सिर्फ 2 मिनट में Delete Number Kaise Nikale

नमस्ते दोस्तों techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम Delete Number Kaise Nikale, phone se delete number kaise nikale ( फ़ोन से डिलीट नंबर कैसे निकाले) या delete huye Contact ko recover kaise kare के बारे में detail मे जानेंगे।

दोस्तों बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि किसी कारण की वजह से फोन से Contacts Number Delete हो जाता है और उसे तुरंत रिकवर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

इस situation में यदि आप अपने contact को अपने Gmail पर सेव करके रखते हैं तो आप अपने फोन में deleted number को सिर्फ 2 मिनट में recover कर सकते हैं।

Join Us on Telegram

आप में से बहुत लोग गूगल पर सर्च किए है delete number kaise nikale, Delete contact number वापस कैसे लाए, contact number backup, Delete हुए नंबर कैसे निकाले, How to Recover Delete Contacts in Hindi, Delete Number वापस लाने वाला App आदि।

लेकिन हो सकता है आपको अपने सवालों का सही जवाब नहीं मिला हो।

इस लेख के द्वारा हम आपको Delete contact को recover करने का सबसे अच्छा तरीका के बाद में बताएंगे जिसकी सहायता से आसानी से आप अपने नंबर को रिकवर कर सकें।

Phone se Delete Number Kaise Nikale

क्या आपका भी फोन से नंबर डिलीट हो गया है तो घबराए नहीं क्योंकि आप अपने डिलीट हो चुके नंबर को चुटकियों में प्राप्त कर सकते हैं।

यहाँ पर मैं आपको डिलीट नंबर रिकवर करने के दो अलग अलग तरीका के बारे में बताने वाला हूं जिनकी सहायता से बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन से डिलीट नंबर को वापस ला सकते है।

  • Gmail के द्वारा Phone से Delete Number Kaise Nikale
  • Recovery Software के द्वारा Delete Number Kaise Nikale

1. Gmail के द्वारा Phone se Delete Number Kaise Nikale

जब भी हम कोई Contact Number save करते है तो वह हमारे Gmail Id पर सेव होता है ताकि phone se number delete होने पर उसे recover किया जा सकें।

लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता है कि डिलीट नंबर को वापस कैसे लाएं यदि आपको भी नंबर रिकवर करने का तरीका नहीं पता है तो नीचे बताए गए स्थित को फॉलो कीजिए।

Step1. सबसे पहले आप अपने फोन में उस Gmail Account को Login करें  जिस account पर आपके सारे Contacts save है।

Step2. अब अपने फोन में Google खोले और Google Contacts लिखकर search करें।

Step3. अब आप  contacts.google.com वेबसाइट पर जाए।

Step4. यहाँ पर आपको अपना Gmail Account पर Save Contacts दिखाई देगा। अब delete Number वापस लाने के लिए अपनी Profile के पास Settings के  पर click करें।

Step5. अब यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे से आपको Undo Changes पर क्लिक करना है।

Step6. Undo Changes पर क्लिक करते ही आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जैसे आप Last 10 minutes पहले का Changes करना चाहते है या 1 hours का, 1 day का या 1 weak का।

यदि आप चाहे तो Custom पर क्लिक करके अपने अनुसार Time का चुनाव कर सकते है। मतलब की यदि आपके number को delete हुए 2 या 3 days हुआ है तो आप 1 Week वाले option को select करके Undo या बदलाव के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

Step7. अब एक सप्ताह के अंदर जो भी Contact Delete हुआ है वो सब recover हो जाएगा।

इस प्रोसेस के माध्यम से आसानी से आप अपने डिलीट हो चुके नंबर को वापस ला सकते हैं लेकिन यह तभी संभव है जब आप अपने Contacts को Google में Sync किए हुए हो।

अपने Contacts का Backup कैसे ले

यदि आप नहीं जानते है कि Gmail Id पर Contact Backup kaise le , Gmail Id पर Contact Backup save कैसे करें, तो नीचे बताए गए तरीका से अपने Gmail Id पर Contact backup लें सकते हैं।

Gmail अकाउंट पर Contacts का बैकअप बनाने के लिए आपको अपने फोन में वही Gmail account  को Login करना है जिस account पर आप backup लेना चाहते है।

अब आप जब भी कोई New number save करेंगे तो वह automatic ही आपके उस Gmail account पर save हो जायेगा और उसे delete होने पर भी आप चुटकियों में recover कर सकते है।

2. Recovery Software के द्वारा number kaise nikale

कई बार देखा होगा कि हमारे Contacts हमारे Gmail account की बजाय हमारे sim card या phone में Save हो जाता है और यदि किसी कारणवश यह Contacts Delete हो जाता है तो इसे Gmail account से रिकवर नहीं किया जा सकता है।

लेकिन इस तरह के Contacts को recover करने के लिए आप Recovery Software का इस्तेमाल कर सकते है और अपने डाटा को रिकवर कर सकते है।

Lost data को पाने के लिए आप Free और Paid दोनों प्रकार के Recovery सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है।

Top Data Recovery Software for Android

Wondershare Dr. Fone रिकवरी सॉफ्टवेयर
EaseUS MobiSaver For Android
PhoneRescue Android Data Recovery

1. Wondershare Dr. Fone recovery Software

Dr. Fone एक बहुत ज्यादा popular recovery Software है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने फ़ोन का deleted data को recover कर सकते है।

इस software से आप सिर्फ data ही नहीं बल्कि screen lock remove करना, phone को hard reset करना, hanging problem आदि का भी कर सकते है।

इस software की मदद से आप deleted data को recover करने के लिए सबसे पहले आपको अपने laptop या PC में Dr. Fone software को install करना है और उसके बाद आप USB Cable के द्वारा अपने phone को laptop से connect करके आसानी से deleted data को recover कर सकते है।

2. EaseUS MobiSaver For Android

यह भी best recovery Software है जिसके द्वारा Contacts और दूसरे important files को recover कर सकते हैं।

ये software Free और Paid दोनों version में उपलब्ध है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके लिए आपको कोई भी laptop की जरुरत नहीं होता है यानि की आप इसका इस्तेमला direct अपने Android phone में ही कर सकते है।

आप इसका free version को इस्तेमाल करके अपने deleted number को recover करने के लिए Try कर सकते है और यदि आपको और भी premium Use करना है तो आप इसका Paid Version भी लें सकते है।

3. PhoneRescue Android Data Recovery

इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप अपने Contacts के साथ साथ Images, Call History, Messages आदि को भी recover कर सकते है।

इस software की मदद से आप कुछ ही steps में अपना सारा data को आसानी से recover कर सकते है साथ ही यह software Android, iOS और विंडो Mac platform के लिए भी उपलब्ध है।

ये software Free और Paid दोनों version में उपलब्ध है लेकिन इसके free version में सिर्फ आप अपनी files को scan कर सकते है, उसे recover करने के लिए आपको इसका Paid Version लेना पड़ेगा।

जैसे कि यदि आपका कोई भी file delete हो गया है तो आप इसके free version से उस file को scan कर सकते है लेकिन उसे recover नहीं कर सकते हैं उसके लिए आपको paid version लेना पड़ेगा।

Delete Number Kaise Nikale

Jio Phone me Delete Number Kaise Nikale

यदि आप Jio फोन का इस्तेमाल करते हैं और आपके मोबाइल का सारा कांटेक्ट डिलीट हो जाता है तो आप किसी भी तरीका से उसे recover नहीं कर सकते हैं।

इसलिए Jio फोन में पहले से ही बैकअप बनाकर रख ले। यदि आप अपने Jio phone में backup बनाकर रख लेते हैं तो आप अपने कांटेक्ट को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।

FAQs:- Delete Number Kaise Nikale

व्हाट्सएप से डिलीट नंबर कैसे निकाले?

Chat backup की मदद से अपने whatsapp Contact number को वापस ला सकते हैं।

जियो फोन में डिलीट किए हुए नंबर को वापस कैसे लाएं?

यदि आप अपने Jio phone में backup बनाकर रखे हुए हैं तब ही आप Jio फोन का deleted number को वापस ला सकते हैं।

गूगल से फोन नंबर कैसे निकाले?

Google से delete phone number निकालने के लिए Google पर search करे गूगल Contacts और contacts.google.com के वेबसाइट पर जाकर Undo Changes करके आप अपने delete number को प्राप्त कर सकते है।

Conclusion : Delete Number Kaise Nikale

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको आज का यह आर्टिकल phone se delete number kaise nikale पसंद आया होगा।

यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

और यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढे :-

Leave a Comment