100% Working Youtube par Subscriber Kaise Badhaye

नमस्ते दोस्तों techsadhan मे आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम जानेंगे की youtube par subscriber kaise badhaye.

दोस्तों जब हम अपना नया यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते हैं तो हमें 1000 सब्सक्राइबर की जरूरत होती है और हम सभी चाहते हैं कि जल्दी से हमारा 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट हो जाए लेकिन स्टार्टिंग समय में एक नया youtuber के लिए यह काफी चैलेंजिंग होता है।

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं।

Join Us on Telegram

दोस्तों आप मेरा यकीन करें आर्टिकल में बताई गई बातों को यदि आप अच्छे से फॉलो करते हैं तो आपका चैनल जल्दी मोनेटाइज हो जाएगा और आपके 1000 सब्सक्राइबर भी कंप्लीट हो जाएंगे।

इसलिए यह आर्टिकल थोड़ा लंबा हो सकता है लेकिन इस आर्टिकल में बताई गई सारी स्टेट्स आपके यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में काफी मददगार साबित होगा। इसलिए इस आर्टिकल में बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें और प्रत्येक को इंप्लीमेंट करें।Youtube par Subscriber Kaise Badhaye

जैसा कि हम सब जानते हैं इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन यूट्यूब है।

बहुत से लोग यूट्यूब का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट या फिर कुछ नया सीखने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि युटुब क्रिएटर्स यूट्यूब से लाखों रुपए कमाते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब की क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। जिसमें आपको 1 साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा।

और इसे पूरा करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है सब्सक्राइबर्स क्योंकि जब आपके पास Subscribers होंगे तभी तो आपके वीडियो पर views जाएंगे और आपका watch time पूरा होगा।

इसीलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye? (How to Increase YouTube Subscriber ?)

दोस्तों मैंने आपको पहले ही बताया कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब क्राइटेरिया पूरा करना बहुत जरूरी है तभी आप यू-ट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।

इसीलिए मैं आपको कुछ YouTube par Subscriber kaise badhaye free मे के बारे मे ट्रिक्स बताऊंगा जिससे जल्दी से आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ जाएंगे।

  • Quality Content upload करे
  • Eye-Catching Thumbnails लगाए
  • Youtube Shorts जरूर बनाए
  • Attractive Intro बनाए
  • SEO Optimization करें
  • Hashtags का उपयोग जरूर करे
  • एक निश्चित समय पर video upload करें
  • अपने Viewers को Channel Subscriber करने के लिए जरूर कहे
  • अपने Videos को Social Media पर share करें
  • Google Ads के द्वारा YouTube channel को promote करें
  • Giveaways and Contests
  • Playlists Create करें
  • अपने Insights को Analyze करके improve करें

1. Quality Content upload करे

अच्छी क्वालिटी की वीडियो बनाएं ताकि लोगों को पसंद आए और लोग उस वीडियो को देखना पसंद करें जिससे आपका व्हाट्स टाइम बढ़ेगा और आप का वीडियो वायरल होगा।

अपनी ऑडियंस के इंटरेस्ट को समझें और उसके अनुसार वीडियो बनाएं।

हर रोज वीडियो अपलोड करें।

वीडियो के 30 सेकंड में कुछ ऐसा बोले जो लोगों को पूरा वीडियो देखने पर विवश कर दें।

YouTube Par Quality Content Upload करके ही सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।

जैसे कि आशीष चंचलानी जी का वीडियो आप देख सकते हैं। वह हमेशा अपने चैनल पर क्वालिटी कंटेंट अपलोड करते हैं जिससे उनका सब्सक्राइब अभी बहुत ज्यादा है।

जब आप अपने चैनल पर क्वालिटी कंटेंट अपलोड करेंगे तो आपके अच्छे खासे views आएंगे और लोगों को आपका वीडियो पसंद आएगा। जिससे आपका वीडियो वायरल होने लगेगा और YouTube Channel Par Subscribers बढ़ने लगेगा।

2. Eye-Catching Thumbnails लगाए

यदि आप अपने वीडियो पर Eye-Catching Thumbnails लगाते हैं तो इससे आपके views और subscribe पर बहुत effect पड़ता है।

क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जो सिर्फ आप के वीडियो पर थंबनेल देखकर वीडियो देखने आते हैं।

जो लोग सिर्फ Thumbnail देखकर वीडियो देखने आते हैं और यदि उन्हें आपका content पसंद आता है तो वह जरूर आपको सब्सक्राइब करेंगे।

इसीलिए क्वालिटी कंटेंट के साथ-साथ Eye-Catching Thumbnail भी बहुत जरूरी होता है अपने वीडियो को वायरल करने के लिए।

आप युटुब थंबनेल बनाने के लिए Youtube Thumbnail Maker, Canva या फिर कोई और वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Play Store बहुत सारे ऐप मौजूद है जिससे आप अपने यूट्यूब के लिए थंबनेल बना सकते हैं।

3. Youtube Shorts जरूर बनाए (Youtube par Subscriber Kaise Badhaye)

YouTube shorts देखना लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है इसलिए ज्यादातर shorts videos ट्रेंडिंग में आ रही है और खुद youtube इसे प्रमोट कर रहा है।

इसीलिए यदि आपका चैनल ग्रो नहीं हो रहा है और आपके सब्सक्राइब नहीं बज रहे हैं तो आपको शॉट्स वीडियो जरूर बनाना चाहिए।

क्योंकि Youtube Shorts पर बहुत views आता है और views आने से आपके subscriber भी बढ़ जाएंगे।

यदि आपका चैनल नया है तो आपको शॉर्ट्स वीडियो जरूर बनाना चाहिए ताकि आप यूट्यूब पर जल्द से जल्द अपना सब्सक्राइबर बढ़ा सके और Youtube criteria को पूरा कर सके।

4. Attractive Intro बनाए (Youtube par Subscriber Kaise Badhaye)

आप अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो करने के लिए अट्रैक्टिव इंट्रो बनाना चाहिए और अपने वीडियो के स्टार्टिंग के 30 सेकंड में कुछ ऐसा बोलना चाहिए जिससे लोग अट्रैक्ट हो जाए और पूरा वीडियो देखने पर मजबूर हो जाए।

Google play store पर बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना इंट्रो बना सकते हैं।

आप जितने भी बड़े-बड़े Youtuber को देखे होंगे उनका अपना अट्रैक्टिव इंट्रो होता है जिसकी वजह से वीडियो और भी ज्यादा अच्छा और attractive लगने लगता है।

इंट्रो बनाने के बाद आपको उसका एक जगह फिक्स करना है। यानी कि इंट्रो कब दिखाना है जैसे की वीडियो के स्टार्टिंग में या फिर आप वीडियो के बारे में थोड़ा जानकारी देकर इंट्रो को बीच में भी लगा सकते हैं। जिससे आपका वीडियो एक प्रोफेशनल की तरह लगने लगेगा और लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे।

5. SEO Optimization करें (Youtube par Subscriber Kaise Badhaye)

अपने Video का titles, descriptions, और tags को optimize करें। यह बहुत जरूरी होता है अपने वीडियो को rank करवाने के लिए।

Relevant keywords का इस्तेमाल करें ताकि आपका वीडियो easily searchable हो।

दोस्तों आप अपने videos के लिए एक अच्छा सा title और description लिखे। यह बहुत ही जरुरी होता है। आपको title डालते समय keyword research भी करनी चाहिए ताकि आप जिस topic पर वीडियो बना रहे हैं उस topic को लोग किस प्रकार से search करते है।

इंटरनेट पर आपको बहुत सारा free keyword research tool  मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छा टाइटल ढूंढ सकते हैं।

जैसे कि गूगल का एक अपना free keyword research tool है जिसका नाम है free Keyword Google planer आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अपने वीडियो के लिए एक अच्छा टाइटल मिलने के बाद आपको एक अच्छा डिस्क्रिप्शन भी लिखना है।

डिस्क्रिप्शन में आप वही short मे लिखे जो आपने अपने वीडियो में बताया है जिससे आपके daily free youtube subscribers बढ़ेंगे।

6. Hashtags का उपयोग जरूर करे (Youtube par Subscriber Kaise Badhaye)

आप youtube पर बहुत बार देखे होंगे कि जिस video का views और subscriber कम होते हैं वो भी नंबर वन पर rank करते हैं ऐसा कैसे।

ये सब hashtags की वज़ह से होता है और जाहिर सी बात है यदि आपका Video top पर रहता है तो आपका views और subscribers दोनों बढ़ेगा।

तो यदि आप अपना यूट्यूब subscribers बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने वीडियो में ज्यादा hashtags का उपयोग करना चाहिए।

7. एक निश्चित समय पर video upload करें (Youtube par Subscriber Kaise Badhaye)

आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक निश्चित समय का चुनाव करना होगा ताकि आप उसी समय पर video upload कर सकें।

इससे Youtube की नज़र में आपका impression बढ़ेगा। और youtube आपके video को और अधिक स्प्रेड करेगा जिससे आपके views और subscribers बढ़ जाएँगे।

8. अपने Viewers को Channel Subscriber करने के लिए जरूर कहे

अपना video बनाते समय अपनी video के starting या वीडियो के last में video देख रहे user’s को remind करे कि आपके channel को Subscribe करें।

और यदि आपका video होगा है तो वह जरूर आपके चैनल को Subscribe करेंगे। Youtube par Subscriber Kaise Badhaye

9. अपने Videos को Social Media पर share करें (Youtube par Subscriber Kaise Badhaye)

यदि आप एक beginner है तो आप अपनी वीडियो या चैनल को social media platform पर share करे।

आप अपना Videos को Whatsapp, Facebook, Instagram जैसे platform पर share कर सकते हैं। और यदि आप चाहें तो लोगो को अपने chanel subscribe करने के लिए invite भी कर सकते है।

10. Google Ads के द्वारा YouTube channel को promote करें

आप Google Ads के माध्यम से अपना youtube चैनल को जल्दी ग्रो करवा सकते हैं।

लेकिन इसमें आपको पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा यदि आप इस तरीका को अपने चैनल पर इस्तेमाल करते हैं तो आपका चैनल बहुत जल्दी बूस्ट हो जाएगा और आपका सब्सक्राइबर बढ़ जाएगा।

इसके अलावा आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपका वीडियो किस उम्र के ऑडियंस को दिखाया जाएँ, Google Ads के माध्यम से आप एक निर्धारित समय करके Views अपने चैनल पर ला सकते हैं।

दोस्तों यदि आपका YouTube चैनल पर Subscriber नहीं बढ़ रहें हैं तो आप इस तरीका का इस्तेमाल जरूर करें।

लेकिन यदि आप अपने चैनल पर ज्यादा video upload नहीं किए तो Google Ads में पैसे खर्च ना करें सबसे पहले आप अपने चैनल पर वीडियो upload करे उसके बाद इस तरीका को आजमाए।

11. Giveaways and Contests (Youtube par Subscriber Kaise Badhaye)

Subscribers को अट्रैक्ट करने के लिए Giveaways and Contests ऑर्गेनाइज करें।

Exciting prizes ऑफर करें ऑडियंस के लिए इंटरेस्टिंग हो।

12.  Playlists Create करें (Youtube par Subscriber Kaise Badhaye)

अपने वीडियो को relevant playlists मे डालें।

प्लेलिस्ट आपके चैनल को user-friendly बनाता है और viewers को और content explore करने में हेल्प करता है।

13. अपने Insights को Analyze करके improve करें

YouTube Analytics का इस्तेमाल करें ताकि आप अपनी ऑडियंस और परफारमेंस को समझ सके।

Trends aur patterns को analyze करके अपने content को Improve करें।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए

FAQ’s : Youtube par subscriber kaise badhaye

यूट्यूब पर 1 दिन में 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें?

अगर आप daily 3 से 5 youtube shorts एक ही समय पर upload करते है तो एक महीने के अंदर ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाएंगे लेकिन Quality Content के साथ।

यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?

आप अपने यूट्यूब चैनल पर quality content upload करके subscriber बढ़ा सकते हैं।

यूट्यूब चैनल को बढ़ने में कितना समय लगता है?

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है यदि आपका content लोगों को पसंद आता है तो लोग आपको जरूर subscribe करेंगे और आपका youtube चैनल जल्दी बढ़ जाएगा।

Conclusion : Youtube par subscriber kaise badhaye

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए: YouTube पर subscribers बढ़ाना थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है, लेकिन सही तरीका से इंप्लीमेंट करके आप अपने चैनल के ग्रोथ को boost कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में बताई गई सभी टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करके, आप अपने यूट्यूब जर्नी को successful और rewarding  बना सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते हैं। आज का यह आर्टिकल Youtube par subscriber kaise badhaye आपको पसंद आया होगा। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढे :-

3 thoughts on “100% Working Youtube par Subscriber Kaise Badhaye”

Leave a Comment