अब होगा वीडियो वायरल Youtube par video kaise upload kare ये 6 ग़लतिया ना करें

नमस्ते दोस्तों techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में Youtube par video kaise upload kare के बारे में जानेंगे।

Mobile se Youtube par video kaise upload kare :– जैसा की हम सब जानते हैं कि यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग platform है और ये बिल्कुल गूगल की तरह ही फ्री सर्विस provide करता है।

यहां पर आप अपनी विडियो अपलोड कर सकते है। इतना ही नहीं बल्कि आप यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते हैं उसकी जानकारी मैंने अपने अगले पोस्ट में दिया है। Youtube से पैसे कैसे कमाये?

Join Us on Telegram

लेकिन इस लेख में मैं आपको बताऊँगा कि अपने phone se Youtube par video kaise upload kare.

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के दो तरीका है।

1. पहला जिसमें आपको यूट्यूब ऐप इंस्टॉल करना होगा।

2. और दूसरा जिसमें आपको ब्राउज़र से ही वीडियो को अपलोड करना होगा।

यह है 2 तरीका जिससे आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सके।

Mobile se Youtube par video kaise upload kare :–

सबसे पहले जानते हैं कि यूट्यूब ऐप से वीडियो अपलोड कैसे करें।

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और यूट्यूब ऐप को इंस्टॉल करें।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपके पास यूट्यूब चैनल होना जरूरी है।
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया था कि यह गूगल की सर्विस है तो आप यूट्यूब पर अपनी ईमेल आईडी से साइन इन कर सकते हैं।

Sign In करने के लिए ऐप में Menu पर क्लिक करके Sign In पर click करे।

Sign In पर क्लिक करते हैं एक pop up window खुलेगा इसमें आपको अपना जीमेल अकाउंट दिख जाएगा अब इस से log in करे या Add Account पर click करके अपना जीमेल आईडी Add करके log in कर सकते हैं।

Mobile se youtube par video kaise upload kare

ये कुछ important टर्म है जो आपको यूट्यूब पर वीडियो upload करते समय ध्यान रखना होगा।

  • Title
  • Description
  • Privacy

Title : Title किसी भी वीडियो सबसे छोटा Description होता है इसलिए वीडियो अपलोड करते समय एक अच्छा सा टाइटल जरूर लिखें।

यूट्यूब SEO के अनुसार यूट्यूब वीडियो सर्च इंजन friendly होना चाहिए।

Title लिखते समय इस बात का ध्यान रखे कि focus keyword हमेशा title के पहले स्थान पर होना चाहिए।

लेकिन यदि focus keyword पहले रखने से आपका वाक्य नहीं बन रहा हो तो कोशिश करे कि कम से कम पहले वाक्य में focus keyword को जरूर डालें।

Description : Description यूट्यूब पर वीडियो के SEO के लिए बहुत ही Important होता है। Video Optimisation के लिए आपको अपना Description को अच्छे से लिखना होगा और आपको ये बताना होगा कि आपके वीडियो में क्या खास बात है।

जब कोई भी व्यक्ति यूट्यूब पर किसी भी Query को सर्च करता है तो उसको सबसे पहले Title , Description और thumbnail ही दिखता है।

इसलिए आपको अपने वीडियो के Title और description में अपना main keyword (focus Keyword) को डालना चाहिए।

ताकी आपका Video भी यूट्यूब के सर्च रिजल्ट्स में आ जाए।

Privacy : यदि आप इस वीडियो को पब्लिक करते हैं तो वह यूट्यूब पर कोई भी देख सकता है लेकिन यदि आप उस वीडियो को प्राइवेट करते हैं तो सिर्फ आप उस वीडियो को देख पाएंगे और यदि अनलिस्टेड करते हैं तो वह लिंग का आप जिसको देंगे सिर्फ वही उस वीडियो को देख पाएगा।

Youtube par video kaise upload kare step by step process

1. अपने अकाउंट से Sign In करें
2. अपलोड बटन पर क्लिक करें
3. वीडियो सोर्स और प्राइवेसी सेटिंग का चुनाव करें
4. अपलोड को मैनेज करें
5. थंबनेल का चुनाव करें
6. वीडियो को मैनेज करें

1. अपने अकाउंट से Sign In करें

  • YouTube पर video upload करने के लिए सबसे पहले आप YouTube के homepage पर जाये।
  • Homepage के ऊपर दायीं ओर में दिए गए Sign In link पर क्लिक करें।
  • यदि आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट है जो आपके डिवाइस से connected हैं, तो आपको अकाउंट चुनने को कहां जाएगा।Id select करने के बाद, आप अपना password enter करे जिसके बाद आप youtube के main page पर आ जाएंगे।

2. अपलोड बटन पर क्लिक करें 

  • इसके बाद आप upload पर क्लिक करें।
  • इसका ऑप्शन आपको पेज पर दायीं ओर मे दिख जाएगा और यहां पर आपको एक arrow का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन को choose करते ही आप अपलोड पेज पर चले जाएंगे।
  • यहां पर आपसे new video upload करने का सोर्स पूछा जाएगा।

3. वीडियो सोर्स और प्राइवेसी सेटिंग का चुनाव करें

  • Upload page पर आपको कुछ ऑप्शन चुनने के लिए दिया जाएगा।
  • सबसे पहले आपको यह Decide करना है कि आपका वीडियो कौन देखेगा और इसी अनुसार आपको प्राइवेसी सेटिंग भी करना होगा।
  • यदि आप चाहते हैं कि आपका video सभी लोग देखें तो आपको सेटिंग में ‘पब्लिक’ ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
  • यदि आप सेटिंग को और भी ज्यादा controlled करना चाहते हैं तो आप unlisted का चुनाव कर सकते हैं।
  • अगर यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपका video कोई और देखें तो इसके लिए आपको private का चुनाव करना होगा।
  • इसके साथ ही, आप अपने मर्जी से वीडियो को जब चाहे तब शिड्यूल कर सकते हैं।

इन सभी options को चुनने के बाद आपसे यह भी पूछा जाएगा कि आप इस video को कहां से upload करना चाहते हैं? जैसे कि – क्या आप इसे सीधे Google photos से import करना चाहते हैं या अपने device storage से या सीधे live stream करना चाहते हैं।

लाइव-स्ट्रीमिंग से वीडियो import करने के लिए आपको दायीं ओर में कुछ option मिलेगा।
लेकिन अधिकांश users video को import करने के लिए अपने local device का उपयोग करते हैं।

4. अपलोड को मैनेज करें

  • इन सभी options को choose करने के बाद और video को confirm करने के बाद आप अपलोड पेज पर चले जायेंगे।
  • Uploading start होने के बाद आप स्क्रीन पर इसकी process दिखाई देगी।
  • साथ मे आप यह भी देख सकते हैं कि इसे upload होने में कितना समय लगेगा।
  • आपके video upload होने का समय आपके video के size और quality पर depend करता है।
  • इसके बाद, आपको अपने video को upload करने के लिए Title, description और कुछ tags डालना जरूरी होता है।

इसके अलावा आप Advance Setting में जाकर अपने video के category, comment और ranking को allow करने से लेकर कई और चीजों को control कर सकते हैं।

5. Thumbnail का चुनाव करें

  • जब आपका video पूरी तरह से upload हो जाए, तो आपको video चुनने के लिए तीन Thumbnail का option दिया जाएगा।
  • आप अपनी पसंद का कोई भी Thumbnail को चुन कर  Done या Publish पर क्लिक कर दे।
  • यदि आप किसी से अपने वीडियो को शेयर करना चाहते हैं, तो शेयर पर क्लिक करके शेयर कर सकते हैं।

6. वीडियो को मैनेज करें

  • यहां से आप अपने video को देख सकते है।
  • इसके साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि कितने लोग आपके वीडियो को देखे हैं।
  • इसके अलावा यहां पर आपको video manager का option मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपनी कोई भी video को edit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े : Youtube shorts video viral kaise kare
Youtube par video kaise upload kare fast

FAQ’S : Youtube par video kaise upload kare in hindi

Q1. मोबाइल से वीडियो बनाकर यूट्यूब पर कैसे डालें?

Ans. सबसे पहले आप यूट्यूब App को ओपन करे उसके बाद अपने जीमेल अकाउंट से log in करे जिस पर आपके Youtube चैनल है। उसके बाद प्लस के Icon पर क्लिक करके वीडियो अपलोड करे।

Q2. वीडियो वायरल कैसे किया जाता है?

Ans. वीडियो वायरल करने का सबसे अच्छा तरीक़ा है की आप Trending topic पर Video बनाए।

Q3. यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

Ans. यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपको पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए जिसके कैमरे से आप वीडियो रिकॉर्ड कर सके। दूसरा जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे है उसकी नॉलेज होना चाहिए। उसके बाद आप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

Q4. यूट्यूब पर रोज वीडियो डालने से क्या होता है?

Ans. यूट्यूब पर रोज वीडियो डालने से आपके Views और सब्सक्राइबर बढ़ते हैं। जिससे जल्दी से आपका चैनल मोनेटाइज़ हो जाता है।

Q5. यूट्यूब से पैसा कब मिलता है?

Ans. जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटा वॉच टाइम पूरा हो जाता है और आपका चैनल मोनेटाइज़ हो जाता है और आपके चैनल पर ads शो होने लगता है तो आपको यूट्यूब से पैसा मिलने लगता है।

Conclusion : Youtube par video kaise upload kare

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह पोस्ट पढ़कर समझ में आ गया होगा कि Youtube par video kaise upload kare. यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और यदि इस लेख से आपको कुछ भी नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment