Work from Home Jobs ₹1लाख रुपए / महीना

ज्यादातर लोग आजकल ऑनलाइन जॉब्स (Work from Home Jobs) के बारे में सर्च करते हैं। इसलिए इसकी डिमांड भी बढती जा रही है और लोग घर बैठकर काम (Work from Home Jobs) करना चाहते हैं।

इसीलिए ज्यादातर लोग आज के समय में इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं  “Work From Home Jobs For Female,  वर्क फ्रॉम होम जॉब्स या ऑनलाइन वर्क कैसे करें। आज हम आपको Work from Home Jobs यानि की ऑनलाइन जॉब्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

जो लोग इन्टरनेट पर सर्च कर रहें हैं कि गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए उनके लिए आज का यह आर्टिकल बहुत काम आ सकती है।

Join Us on Telegram

Work From Home Jobs क्या होता है।
ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स | Online Work from Home Jobs For Freshers

सबसे पहले आपको यह पता करना चाहिए की Online Work from Home Jobs में कैसी और कौनसी jobs होती है और इसकी डिमांड आज के दौर में इतना ज्यादा क्यु हो रही है।

तो मैं आपको बता दूं की जब आप कोई भी जॉब online करते हैं तो आपको घर से बाहर मार्केट में निकलने की जरूरत नहीं होती है। आज ऐसे काम को अपने घर पर बैठकर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

आपको किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। इसे ही work from home jobs या online work from home कहते हैं। ये Freelancer work from Home in Hindi के नाम से भी जाना जाता है।

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स | Types of Online Work from Home Jobs in Hindi in India

आज के इस दौर में इंटरनेट के माध्यम से घर रहकर भी Online Work from Home Jobs के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि ऐसे बहुत से काम है जिसमें सिर्फ कंप्यूटर या लैपटॉप और अच्छी इन्टरनेट कनेक्शन होनी चाहिए फिर आप आसानी से Online Work from Home Jobs कर सकते हैं।

आप इन्हें Work From Home Jobs For Female या महिलाओं के लिए घर से ऑनलाइन काम (वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज) भी कह सकते हैं।

यहां पर आपको online Work From Home Jobs For Female का लिस्ट दिया गया है। इसको फॉलो करके आप भी online job बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Online Work From Home Jobs For Female :-

  1. ऑनलाइन सामान बेचना (Online Product selling)
  2. न्यूज़ पोर्टल चलाना
  3. ऑनलाइन टियुशन (Online Teaching Jobs Work from Home)
  4. ग्राफिक डिजायन (Grafic design)
  5. आर्टिकल लिखना (Content writing)
  6. खाना बनाना सिखाना
  7. ऑनलाइन गेम खेलकर
  8. ऑनलाइन वौइस् ओवर या कमेंट्री करना
  9. फोटो बेचकर
  10. मनी ट्रांसफर – पैसे भेजकर
  11. डाटा एंट्री जॉब्स (Work From Home Data Entry Jobs)

कुछ समय पहले से ही पैसे कमाने का यह तरीक़े चर्चा में है और आज इस तरीका को फॉलो करके लाखों लोग घर बैठकर पैसा कमा रहे हैं।

लेकिन इनमें से भी कुछ ऐसे ऑनलाइन जॉब्स है जो धमाल मचाया हुआ है और इसके बारे में आप पहले से सुनें भी होंगे।  मैंने पहले भी अपनी वेबसाइट पर Online earning से संबंधित बहुत सारे आर्टिकल में जानकारी दी है , और यह हैं टॉप online work from home in India –

Online Work from Home Jobs | ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम

  • YouTube पर video बनाना
  • Facebook पर video बनाना
  • Website बनाना
  • Online typing jobs
  • Mobile Apps बनाना (मोबाइल एप बनाना)

ऐसे और भी बहुत सारे जॉब्स हैं जो आप घर बैठकर आसानी से कर सकते हैं। मैंने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन सामान बेचना | Sell Goods Online work from home jobs | Online Work from Home Jobs Part Time

सबसे पहले हम यह जानते हैं की आप घर बैठे ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं। यदि आप कभी ऑनलाइन सामान मंगवाए होंगे तो आप जानते होंगे कि इंटरनेट के माध्यम से Amazon, Flipkart, jiomart जैसी वेबसाइट से सामान ऑनलाइन घर पर मंगा सकते हैं।

लेकिन आप शायद इस बात को नहीं जानते होंगे कि आप इस सामान को खुद भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसे Affiliate marketing कहा जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आप सिर्फ इस पोर्टल से नहीं बल्कि होलसेल बाजार से ही सामान लेकर बेच सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप मोबाइल ऐप बनाना या वेबसाइट बनाना जानते हैं तो आप लोगों को डोमेन, होस्टिंग भी बेच सकते हैं और इससे भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Godaddy, Bigrock, Hostinger, BlueHost, Hostgator & NameCheap जैसी वेबसाइट अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने वाले को 50% तक एफिलिएट कमीशन देता है।

खाना बनाकर पैसे कैसे कमाए

यदि आप एक महिला है और घर बैठकर वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करना चाहते हैं तो यह काम आपको बहुत पसंद आएगा।

क्योंकि भारत में ज्यादातर महिलाएं घर पर ही रहती है और खाना बनाना उनका हर रोज का ड्यूटी है। लेकिन आजकल की महिलाएं इसे एक रोजगार का जरिया बना ली है।

निशा मधुलिका का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह भी एक महिला है जो लोगों को ऑनलाइन खाना बनाना सिखाती है और महीने का लाखों रुपए कमाती है।

YouTube se paise kaise kamaye

यदि आप चाहे तो इस काम को अपने रोजगार का जरिया बना सकती है और अपने परिवार को अच्छे से चला सकते हैं।

नीचे मैं आपको खाना बनाने से संबंधित बहुत सारे रोजगार के बारे में बताऊंगी

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज work from home jobs

  • यूट्यूब पर खाना बनाना सिखाना
  • खाने से संबंधित ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना
  • स्मॉल होटल खोलकर पैसे कमाना
  • टिफिन बॉक्स का बिज़नेस खोलना
  • फूड पैकिंग बिजनेस करना
  • ऑनलाइन खाना बनाकर बेचना
  • खाने से संबंधित सामान बेचना

अभी और भी बहुत बिजनेस है जो लेडीस घर बैठकर आसानी से कर सकती है। थाने से संबंधित कोई भी बिजनेस बहुत ही कम पैसे में शुरू किया जा सकता है।

जैसे कि यदि आप चाहे तो खाना बनाना सिखा कर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बस एक मोबाइल फोन और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।

इसके बाद आप अपना एक यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज बनाकर उस पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

यदि आप चाहे तो यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हैं कि खाना बनाने से कितने सारे वीडियो हैं और इस पर views भी लाखों में होते हैं।

आप भी यह सब करके बहुत ही कम पैसे में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

जिन लोगों को कंप्यूटर का कम नॉलेज है या डाटा एंट्री जॉब के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि डाटा एंट्री जॉब में कंप्यूटर में आंकड़ा लिखना होता है।

मैं आपको बता दूं कि यदि आप मेडिकल शॉप में डाटा एंट्री का जॉब करते हैं तो आपको वहां पर दवाइयों की लिस्ट लिखना होता है कि, कितनी दवाइयां बची है, कौन सी दवाइयां स्टॉक में नहीं है इसकी जानकारी कंप्यूटर में आपको फीड करना होता है।

आप डाटा एंट्री जॉब को ऑनलाइन भी कर सकते हैं। डाटा एंट्री जॉब में कंपनी आपको कुछ files, image, या Pdf के रूप में देती है। जिसे आपको Microsoft word या excel में बदलना होता है।

यह data entry jobs online work from home jobs for female या student के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। क्योंकि इस ऑनलाइन जॉब को आप अपने खाली समय में या पार्ट टाइम जॉब के रूप में कर सकते हैं।

आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारत में भी (work from home jobs in India) provide करवाते हैं। जैसे कि फ्रीलांसर, FIVERR

Online work from home jobs in Hindi without Experience

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने जितने भी online work from home jobs के बारे में बताया है यह जॉब्स उनके लिए भी है जिनके पास कोई एक्सपीरियंस नहीं है।

यदि आप अभी पढ़ाई कर रहे हैं तो भी इन जॉब को आसानी से आप घर बैठे कर सकते हैं।

इससे आपको जॉब ढूंढने में भी आसानी होगा। जैसे कि यदि अभी आप डाटा एंट्री का काम करते हैं तो आपको डाटा एंट्री का अनुभव हो जाएगा।

और जब आप किसी ऑफिस में टाइपिंग जॉब के लिए जाएंगे तो यह अनुभव आपको वहां पर काम आएगा और आसानी से जॉब भी लग सकता है।

ऑनलाइन पैसे कमाने वाली गेम (Online paise kamane wale Game)

आज के समय में online work from home jobs मैं पैसे कमाने वाले गेम भी शामिल है।

क्योंकि मार्केट में बहुत सारे ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम्स है जो कि रियल कैश कमाने का मौका देते हैं। जैसे कि –

  • My11Circle
  • Dream11
  • MPL
  • Paytm आदि

सबसे अच्छी बात यह है कि इन गेम्स को खेलने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। इन गेम्स को आप आसानी से अपने फोन से ही खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Online Work from Home Jobs । Part Time Jobs in Hindi | Work From Home Jobs for Female

ऐसे बहुत से लोग हैं जो गूगल पर सर्च करते हैं “गूगल मुझे ऑनलाइन जॉब चाहिए” या Google Work from Home Jobs in Hindi.

तो इनके लिए भी बहुत सारे ऑप्शन है।

तुम आज के समय में हिंदी भाषा में भी बहुत सारे जोक्स है जोकि ऑनलाइन work-from-home में आते हैं जैसे कि –

  • हिंदी में वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना
  • हिंदी भाषा में अपना ब्लॉग बनाना
  • हिंदी में वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाना
  • डिजिटल मार्केटिंग करना
  • इबुक सेलिंग करना आदि

इंटरनेट आने की वजह से Online work from home jobs का क्रेज बहुत बढ़ गया है। आज के युवा पीढ़ी ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब के दीवाने होते जा रहे हैं।

क्योंकि ऑनलाइन जॉब्स में किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है और ना ही बॉस की डांट सुननी पड़ती है।

ऑनलाइन जॉब में आराम से घर में बैठकर मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं वह भी अपनी भाषा हिंदी में।

आज के समय में हिंदी कंटेंट देखने और पढ़ने वालों की संख्या करोड़ों में है।

Work from home jobs से संबंधित FAQ’S

वर्क फ्रॉम होम के लिए कौन सा बेस्ट है?

वर्क फ्रॉम होम के लिए ऑनलाइन सामान बेचना, न्यूज़ पोर्टल चलाना, ऑनलाइन टीचिंग, ग्राफिक डिजायन, दूसरों के लिए लेख लिखना, खाना बनाना सिखाना,ऑनलाइन गेम खेलना , ऑनलाइन वौइस् ओवर या कमेंट्री करना ये सब बेस्ट है।

वर्क फ्रॉम होम करने के लिए क्या करना पड़ता है?

वर्क फ्रॉम होम करने के लिए एक अच्छा कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाईल फोन और अच्छी इंटरनेट होनी चाहिए।

Conclusion : Online work from home jobs

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स (Online work from home jobs) पसंद आया होगा।

मैंने आपको यह भी बताया है कि ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स महिलाओं के द्वारा कैसे किए जा सकते हैं।

यदि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

और यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढे :-


Leave a Comment