UPI Pin Kya Hota Hai और कैसे बनाए 2023 में

नमस्ते दोस्तों, techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम जानेंगे की UPI pin kya hota hai? 2023 में यूपीआई पिन कैसे बनाए, step by step UPI Pin Change करना और UPI pin Reset करना भी जानेंगे, लेकिन उससे पहले हम आपको ये बता दे कि UPI पिन बदलना और reset करना दोनों अलग अलग प्रोसेस है जिसके बारे में हम आज डिटेल में जानेंगे।

लेकिन उससे पहले ये जान ले कि UPI Pin kya hota hai

दोस्तों, UPI एक Real Time Payment System है जो कि NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा बनाया गया है। UPI के आने के बाद Online Payment बहुत ज्यादा आसान हो गया है। आज के समय में यदि आप कही जाते तो किसी भी प्रकार की  खरीदी करने के लिए online payment करना चाहते होंगे और ऐसे मे UPI से भुगतान करना लगभग सभी जगह मिल ही जाता है।

Join Us on Telegram

आज के समय में लगभग सभी Bank में UPI की सुविधा उपलब्ध है और बहुत से UPI Apps को इस्तेमाल करने के लिए विकल्प भी मौजूद है। इन UPI Apps में UPI Pin डालकर आप आसानी से एक क्लिक में अपना transection को पूरा कर सकते हैं। तो आज हम विस्तारपूर्वक जानेंगे कि UPI Pin kya hota hai और अलग अलग UPI Apps जैसे कि Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay आदि में UPI Pin कैसे बनाते हैं।

UPI Pin Kya Hota Hai

UPI Pin या UPI Code कुछ नंबर से बना एक code या Pin होता है, जिसका इस्तेमाल UPI Apps से किये जाने वाले सभी Transactions को successful पूरा करने के लिए किया जाता है। आमतौर पर UPI PIN 4 या 6 अंको का होता है।

जब कोई भी user Phonepe, Google Pay, Paytm जैसी किसी भी UPI Apps में पहली बार अपना Bank Account Add करते हैं , तो उन्हें इस प्रक्रिया में UPI Pin Set करना जरूरी होता है। UPI Pin एक निजी पासवर्ड होता है, जिसे किसी के भी साथ शेयर नही किया जा सकता।

यदि आपने भी किसी यूपीआई एप को install किया है, तो आप UPI Pin Set करने के साथ-साथ अपना Bank account Add कर सकते है और यूपीआई के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के Online Transaction को पूरा कर सकते हैं।

UPI Pin बनाने के लिए क्या ज़रूरी होता है।

  • Bank account
  • मोबाइल number जो आपके bank account मे रजिस्टर हो
  • ATM Debit Card और ATM Pin

UPI Pin कैसे बनायें ? | How to Set UPI Pin in Hindi

Step1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन मे प्लेस्टोर से कोई भी UPI Apps इंस्टॉल करे। जैसे की Bhim UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm या आपके Bank की यूपीआई एप, कोई भी एप इनस्टॉल कर ले।
आप इस बात का ध्यान रखे की कोई भी यूपीआई एप Google Play Store से ही install करे। किसी भी बाहरी श्रोत से डाऊनलोड या इंस्टॉल ना करे।

Step2. UPI App इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे, App में phone की परमिशन मांगने पर Allow करे।

Step3. उसके बाद आपको सभी जानकारी जैसे कि Mobile Number और Email ID देना है । यहाँ पर आपको UPI App में Login करने के लिए एक password रखने के लिए कहा जाएगा, यह UPI Pin नहीं होता है।

Step4. अब आपको UPI App में Bank Account को Add करना है। यहा पर आपको सभी Bank की एक List मिलेगा, इसमे से आपको अपना बैंक का नाम chooses करना है।

आप बाद में इसे UPI App के अंदर मौजूद Add Bank Account ऑप्शन में भी जाकर अपना Bank choose कर सकते है।

Step5. इसके बाद मोबाइल number जो आपके bank account मे रजिस्टर है उस पर कन्फर्मेशन के लिए एक मैसेज आएगा।

Step6. अब आपको bank account की जानकारी दिखेगी, आगे Proceed या Continue पर click करके bank account को कन्फर्म करे।

Step7. इसके बाद आप Set UPI Pin पर क्लिक करें। अब आप अपना Debit Card की जानकारी डाले, जिसमे की Card के ऊपर दिए गए अंको में से आखिरी 6 अंक और Card पर दी गई expiry date डाले।

Step8. इसके बाद आपको अपना Bank account मे register मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा। UPI App में यह OTP डाले, इसमें नीचे आपको 6 अंको का App UPI Pin डाले, जो आप रखना चाहते हैं।

इसके बाद Continue पर क्लिक करे और अब आपका UPI Pin Set हो जाएगा।

अब आपका Bank account UPI Pin में Add हो जाएगा और आपका एक VPA ( वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) और QR Code भी बन जाएगा।

UPI Pin का इस्तेमाल कहां करें ? | Uses of UPI Pin

यूपीआई पिन का इस्तेमाल आप किसी भी यूपीआई ऐप से online money transfer करने के लिए कर सकते हैं।

जैसे कि आप मान लीजिए आपको किसी भी दुकान में यूपीआईसी ऑनलाइन पेमेंट करना है तो आपको यूपीआई ऐप में QR Code scan करके यहीं पर यूपीआई पिन डालना होगा।

यदि आप यूपीआई एप से अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको check balance वाले ऑप्शन में अपना यूपीआई पिन डालकर चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा आप किसी भी यूपीआई एप से mobile recharge, electricity bill, bus ticket, train ticket, flight ticket booking जैसी चीजों का पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

UPI Pin कैसे change करे

  • सबसे पहले आप अपने यूपीआई ऐप को खोलें
  • उसके बाद बैंक अकाउंट में जाएं
  • आप अपने लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करें
  • चेंज यूपीआई पिन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने पिन भरने का ऑप्शन आएगा
  • Enter pin मे आप अपना पुराना वाला यूपीआई पिन डालें
  • SET UPI PIN में नया यूपीआई पिन बनाए और नीचे दिए गए टिक वाले ऑप्शन को क्लिक करें
  • Confirm Upi Pin मैं नया वाला पिन दोबारा डालें और सही के चिन्ह पर क्लिक करें
  • अब क्लिक करते हैं यदि आपने अपना डिटेल सही डाला होगा तो आपका यूपीआई पिन चेंज हो जाएगा

UPI Pin reset कैसे करें

  • अपने UPI App को open करें
  • बैंक अकाउंट में जाएं
  • लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करें
  • Reset UPI Pin पर click करे
  • अब आपसे आपका अकाउंट का ATM Debit Card का डिटेल्स पूछा जाएगा
  • Debit card का last 6 digit डालें
  • अब आप कार्ड की एक्सपायरी डेट डाले और प्रोसीड पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसको टीपी को डालें
  • Set UPI Pin में नया यूपीआई पिन बनाएं और टिक के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Confirm Upi Pin मे नया वाला पिन दोबारा डालें और सही के आइकन पर क्लिक करें
  • अब क्लिक करते हैं यदि आपका detail सही होगा तो आपका यूपीआई पिन चेंज हो जाएगा
UPI pin kya hota hai

UPI pin kya hota hai से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

1. UPI पिन सेटिंग क्यों नहीं हो रही है?

Ans. UPI Pin set करने के लिए सबसे पहले आपको अपने debit card के लास्ट 6 digit और expiry date की जरूरत पड़ता है। अगर आप समय पर OTP प्राप्त करने में सक्षम नहीं है, तो कृपया ‘Reset OTP’ पर क्लिक करें।

2. क्या हम बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन बना सकते हैं?

Ans. बिना Debit card के हम UPI का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? UPI से payment के लिए शासी निकाय, NCPI ने एक बहुत ही सरल प्रक्रिया शुरू की है जो सभी व्यक्ती को अपने AADHAR number और UPI I’d को Add करके अपना UPI Pin set करने की इजाजत देती है।

3. UPI Pin कितने अंक का होता है?

Ans. UPI Pin 4 या 6 अंक का होता है। कुछ बैंक मे यह 4 अंक का तो कुछ बैंक में 6 अंक का होता है।

4. क्या बिना Debit card का UPI Pin बना सकते हैं?

Ans. UPI Pin डेबिट card पर ही काम करता है इसलिए बिना Debit card के UPI Pin नहीं बना सकते हैं।

5. क्या बिना UPI Pin का payment कर सकते हैं?

Ans. हाँ बिलकुल, बिना UPI Pin का payment किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको जिस Bank का account है उसी का UPI Pin इस्तेमाल करना होगा।

Conclusion :- UPI pin kya hota hai

दोस्तों, आज इस लेख में हमने UPI pin kya hota hai? 2023 में यूपीआई पिन कैसे बनाए, step by step UPI Pin Change करना और UPI Pin reset कैसे करें इसकी पूरी जानकारी दी है।
यदि इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और इस लेख में आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढे :-

Leave a Comment