Instagram par reels viral kaise kare 2023

नमस्ते दोस्तो techsadhan मे आपका स्वागत है। आज के समय में ज्यादातर लोग Instagram पर reels देखना पसंद करते है। Instagram reels आजकल social media platform पर बहुत popular हो रहे हैं।

इसमें आप कुछ सेकंड के शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन कर सकते हैं और साथ ही followers भी बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप Instagram reels को viral कर सकते हैं।

बहुत से लोग Instagram पर reels video बनाकर थक गए लेकिन, उनकी कोई भी video viral नहीं हुई।

Join Us on Telegram

आज हम लेख में आपको Instagram par reels Viral Kaise Kare के बारे में कुछ ट्रिक्स और टिप्स बताएंगे।

इसलिए इस आर्टिक्ल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको भी Instagram par reels Viral Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी मिल जाये।

जो तरीका आज मैं आपको बताने वाला हूं इसका इस्तेमाल करके आप अपनी Instagram reels को जल्द ही viral कर सकते हैं। 

ऐसा करने से आपके अच्छे views आएंगे और साथ ही आपका Followers भी बढ़ जाएगा।

Instagram par reels viral kaise kare

नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपना Instagram reels को viral कर सकते हैं।

  • Catchy और Trendy topic पर reels बनाए
  • Reels को Short & Sweet बनाए
  • High-Quality वीडियो एंड ऑडियो का इस्तेमाल करें
  • Hashtags और Descriptions का उपयोग जरूर करें
  • Regularly पोस्ट अपलोड करें
  • Other Social Media Platforms पर promote करें
  • Instagram Profile को Professional Account में बदले
  • Reels Video में Text Add करें

1. Catchy और Trendy topic पर reels बनाए

Instagram Reels को viral करने के लिए सबसे पहला टीप यही है कि आप catchy और trendy टॉपिक पर reels बनाये। Trending challenges और popular songs का इस्तेमाल करके अपने Reels ko attractive तरीके से बनाए। इससे आपके audience को आपका reels ज्यादा पसंद आएगा और इससे आपके Reels को share करने का मौका भी मिलेगा।

2. Reels को Short & Sweet बनाए (Instagram par reel viral kaise kare)

Reels का time limit सिर्फ़ 30 seconds है, इसलिए short और impactful वीडियो बनाएं। अपने मैसेज को clear तरीके से पेश करें ताकि लोग जल्दी से समझ सकें और आपके Reels को share कर सकें।

3. High-Quality वीडियो एंड ऑडियो का इस्तेमाल करें

अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाए , जिससे आपके Reels visually appealing लगें। अपने स्मार्टफोन के अच्छे cameras या फिर  एक tripod का इस्तेमाल करे वीडियो को stable रखने के लिए।

यदि आपके पास सिर्फ फ़ोन हैं, और आप अपने फोन के माध्यम से High Quality Reels  बनाते हैं, तो आपको अपने Reels को Video Editing Apps के माध्यम से Edit जरूर कर दें , ताकि आप आपके Reels Video को Professional और Cinematic Look दे सके।

4. Hashtags और Descriptions का उपयोग जरूर करें

आप अपने Reels में  hashtag का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि hashtag आपके reels को targeted audience तक पहुंचाने में सहायता करता है।

Trading hashtags का पता लगाए और उसे अपने Reels के description में add करें। Hashtags आपके content को discoverable बनाता है और आपके Reels वीडियो को relevant audience तक पहुचाने में मदद करता है।

5. Regularly पोस्ट अपलोड करें (Instagram par reel viral kaise kare)

Instagram par reel viral kaise kare : Instagram पर बहुत से ऐसे Creator हैं जो Reels अपलोड करते हैं और यदि उनके Reels Video पर Views नहीं आते हैं तो वो Reels Video अपलोड करना छोड़ देते हैं, और यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती हैं, क्योंकि जब आप Views नहीं आने के वज़ह से Reels Video को अपलोड करना छोड़ देते हैं ,

तो इससे आपके Instagram Profile पर बहुत ही बुरा असर पड़ता पड़ता हैं, जिसके बाद आपके Reels पर दुबारा पहले की तरह भी views नहीं आते हैं।

इसलिए यदि आप अपना Reels Video Viral करना चाहते हैं, तो थोड़ा धीरज रखे और अपने काम पर focus करें, सही समय आने पर आपका Reels Instagram पर जरुर viral होगा।

6. Other Social Media Platforms पर promote करें

अपने Reels को दूसरे social media platforms पर भी शेयर करें।

जैसे की –

  • Facebook
  • Twitter
  • YouTube

जैसे platforms पर अपने Reels का link पोस्ट करें , जिससे आपके content की reach और visibility बढ़ेगी।

Instagram par reel viral kaise kare : दोस्तों, आपने जरूर देखा होगा की आज के समय में ज्यादातर लोग Facebook पर भी Reels Video देखना पसंद करते हैं, यानी कि अब आप Instagram का Reels Video Facebook पर भी देख सकते हैं, जो लोग नहीं जानते हैं कि आखिर Instagram का Content Facebook पर क्यों Show हो रहा हैं ‘ तो मैं आपको बता दु की Facebook और Instagram इन दोनों Company के मालिक एक ही हैं – mark zuckerberg, इसलिए आपको Instagram Reels Facebook पर देखने को मिल जाता है।

और इस फीचर्स का नाम हैं Recommend On Facebook इससे Company और Reels Creator को भी बहुत फायदा मिलता है। क्योंकि अब Facebook पर मौजूद लोग भी अपने Creator के Reels Video को देख पाएंगे, और इससे आपका Reels Video बहुत तेज़ी से viral हो जायेगा।

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आप अपने Instagram Setting में जाकर  Recommend On Facebook के option को Enable करें।

7. Instagram Profile को Professional Account में बदले

यदि आप चाहते हैं कि आपका Instagram Reel Video जल्दी से वायरल हो जाये तो इसके लिए आपको अपने अकाउंट को Professional Account में बदलना बहुत जरुरी हैं।

Instagram में By Default आपका account एक Personal अकाउंट रहता हैं, जिसे यदि आप Professional Account में बदलते है तो आपके Account को Instagram एक Creator की तरह लेने लगता है, जिससे आपका reels video viral होने लगता हैं।

लेकिन यदि आप अपने Account को Personal Account रखते है तो Instagram आपको एक Creator नहीं समझता है और इसलिए वह आपका reel video को viral नहीं करता हैं।

इसके अलावा यदि आप अपने Instagram अकाउंट को Professional अकाउंट में बदलते है तभी आपको Instagram Reel Bonus भी मिलेगा, जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।

8. Reels Video में Text Add करें (Instagram par reel viral kaise kare)

Instagram par reel viral kaise kare : आप अपना Instagram Reels को viral करने के लिए उसमे Text और Caption को Add जरूर करे, आप ऐसे बहुत सारा Reels देखे होंगे जिसमे Wait For End या लास्ट में मजा आएगा जैसे Attractive Text Reels मे लिखा होता है।

इससे लोगो के दिमाग में एक Positive impact पड़ता हैं, और यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि लास्ट मे कुछ ख़ास होगा, और लोग उस reels video को अंत तक देख लेते हैं।

इससे Reels Video को Watch Time बढ़ जाता हैं जिसकी वजह से Instagram के Algorithm आपके वीडियो को नए नए Users को recommended करता हैं, और इसी तरह आपका Reels Video Viral हो जाता हैं।

Instagram par reel viral kaise kare

FAQ’s : Instagram par reel viral kaise kare

Reels वायरल कैसे करें?

Reels वायरल करने के लिए आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपना reels विडिओ बनाए।

इंस्टाग्राम की रील वायरल कैसे करें?

Instagram reel viral करने के लिए आप ये तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं अपने Instagram Profile को Professional Account में बदले
High Quality Reels बनाये
Trending Topic पर Reels बनाये
Reel size का ध्यान रखे
Reels Video में Text जरूर Add करें

Conclusion : Instagram par reel viral kaise kare

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल Instagram par reels viral kaise kare पसंद आया होगा।

Instagram Reels को viral करना कोई ज्यादा मुश्किल तो नहीं है लेकिन viral करने के लिए आपको Catchy content, trending topics का use, high-quality video, hashtags, collaborations और regular posting आपके reels को viral बनाने में मदद करता है।

इस बात का बेहद ध्यान रहें की originality और consistency आपके success के लिए जरूरी है।

यदि इस आर्टिकल instagram par reel viral kaise kare से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए। और यदि इस आर्टिकल से आपको कुछ भी नया सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

क्या आप जानते हैं ?

Leave a Comment