kamaye in hindi 2023? 

Amazon se paise kaise kamaye in hindi

Amazon से आप बहुत तरीका से पैसे कमा सकते हैं। आप Amazon से Online Work करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आप चाहें तो घर बैठे Work From Home करके भी अमेजन से पैसे कमा सकते हैं।

Amazon अपने Business को ग्रो करने के लिए Freelancers, Craftsman, Writers, Bloggers, YouTubers पर depend रहता है। हम आपको अमेज़न से पैसे कमाने के कुछ तरीका के बारे में बताएंगे जिसको follow करके आप Amazon से महीने का लाखों रूपए कमा सकते हैं।

  • Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए
  • Amazon Seller बनकर पैसे कमाए
  • Amazon Kindle पर books बेचकर अमेज़न से पैसा कमाए
  • Amazon Influencer बनकर पैसे कमाए
  • Amazon Handloom से पैसे कमाए
  • Delivery Boy बनकर अमेज़न से पैसे कमाए
  • Amazon में जॉब करके पैसे कमाए
  • Amazon Mturk से पैसे कमाए

1. Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए

Amazon se Paise Kaise Kamaye in hindi : Amazon से पैसे कमाने का सबसे पोपुलर तरीका Amazon Affiliate है। इसके माध्यम से आप महीने का लाखों रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं। Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Program को join करना होगा, और फिर Amazon के product के link को Social Media जैसे कि – Youtube, website के माध्यम से प्रमोट करना होगा।

जब कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से क्लिक करके Amazon से 24 hours के अन्दर कोई भी product को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन प्राप्त होता है।

Amazon के product पर मिलने वाला कमीशन 2% से लेकर 20% तक होता है। ये सब product की category पर depend करता है।

यदि हम आपको संक्षिप्त में बतायें तो Amazon Affiliate करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप अपना Niche सिलेक्ट करें, कि आप Amazon में किस तरह के product को promote करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप अपना social media platform जैसे कि – YouTube या website Setup करें।
  • अब आप Amazon Affiliate Program को join करें।
  • अब अपने Niche के अनुसार प्रोडक्ट को Select करें और उसी product की link प्राप्त करें।
  • इसके बाद आप उस प्रोडक्ट के Affiliate link को social media platform पर शेयर करें।
  • और जब कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए Affiliate link से product खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट के आधार पर कमीशन प्राप्त होता है।

Amazon Affiliate कि सबसे बड़ी खासियत यह है कि यदि कोई भी व्यक्ति आपके affiliate link से Amazon पर जाकर किसी दुसरे product को खरीदता है तो भी आपको कमीशन प्राप्त होता है। जैसे कि यदि आप Amazon पर मोबाइल फोन का Affiliate कर रहे हैं, अब कोई व्यक्ति आपके Affiliate link पर click करके Amazon की वेबसाइट पर जाता है लेकिन वह मोबाइल के जगह पर कोई speaker या laptop खरीद लेता है तो भी आपको कमीशन मिलता है।

2. Amazon Seller बनकर पैसे कमाए (Amazon se Paise Kaise Kamaye in hindi)

यदि आपके पास कोई कारखाना हैं या आपके पास कोई प्रोडक्ट हैं, जिसे आप बहुत से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अमेज़न सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है. क्योंकि Amazon पर प्रतिदिन करोड़ों लोग ऑनलाइन सामान Order करते हैं।

आप किसी भी तरह के product को Amazon पर sell कर सकते हैं। आप एक book से लेकर ब्रांडेड laptop Amazon पर बेच सकते हैं। Amazon पर किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को बेचने के लिए Amazon Seller Account होना जरूरी है यदि आपके पास नहीं है तो आप सिर्फ इसे 10 minute में आसानी से बना सकते हैं।

लेकिन Amazon Seller Account बनाने के लिए आपके पास GST नंबर, PAN Card और एक Bank account होना आवश्यक है।

जब आप Amazon Seller Account बना लेते हैं तो आप इसमे अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं, अब आगे का काम Amazon का है। Amazon खुद आपके product को promote करेगा और जब कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीदता है तो Amazon कुछ प्रतिशत पैसा अपने पास रख लेता है और बाकि प्रोडक्ट के पैसे आपके bank account में transfer कर देता है।

किसी भी product को online बेचने के लिए और अच्छा मुनाफा कमाने के लिए Amazon Seller Program बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।

3. Amazon Kindle पर books बेचकर (Amazon se Paise Kaise Kamaye in hindi)

Amazon Kindle उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है जो लोग बिना किसी investment के अमेज़न से पैसे कमाना चाहते हैं, आपको बता दे की Amazon Kindle के द्वारा आप इलेक्ट्रोनिक बुक्स यानि कि E-Book के साथ साथ Physical Book भी बेच सकते हैं।

जैसे कि यदि आपके पास books छापने वाली मशीन नहीं हैं तो आप उसे MS Word जैसे सॉफ्टवेयर के द्वारा टाइपिंग करके PDF form में अपने बुक को तैयार कर सकते हैं।

जिस तरह Amazon पर product की selling होती हैं उसी प्रकार Amazon Kindle पर केवल समान की Selling होती हैं , जो लोगो बिना किसी investment के अमेज़न से पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए Amazon Kindle सबसे best option हैं।

Amazon Kindle कि सबसे बड़ी खासियत यह हैं की यहाँ पर books का Price आप अपने अनुसार कम या ज्यादा रख सकते हैं।

4. Amazon Influencer बनकर (Amazon se Paise Kaise Kamaye)

अब भारत में भी Amazon Influencer लांच हो चूका है, इसके माध्यम से आप अपने Affiliate कमाई को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

जिस प्रकार आप Amazon Affiliate से कमाई करते हैं ठीक उसी प्रकार से Amazon Influencer Program से कमाई होती है।

लेकिन Amazon Affiliate के मुकाबले Amazon Influencer से कमाई दुगनी होती है,और Amazon Influencer Program को join करने के लिए आपके पास पहले से ही एक Social media account , YouTube चैनल या वेबसाइट होना जरूरी है जिसमें Follower की संख्या भी ज्यादा होनी चाहिए। क्योंकि आपको प्रोडक्ट अपने Followers को promote करना होता है।

यदि आप इसमे बिल्कुल नए हैं और आपके पास कोई digital account नहीं है तो आप Amazon Influencer Program को join नहीं कर सकते हैं।

5. Amazon Handloom से Amazon se Paise Kaise Kamaye

Amazon Handloom पर आप कपड़े , गहने या कोई अन्य समान बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं और Amazon से पैसे भी कमा सकते हैं।

यदि आप online website बनाने में पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो Amazon Handloom program आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प होगा।

इस program में आप Amazon पर अपने सभी Handloom products को list करवा सकते हैं, और Amazon आपको एक कस्टम URL देगा।

इस URL के माध्यम से आपके ग्राहक आपके दूकान को Online आसानी से ढूंढ सकते है। यह program Amazon ने खास तौर पर हस्तनिर्मित व्यवसाईयों के लिए ही बनाया है।

6. Delivery Boy बनकर (Amazon se Paise Kaise Kamaye)

Amazon में Delivery Boy बनकर पैसे कमाने के लिए आपको Amazon Flex program मे register होना होगा। आप Amazon Flex के website या app पर जाकर apply कर सकते हैं। जब आपका सिलेक्शन हो जाता है , तो आपको Amazon की तरफ से delivery ट्रिप्स दिए जाएंगे , जिनमे आपको customers के products को उनके addresses पर deliver करना होता है। इस तरीके से आप Amazon से पैसे कमा सकते हैं। ध्यान रहे कि पैसे कमाने के विवरण और वेतन विवरण Amazon के निर्धारित नियम पर निर्भर करते हैं।

7. Amazon में जॉब करके (Amazon se Paise Kaise Kamaye)

Amazon मे जॉब करके पैसे कमाने के लिए आपको Amazon के career वेबसाइट पर जाकर latest job openings चेक करना होगा।

यदि आपको किसी specific field मे जॉब चाहिए, जैसे customer service, marketing, operations, technology, etc., तो आप वहां पर उन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जॉब एप्लीकेशन प्रोसेस में आपको अपनी क्वालीफिकेशन, एक्सपीरियंस और स्किल के बारे में पूरा जानकारी देना होगा। यदि आप सिलेक्ट हो जाते हैं तो आप अमेज़न में जॉब करके रेगुलर सैलरी या wages कमाने का मौका पा सकते हैं।

इस बात का ध्यान रखें कि Amazon की job opportunities अलग-अलग शहरों और देशों में अवेलेबल है, इसीलिए आप अपने क्षेत्र के हिसाब से appropriate job openings को search करें।

8. Amazon Mturk से Amazon se Paise Kaise Kamaye

Amazon Mturk को Amazon Mechanical Turk भी कहा जाता है। ये Amazon का Freelancing platform है। यहां पर आप छोटे बड़े Business के छोटे छोटे टास्क को Complete करके पैसे कमा सकते हैं।

आप इसमे simple task जैसे कि surveys complete करना, data entry, image recognition और content moderation जैसे काम कर सकते हैं और इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Mturk से पैसे कमाने के लिए आपको Mturk पर अपना एक Account create करना होगा और फिर अवेलेबल टास्क को कंप्लीट करना होगा। हर टास्क के लिए आपको अलग-अलग पेमेंट दिया जाएगा।

इस बात का ध्यान रहे कि Mturk से कमाई करने के लिए consistent effort और patience  की बहुत ज़रूरत होती है।

Amazon se Paise Kaise Kamaye in hindi

FAQ’s : Amazon se Paise Kaise Kamaye


हम अमेज़न पर कितना पैसा कमा सकते हैं?

ज्यादातर Amazon sellers कम से कम महीने का 1000 डॉलर आसानी से कमा सकते हैं।

अमेजॉन की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?

अमेजॉन की 1 दिन की कमाई 340 करोड़ होती है।

Conclusion : Amazon se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल Amazon se paise kaise kamaye पसंद आया होगा।

इस आर्टिकल Amazon se paise kaise kamaye में हमने देखा कि Amazon से पैसे कमाने के लिए कई तरीकों का उपयोग किया जा सकता है। जैसे कि – Affiliate marketing, Amazon FBA, Kindle Direct Publishing, handmade products, Amazon Mechanical Turk और Amazon Flex इन सभी तरीकों से आप अपने कमाई को बढ़ा सकते हैं।

इन सभी तरीके को अच्छे से implement करने के लिए consistency मेहनत और अच्छी marketing की बहुत जरूरत होती है। अपने products और services को अच्छे से present करके अपने customers की needs को समझ कर आप Amazon से online earning में सफल हो सकते हैं।

यदि इस लेख Amazon se Paise Kaise Kamaye in hindi से आपको कुछ भी नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए।

क्या आप जानते हैं ?

Leave a Comment